Lok Sabha Election 2024 highlights: गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो शुरू हो गया है. पीएम मोदी के रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. इससे पहले अमरोहा पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में गुंडे माफिया जेल जाने से भी डर रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. मुख्तार अंसारी पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया में से एक था.
Trending Photos
Uttar Pradesh Live News 6 April 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अप्रैल को सहारनपुर की धरती से वेस्ट यूपी के मतदाताओं को साधेंगे. पीएम मोदी सहारनपुर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगें. मेरठ के बाद, वेस्ट यूपी में पीएम मोदी के ये दूसरी बड़ी रैली होगी. प्रधानमंत्री मोदी गाजियाबाद में रोड शो शुरू हो चुका है. ये रोड शो तकरीबन सवा किलोमीटर लंबा है. कहीं भी जाम न लगे, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस तैनात है.
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा
गाजियाबाद : गाजियाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. इससे पहले 2014 और 2019 लोकसभा सीट पर बीजेपा से जनरल वीके सिंह ने जीत दर्ज की थी.
पीएम मोदी के मेगा रोड शो में जनरल वीके सिंह भी
गाजियाबाद : पीएम मोदी के मेगा रोड शो पर सीएम योगी के साथ बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग मौजूद हैं. इसके अलावा गाजियाबाद से वर्तमान सांसद जनरल वीके सिंह भी मौजूद हैं. वीके सिंह ने खुद लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी. इसके बाद बीजेपी ने इस सीट से अतुल गर्ग पर दांव लगाया.
गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी हैं अतुल गर्ग
गाजियाबाद : पीएम मोदी गाजियाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं. वहीं, अतुल गर्ग के सामने कांग्रेस ने डाली शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
पहली बार गाजियाबाद में रोड शो कर रहे पीएम मोदी
गाजियाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में पहली बार रोड शो कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कई बार गाजियाबाद में जनसभाओं को संबोधित किया, बड़ी-बड़ी रैलियां की, लेकिन अपने कार्यकाल में आज तक रोड शो नहीं किया था.
पीएम मोदी के रोड शो पर फूलों की बारिश
गाजियाबाद : पीएम मोदी के मेगा रोड शो में लोग फूलों की बारिश कर रहे हैं. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और गाजियाबाद से बीजेपी अतुल गर्ग भी साथ में हैं. सड़क से लेकर आसमान तक कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था.
पीएम के रोड शो में जुटी लाखों की भीड़
गाजियाबाद : पीएम मोदी का गाजियाबाद में मेगा रोड शो शुरू हो चुका है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को लाखों की संख्या में लोग जुटे हैं.
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सभी तैयारियां पूरी
गाजियाबाद : पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है. करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस रोड शो से पीएम मोदी पश्चिमी यूपी को साधने की कोशिश करेंगे. मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक पीएम मोदी रोड शो करेंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री
हरदोई में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी असलहा फैक्ट्री. एक झोपड़ी में बनाये जा रहे थे अवैध असलहे. एक देशी बंदूक समेत 5 तमंचे असलहे बनाने के उपकरण बरामद.
लोकसभा चुनाव से पहले सपा को लगा एक और झटका
हमीरपुर: लोकसभा चुनाव से पहले सपा को लगा एक और झटका. पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सपा नेता संजय दीक्षित भाजपा में हुए शामिल. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई पार्टी की सदस्यता. वर्ष 2011 में बसपा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं संजय दीक्षित. बीएसपी के टिकट से दो बार हमीरपुर सदर विधानसभा का चुनाव लड चुके हैं संजय दीक्षित. संजय दीक्षित के भाजपा में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं में दिखी खुशी की लहर.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है
आज एक बहुत शुभ अवसर है, आज भाजपा का स्थापना दिवस है। बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी जुड़े हैं. भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है, लोगों का दिल जीता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है...: PM मोदी
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है
आज एक बहुत शुभ अवसर है, आज भाजपा का स्थापना दिवस है. बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी जुड़े हैं. भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है, लोगों का दिल जीता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है...: PM मोदी
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मोदी सरकार मिशन के लिए है
कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी. INDI गठबंधन कमीशन के लिए है. मोदी सरकार मिशन के लिए है...: PM मोदी
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: ये मोदी की गारंटी है...
