Lok Sabha Election 2024 Live: आज हाथरस, बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर में होंगे सीएम योगी, प्रबुद्ध सम्मेलनों को देंगे अपना संबोधन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2183288

Lok Sabha Election 2024 Live: आज हाथरस, बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर में होंगे सीएम योगी, प्रबुद्ध सम्मेलनों को देंगे अपना संबोधन

Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे और इसके लिए सबसे पहले हाथरस में आगरा रोड के अग्रवाल सेवा सदन में जाएंगे जहां परप्रबुद्ध सम्मेलन का  आयोजन किया जाएगा.

UP LIVE News
LIVE Blog

UP Lok Sabha Elections 1st April 2024 Live: लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार, 1 अप्रैल को हाथरस, बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर में होंगे. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को भी सीएम योगी संबोधित करेंगे. बसपा ने कौशांबी से शुभनारायण गौतम को उम्मीदवार बनाया है. रिटायर्ड डीएसपी शुभनारायण गौतम बीएसपी कैडर से जुड़े रहें हैं, मूलतः देवरिया निवासी शुभनारायन गौतम प्रयागराज में रहते हैं. वहीं, रालोद नेता शाहिद सिद्दीकी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. पीएम मोदी की उत्तराखंड के रुद्रपुर में 2 अप्रैल को रैली होगी. 

01 April 2024
19:50 PM

यूपी में हार को जीत में बदलने के लिए पीएम मोदी पर भरोसा
यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैली करेंगे. खासकर प्रधानमंत्री 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई उन कमजोर सीटों पर फोकस करेंगे, ताकि मिशन 80 को हासिल किया जा सके. पीएम मोदी ने 31 मार्च को मेरठ से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को सहारनपुर और गाजीयाबाद में चुनावी रैली करेंगे. गाजियाबाद में पीएम मोदी 6 अप्रैल को शाम 6 बजे रोड शो करेंगे. 9 अप्रैल को पीएम मोदी की पीलीभीत में चुनावी रैली होगी, जहां वरुण गांधी को हटाकर भाजपा ने यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है. 16 अप्रैल को मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पीएम मोदी चुनाव प्रचार कर सकते हैं. यूपी में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है

19:49 PM

यूपी में चुनाव आयोग के निर्देश के बाद डीजीपी ने जारी किए निर्देश
Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार पहले ही सभी पुलिस अफसरों को आदर्श चुनाव आचार संहिता सख्ती से लागू कराने के निर्देश दे चुके हैं. सोमवार 1 अप्रैल 2024 को चुनाव आयोग के निर्देश के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव ख़त्म होने के बाद एक माह में ख़त्म करनी होगी सभी  मुकदमो की विवेचना. उन्होंने आगे बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दर्ज मुकदमे का जल्द होगा निस्तारण किया जाएगा. इन सभी मामलों को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी किए हैं. 

15:28 PM

नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा, "मैं अपने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के नेतृत्व का आभारी हूं कि उन्होंने फिर से मुझे नैनिताल, उधमसिंहनगर की जनता की सेवा करने का मौका दिया.

 

14:31 PM

Lok Sabha Election 2024: भजापा ने चंदौली लोकसभा सीट से मंत्री डॉ महेंद्र कुमार पांडे को तीसरी बार  बनाया प्रत्याशी 
 
Lok Sabha Election 2024:
चंदौली लोकसभा सीट में चंदौली जिले की तीन विधानसभा मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा और वाराणसी जनपद की दो विधानसभा शिवपुर अजगरा शामिल है, बीजेपी में वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र कुमार पांडे को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. जबकि बसपा ने सत्येंद्र कुमार मौर्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया.

13:56 PM

Lok Sabha Election 2024 :  प्रत्येक प्रत्याशी को निर्वाचन का परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर देना होगा निर्वाचन व्ययों का लेखा-जोखा 

Lok Sabha Election 2024:  लखनऊ निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को निर्वाचन का परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर अपने निर्वाचन व्ययों का लेखा-जोखा देना होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी के पास प्रत्याशी को अपने निर्वाचन व्ययों के संबंध में लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होगी. प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन में निर्धारित सीमा से अधिक व्यय किया जाना भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में होगा.

13:18 PM

Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचें बुलंदशहर 

Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुलंदशहर पहुंचें है. सीएम योगी आदित्यनाथ नुमाईश ग्राउंड स्थित निकुंज हॉल में प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे. वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, रिटायर्ड फोजी,सीए,बीजेपी कार्यकर्ता समेत व्यापारी प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए है. 

