Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे और इसके लिए सबसे पहले हाथरस में आगरा रोड के अग्रवाल सेवा सदन में जाएंगे जहां परप्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
Trending Photos
UP Lok Sabha Elections 1st April 2024 Live: लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार, 1 अप्रैल को हाथरस, बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर में होंगे. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को भी सीएम योगी संबोधित करेंगे. बसपा ने कौशांबी से शुभनारायण गौतम को उम्मीदवार बनाया है. रिटायर्ड डीएसपी शुभनारायण गौतम बीएसपी कैडर से जुड़े रहें हैं, मूलतः देवरिया निवासी शुभनारायन गौतम प्रयागराज में रहते हैं. वहीं, रालोद नेता शाहिद सिद्दीकी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. पीएम मोदी की उत्तराखंड के रुद्रपुर में 2 अप्रैल को रैली होगी.