आपके सामने तस्वीर साफ है. हम हैं जिसका मिशन है भ्रष्टाचार हटाओ और एक तरफ वे हैं उनका कमीशन कहता है भ्रष्टाचारी बचाओ..लेकिन ये मोदी है. पीछे हटने वाला नहीं है. भ्रष्टाचार पर तेज कार्रवाई जारी रहेगी. ये मोदी की गारंटी है.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सहारनपुर में सीएम योगी का संबोधन
आज भारत की बात पूरी दुनिया ने माना- सीएम, ये चुनाव विकसित भारत का चुनाव है. योगी नए भारत की तस्वीर आज सभी देख रहे हैं.
PM Modi Election Rally in Saharanpur: पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार
PM Modi Election Rally in Saharanpur: पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में देश का डंका बज रहा है. हमारा स्थान मां शक्ति का स्थान है. इंडी अलायन्स के लोग खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. क्या कोई शक्ति को खतम कर सकता है क्या. जिन जिन लोगों ने शक्ति को खतम करने का काम किया है, वो इतिहास में दर्ज है। याद कीजिए 2014 के वो दिन, इस समय देश घोर संकट के दौर से गुजर रहा था.
PM Modi Election Rally in Saharanpur: ये चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है
PM Modi Election Rally in Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि ये चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है.
अल्मोड़ा की जनता का मूड क्या ?
अल्मोड़ा का क्या है चुनावी मिजाज ?
अल्मोड़ा में कौन मारेगा बाजी ?
2024 की जंग, अल्मोड़ा किसके संग ?
अल्मोड़ा की 'महाभारत' मे कौन आगे ? #LokSabhaElections2024 #PublicOpinion @shilparawat_sr @Manishapna @sdasila pic.twitter.com/7sLnYvW2r8— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 6, 2024
Lucknow: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पूर्व सांसदगण, पूर्व विधायकगण, ज़िला पंचायत के सदस्यगण, ब्लॉक प्रमुखगण ने बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण की है.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पूर्व सांसदगण, पूर्व विधायकगण, ज़िला पंचायत के सदस्यगण, ब्लॉक प्रमुखगण ने बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं, बधाई देता हूं। हमने सभी के अनुरोध किया है… pic.twitter.com/1DaXJZVY2g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2024
PM Modi Roadshow: PM मोदी की सहारनपुर में बड़ी चुनावी रैली तैयारियां पूरी, सुरक्षा बेहद कड़ी
PM मोदी की सहारनपुर में बड़ी चुनावी रैली
तैयारियां पूरी, सुरक्षा बेहद कड़ी
सीएम योगी भी रहेंगे साथ
बाजेपी प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार#BJP #LokSabhaElections2024 @shilparawat_sr @journalistram pic.twitter.com/9kFuCKrij0— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 6, 2024
Lok Sabha Election 2024: BSP के पूर्व सांसद वीर सिंह हुए बीजेपी में शामिल
Lok Sabha Election 2024: बसपा के पूर्व संसद वीर सिंह सपा से पूर्व सांसद और मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेम दास कठेरिया इटावा सपा से पूर्व मंत्री केसी पाण्डेय ने भाजपा ज्यवाइन कर ली है.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कांग्रेस की गारंटी में महिलाओं के लिए क्या?
मोदी सरकार में महिलाओं को कितने उपहार?
बीजेपी की महिला Vs कांग्रेस की महिला
कांग्रेस मेनिफेस्टो में महिलाओं के लिए क्या
कांग्रेस की गारंटी में महिलाओं के लिए क्या?
मोदी सरकार में महिलाओं को कितने उपहार?
बीजेपी की महिला Vs कांग्रेस की महिला
कांग्रेस मेनिफेस्टो में महिलाओं के लिए क्या #Congress #BJP @shilparawat_sr pic.twitter.com/REKD71okrA— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 6, 2024
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मुरादाबाद में अखिलेश की बढ़ेगी मुश्किल?
BSP प्रत्याशी ने एसटी हसन पर डाले डोरे!
एसटी हसन की तारीफ में पढ़े कसीदे
'एसटी हसन का टिकट कटना, मुस्लमानों का अपमान'
मुरादाबाद में अखिलेश की बढ़ेगी मुश्किल?
BSP प्रत्याशी ने एसटी हसन पर डाले डोरे!