12:49 PM
Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह का बयान
 
Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह का बयान सामने आया है. केजरीवाल की किताबों की मांग को जयवीर सिंह ने ढोंग बताया, जयवीर सिंह के अनुसार तथ्यों के आधार पर जो भी दोषी होगा ईडी कार्रवाई करेगी  
12:49 PM
Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह का बयान
 
Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह का बयान सामने आया है. केजरीवाल की किताबों की मांग को जयवीर सिंह ने ढोंग बताया, जयवीर सिंह के अनुसार तथ्यों के आधार पर जो भी दोषी होगा ईडी कार्रवाई करेगी  
12:44 PM
Lok Sabha Election 2024:  पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह कल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे
 
Lok Sabha Election 2024: प्रयागराज यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी ख़बर, पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह कल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे, उज्ज्वल रमण सिंह सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होंगे.  लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 12 बजे सदस्यता ग्रहण करेंगे. उज्जवल रमण, सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे हैं. उज्ज्वल रमण, कांग्रेस पार्टी के टिकट पर इलाहाबाद संसदीय सीट पर चुनाव लडेंगे. 
11:58 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: सूत्र बीजेपी के घोषणापत्र की 2 बड़ी थीम होंगी. किसानों, नारी शक्ति, आंतरिक और बाह्य सुरक्षा, वंचित समाज, गरीबों के विकास की बात होगी इसमें। 25 करोड़ गरीब बाहर हुए गरीबी रेखा से, उसका जिक्र होगा इसमें। कोरोना काल मे लोगों को बचाने का जिक्र होगा इसमें.

11:56 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: सूत्र बीजेपी के घोषणापत्र की 2 बड़ी थीम होंगी. किसानों, नारी शक्ति, आंतरिक और बाह्य सुरक्षा, वंचित समाज, गरीबों के विकास की बात होगी इसमें। 25 करोड़ गरीब बाहर हुए गरीबी रेखा से, उसका जिक्र होगा इसमें। कोरोना काल मे लोगों को बचाने का जिक्र होगा इसमें.

11:43 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: सूत्र बीजेपी के घोषणापत्र की 2 बड़ी थीम होंगी. 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का रोड मैप दिया जाएगा बीजेपी द्वारा। तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने का रोडमैप गैर कानूनी जब्त सम्पत्तियों को उसके उचित हकदारों तक पहुचाने का वायदा होगा इसमें। 

11:28 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: सूत्र बीजेपी के घोषणापत्र की 2 बड़ी थीम होंगी घोषणा पत्र में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खात्मे को बड़ी उपलब्धियों के तौर पर उल्लेखित करेगी बीजेपी। 3 तलाक का खात्मा उत्तराखंड में यूसीसी लागू करना भी रहेगा इसमें। 

11:23 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: सूत्र बीजेपी के घोषणापत्र की 2 बड़ी थीम होंगी मोदी की गारंटी और विकसित भारत 2047 संकल्प इसी पर आधारित होगा बीजेपी का घोषणापत्र जो कहा वो किया और जो कहेंगे वो करके दिखाएंगे पिछले 10 साल में पूरे किए गए वायदों का जिक्र होगा.

11:14 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस पर यूपी के सहारनपुर में जनसभा करेंगे 9 अप्रैल को पीलीभीत में जनसभा करेंगे यूपी के मुरादाबाद में ही 16 अप्रैल को भी जन सभा करेंगे पीएम मोदी.

11:07 AM

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी 2 अप्रैल को उत्तराखंड के रुद्रपुर और राजस्थान के कोटपूतली में रैली को संबोधित करेंगे।

10:55 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates:बीजेपी का मिशन 2024 प्रधानमंत्री का चुनाव प्रचार उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल में करेंगे रैलियां 2 अप्रैल मंगलवार को उत्तराखंड के रूद्रपुर में जनसभा दोपहर 12 बजे करेंगे रूद्रपुर में जनसभा इसके बाद राजस्थान जाएंगे पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे राजस्थान के कोटपुतली में जनसभा करेंगे.

10:53 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगी बीजेपी। अबकी बार चार सौ पार के नारे के साथ देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी बीजेपी। स्थापना दिवस के मौके पर देशभर में लाभार्थी संपर्क, पदयात्रा, बाइक रैली, वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समेत आयोजित किए जाएंगे कई तरह के कार्यक्रम। 6 अप्रैल को होता है बीजेपी का स्थापना दिवस।

10:46 AM

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: गाजीपुर: पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्तार के परिजनों से मिलेंगे आज मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलेंगे धर्मेंद्र यादव परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे धर्मेंद्र आज दोपहर 1 बजे मुख्तार अंसारी के घर पहुंचेंगे धर्मेंद्र.