एसटी हसन की तारीफ में पढ़े कसीदे
'एसटी हसन का टिकट कटना, मुस्लमानों का अपमान'#UttarPradesh #STHasan #Moradabad #SamajwadiParty #bsp @shilparawat_sr pic.twitter.com/jUQ6grE36J— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 6, 2024
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: अखिलेश यादव का गाजीपुर दौरा कल
मुख्तार अंसारी के घर जाएंगे अखिलेश
मुख्तार अंसारी की कब्र पर भी जाएंगे अखिलेश !
Uttar Pradesh Live News 6 April 2024: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में कल 6 अप्रैल 2024 को सुबह 9:00 बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समक्ष विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates:मुरादाबाद में अखिलेश की बढ़ेगी मुश्किल?
BSP प्रत्याशी ने एसटी हसन पर डाले डोरे!
एसटी हसन की तारीफ में पढ़े कसीदे
'एसटी हसन का टिकट कटना, मुस्लमानों का अपमान'
मुरादाबाद में अखिलेश की बढ़ेगी मुश्किल?
BSP प्रत्याशी ने एसटी हसन पर डाले डोरे!
एसटी हसन की तारीफ में पढ़े कसीदे
'एसटी हसन का टिकट कटना, मुस्लमानों का अपमान'#UttarPradesh #STHasan #Moradabad #SamajwadiParty #bsp @shilparawat_sr pic.twitter.com/jUQ6grE36J— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 6, 2024
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: BJP का स्थापना दिवस आज
पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर विशेष कार्यक्रम
यूपी में भी स्थापना दिवस पर विशेष तैयारी
1.63 लाख बूथों पर जाकर कारेंगे कार्यक्रम
BJP का स्थापना दिवस आज
पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर विशेष कार्यक्रम
यूपी में भी स्थापना दिवस पर विशेष तैयारी
1.63 लाख बूथों पर जाकर कारेंगे कार्यक्रम#UttarPradesh #bjp #BJPFoundationDay @shilparawat_sr pic.twitter.com/5RBr4uiF8T— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 6, 2024
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पश्चिम साधने निकलेंगे पीएम मोदी
आज पीएम मोदी का गाजियाबाद में रोड शो
गाजियाबाद से पहले सहारनपुर में रैली
पश्चिम साधने निकलेंगे पीएम मोदी
आज पीएम मोदी का गाजियाबाद में रोड शो
गाजियाबाद से पहले सहारनपुर में रैली #pmmodi #CMYogi #Saharanpur #raodshow #Ghaziabad @shilparawat_sr pic.twitter.com/xMGG2EG6cZ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 6, 2024
Uttar Pradesh Live News 6 April 2024:
आज सीएम योगी करेंगे दो जिलों का दौरा
बिजनौर और नगीना में सीएम योगी की हुंकार
बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार
प्रशासन ने रैली की तैयारियां पूरी की
Uttar Pradesh Live News 6 April 2024: CM योगी का संकल्प, अपराधी ध्वस्त!
चुनाव प्रचार के दौरान माफिया को चेतावनी
अपराधियों को सीएम योगी का साफ संदेश
यूपी में अपराधी अब बच नहीं पाएंगे- योगी
'अपराधियों का राम नाम सत्य तय'
CM योगी का संकल्प, अपराधी ध्वस्त!