09:48 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: अपना दल कमेरा की बड़ी बैठक आज
यूपी के तीसरे गठबंधन के बाद पीडीए बनाम पीडीएम की लड़ाई. अपना दल कमेरा की बड़ी बैठक आज. पल्लवी पटेल के गठबंधन ने दिया पीडीएम का नाम.आज सीट शेयरिंग को लेकर होगी बैठक.आज सीट फॉर्मूला भी तय हो सकता है. 

08:17 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: शाहिद सिद्दीकी ने रालोद से दिया इस्तीफा
शाहिद सिद्दीकी ने रालोद की सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.  उन्होंन कहा, कल मैंने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पोस्ट से अपना तियागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत सिंह जी को भेज दिया है. आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढाँचा ख़तरे मैं है ख़ामोश रहना पाप है. मैं जयंत जी का आभारी हूं पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूं. भारत की एकता , अखंडता विकास और भाईचारा सर्वप्रिए है. इसे बचाना हर नागरिक की ज़िम्मेवारी और धरम है.

08:13 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: आज बुलंदशहर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुलंदशहर पहुँचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. दोपहर 1:40 बजे बुलंदशहर हेलीकॉप्टर से पहुँचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. नुमाईश ग्राउंड स्थित निकुंज हॉल में प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए समेत व्यापारी होंगे प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल. 

 

07:36 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दर्ज मुकदमों की विवेचना एक महीने के भीतर पूरी करनी होगी उसके बाद अभियोजन की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी ताकि मुकदमों का जल्द निर्धारण करके दोषियों को सजा दिलाई जा सके डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

07:15 AM

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयरियों में बीजेपी जुट गई है. पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं. 

06:59 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा और डी. के. शिवकुमार और दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट जैसे नेताओं को शामिल किया है.

06:48 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: श्रावस्ती में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सतर्क हुई पुलिस. पुलिस ने चलाया ऑपरेशन धड़पकड़. पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर 35 वारंटी किये गिरफ्तार। अलग अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने की गिरफ्तारी.

06:45 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: आज बुलंदशहर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. दोपहर 1 बजे बुलंदशहर हेलीकॉप्टर से प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुलंदशहर पहुंचेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रबुद्ध सम्मेलन में सीएम योगी नुमाईश स्थित निकुंज हॉल में प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे. प्रबुद्ध सम्मेलन वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए समेत व्यापारी शामिल होंगे.

06:37 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: PM मोदी 6 अप्रैल को सहारनपुर में चुनावी रैली करेंगे. 6 अप्रैल की शाम को ही पीएम मोदी गाज़ियाबाद में रोड शो भी करेंगे. 9 अप्रैल को पीएम मोदी की पीलीभीत में चुनावी रैली होगी 16 अप्रैल को मुरादाबाद में पीएम मोदी चुनाव प्रचार कर सकते हैं. यूपी में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है.

06:21 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: कौशांबी शुभनारायण गौतम को बीएसपी ने कौशांबी से बनाया प्रत्याशी, रिटायर्ड डीएसपी शुभनारायण गौतम बीएसपी कैडर से जुड़े रहें हैं, मूलतः देवरिया निवासी शुभनारायन गौतम प्रयागराज में रहते हैं, डीएसपी से रिटायरमेंट के बाद वह बीएसपी से जुड़कर संगठन के लिए कार्य कर रहे थे, अब बीएसपी सुप्रीमों के निर्देश पर उन्हे कौशांबी सुरक्षित लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

05:58 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: कौशांबी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने शुभम नारायण गौतम को प्रत्याशी बनाया है। प्रयागराज के गोविंदपुर के रहने वाले है शुभम नारायण गौतम छात्र संघ का अध्यक्ष भी रहे प्रयागराज 1978 89 थे अध्यक्ष पत्नी भी पूर्व में बीडीसी रही है. MA तक पढ़ाई की है हमने.

05:58 AM

Lok Sabha elections 2024 LIVE updates: सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में आगे बढ़ते हुए आज यानी सोमवार, 1 अप्रैल को  प्रबुद्ध सम्मेलनों में शामिल होने के लिए हाथरस, बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर में होंगे. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को सीएम योगी संबोधित भी करेंगे.

Trending news