चुनाव प्रचार के दौरान माफिया को चेतावनी
अपराधियों को सीएम योगी का साफ संदेश
यूपी में अपराधी अब बच नहीं पाएंगे- योगी
'अपराधियों का राम नाम सत्य तय'#CMYogi #UttarPradesh @shilparawat_sr pic.twitter.com/RGz7sPG5tF— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 6, 2024
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहारनपुर तथा गाजियाबाद के प्रवास पर रहेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सुबह 11 बजे राधा स्वामी सत्संग भवन मैदान, दिल्ली रोड, सहारनपुर में आयोजित माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में सम्मिलित रहेंगे. इसके पश्चात शाम 06 बजे अम्बेडकर रोड मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो में सम्मिलित रहेंगे।.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लखनऊ- 10 अप्रैल के बाद यूपी में जनसभाएं शुरू करेगी कांग्रेस पार्टी
विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को चुनावी रैलियों की सौंपी गई अहम जिम्मेदारी. सपा के साथ संयुक्त रैलियों को लेकर प्रस्ताव तैयार करेंगी आराधना. सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में दोनों दलों के नेताओं की होगी संयुक्त रैलियां.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लखनऊ- 10 अप्रैल के बाद यूपी में जनसभाएं शुरू करेगी कांग्रेस पार्टी
सहारनपुर में प्रियंका गांधी व बुलंदशहर में मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली का प्रस्ताव. राहुल प्रियंका मल्लिकार्जुन के अलावा सचिन पायलट अशोक गहलोत भंवर जितेंद्र सिंह दीपेंद्र हुड्डा समेत अन्य नेताओं के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए. पहले दो चरणों की जनसभाओं में जाट गुर्जर व वंचित वर्ग के नेताओं को सौंपी जाएगी कमान. हर लोकसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर 1800 से 2200 एजेंट नियुक्त किए जाने का लक्ष्य.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में 50 राजपत्रित अधिकारी, 100 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1500 पुरुष और महिला कांस्टेबल,पांच कंपनी पीएसी सहित के अर्ध सैनिक बलों के जवान भी तैनात रहेंगे. वहीं, यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने को प्लान तैयार किया जा रहा है, कहीं भी जाम न लगे, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस तैनात रहेगी.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पीएम नरेन्द्र मोदी आगामी 6 अप्रैल को सहारनपुर के दौरे पर होंगे जहां वो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के मैदान में होगी. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में लगे हैं. इतना ही सहारनपुर के सरसावा के गदर खेड़ी गांव में 7 अप्रैल को होने वाला चौधरी जयंत सिंह का कार्यक्रम भी बदल गया है.6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रैली में शामिल होंगे.जनसभा के दौरान ड्रोन कैमरों से पुलिस जमीन से लेकर आसमान तक निगहबानी करेगी. इसके साथ ही नौ फ्लाइजोन रहेगा. कोई भी हेलिकाॅप्टर और विमान जिले के ऊपर से होकर नहीं गुजरेगा.
Uttar Pradesh Live News 6 April 2024:PM मोदी की सहारनपुर में बड़ी चुनावी रैली
सीएम योगी भी साथ में रहेंगे मौजूद
जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे
बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता जुटेंगे
PM मोदी की सहारनपुर में बड़ी चुनावी रैली
सीएम योगी भी साथ में रहेंगे मौजूद
जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे
बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता जुटेंगे #pmmodi #CMYogi #Saharanpur #JayantChaudhary @shilparawat_sr pic.twitter.com/zC4bNiVQuj— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 6, 2024
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सहारनपुर- 2019 के लोकसभा चुनाव में सहारनपुर सीट को हार चुकी भाजपा इस बार इस हार को जीत में बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा के स्तर पर स्टारको की लाइन सहारनपुर में लगी हुई है. जिसकी अभी तक विपक्ष की ओर से अभी तक कोई रेलिया जनसभा नहीं हुई है.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पश्चिम साधने निकलेंगे पीएम मोदी
आज पीएम मोदी का गाजियाबाद में रोड शो
गाजियाबाद से पहले सहारनपुर में रैली
पश्चिम साधने निकलेंगे पीएम मोदी
आज पीएम मोदी का गाजियाबाद में रोड शो
गाजियाबाद से पहले सहारनपुर में रैली #pmmodi #CMYogi #Saharanpur #raodshow #Ghaziabad @shilparawat_sr pic.twitter.com/xMGG2EG6cZ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 6, 2024
Uttar Pradesh Live News 6 April 2024:अखिलेश यादव 7 अप्रैल को जाएंगे गाजीपुर
11 बजे लखनऊ से रवाना होंगे अखिलेश
पहले वाराणसी फिर मोहम्दाबाद जाएंगे अखिलेश
12.45 पर मुख्तार अंसारी के घर जाएंगे अखिलेश
मुख्तार अंसारी की कब्र पर भी जाएंगे अखिलेश
Uttar Pradesh Live News 6 April 2024: लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ कल तीन जिलों में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं
सहारनपुर में पीएम रैली के साथ करेंगे जनसभा
बिजनौर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा
नगीना में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पीएम मोदी आज सहारनपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तथा गाजियाबाद में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी आज पुराना राधा स्वामी सत्संग भवन प्रांगण, रेनबो पब्लिक स्कूल के पास, दिल्ली मार्ग, सहारनपुर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगें.तदोपरान्त पीएम मोदी गाजियाबाद में अम्बेडकर रोड, माली वाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.