उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 4 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....
Trending Photos
Uttar Pradesh Live News 4 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
Congratulations to @Neeraj_chopra1 for clinching the gold with a remarkable throw of 88.88 meters and @Kishore78473748 for his outstanding silver with his impressive personal best throw of 87.54 meters.
We are immensely proud of their achievements!
Jai Hind!#AsianGames
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 4, 2023
Lucknow News: लखनऊ में 14 साल छात्र की लाश झूले से लटका मिली
लखनऊ के एक पार्क में 14 साल के बच्चे का शव मिला. पार्क में टहलने आए लोगों ने छात्र के शव को लटका देख पुलिस को दी सूचना.अलीगंज सीएमएस ब्रांच का 9वीं का छात्र है आरव. छात्र ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया था. सवाल बना हुआ है.पुलिस के मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है.
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह गिरफ्तार
आप नेता संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. संजय सिंह को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया या पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है ये अभी ED ने स्पष्ट नहीं किया है. यही वजह है कि संजय सिंह के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई. वहीं भारी संख्या में आप कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी.
Banda News: बैंक कर्मी ने महिला के लाखों रुपये उड़ाए
बांदा में बैंक कर्मचारी ने महिला ग्राहक के खाते से 44 लाख 58 हजार रुपये पार कर दिए. बैंक की पॉलिसी से जुड़ी जानकारी देने के लिए घर पहुंच कर मोबाइल से खाते की पूरी डिटेल निकाली. पीड़िता महिला ने थाने में दी तहरीर. शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार HDFC बैंक का मामला.
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर सहकारी समिति सदस्य बनाने में नंबर वन
शाहजहांपुर सहकारी समिति सदस्य बनाने में यूपी में नंबर वन जिला बना है.उसने रिकॉर्ड तोड़ 124881 सदस्य बनाए हैं. सहकारी समिति के सदस्यों को इसमें सरकारी विशेष लाभ मिलता है. सदस्यों को लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. जिले के सभी 115 समितियां को अपग्रेड किया जा रहा है. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का ये गृह जिला है.
Aligarh News: अलीगढ़ में हिन्दू महिला महिला के गायब होने पर भड़का गुस्सा
अलीगढ़ में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने थाने का किया घेराव. छह दिन से हिंदू महिला के गायब होने पर लोगों में पनपा आक्रोश. समुदाय विशेष की महिला पर दूसरी महिला को गायब करने का आरोप लगा है. पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है.
लोकसभा 2024 चुनाव के लिए नवंबर में शुरू होगा आरएलड़ी का प्रचार अभियान
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आरएलडी ने चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया है. अगले महीने नवंबर में आरएलडी पार्टी सहारनपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रही है. आरएलडी पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी खुद सहारनपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. प्रेस वार्ता करते हुए आरएलडी खेलकूद प्रकोष्ठ के महासचिव संजीव आर्य ने बताया कि पार्टी रथ यात्रा के नाम पर चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेगी. जिसमें किसान, खिलाड़ी, व्यापारी तमाम वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. अगले महीने की 1 तारीख से सहारनपुर से चुनाव रथ यात्रा की शुरुआत की जाएगी.
ग्लेशियरों में चला स्वच्छता अभियान
बागेश्वर में ग्लेशियरों की स्वच्छता के लिए वन विभाग ने कदम बढ़ा दिए हैं. विश्व प्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर और उसके आसपास के रास्तों पर स्वच्छता अभियान प्रारंभ हो गया है. यह अभियान सात अक्टूबर तक चलेगा. विश्व प्रसिद्ध ग्लेशियरों की क्षेत्र में साहसिक यात्रा के लिए हर वर्ष भारी संख्या में हजारों पर्यटक यहां पहुंचते हैं. वन विभाग उन्हें पिंडारी आदि स्थानों को जाने की अनुमति देता है. उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित भी कराया जाता है. सिंगल यूज प्लास्टिक आदि कूड़ा वहां ले जाना प्रतिबंधित है. अन्य कूड़ा पर्यटकों को वापस वन विभाग की चौकी में जमा करना होता है. रेंजर एनडी पांडे ने बताया कि वन विभाग एक से सात अक्टूबर तक ग्लेशियर स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है.
राम मंदिर का निर्माण कार्य हुआ और तेज, बढ़ाए गए 500 कारीगर
राम मंदिर का निर्माण कार्य हुआ और तेज
निर्माण के लिए बढ़ाए गए 500 कारीगर
दिन में 2500 कारीगर कर रहे काम
रात में 1 हजार कारीगर कर रहे काम#Ayodhya #UPNews @shukladeepali15 pic.twitter.com/ixylqTb1Fj— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 4, 2023
मदरसों में सरकार की पहल से खुशी का माहौल
कौशांबी ज़िले के मदरसों में इस बात की खुशी है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उनके बारे में ध्यान दे रही है और आगे बढ़ने के लिए सोच रही है. मदरसों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में डिजिटल लिट्रेसी, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल कर तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा. इसको लेकर टीचर और छात्रों में खुशी का माहौल है. बृहस्पतिवार को मदरसों में पढ़ाने वाले टीचर और छात्रों ने सरकार को धन्यवाद कहा.
रामपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 4 बदमाश घायल
रामपुर: कोतवाली टांडा ओर स्वार क्षेत्र में पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार विगत दिनों थाना मिलक इलाके में गोकशी की घटना हुई थी. उसके चलते कई टीमें बनाई गई थीं. आज प्रातः गोकशी संबंधित सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग हुई. पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश घायल हुए और दरोगा भी घायल हो गए. बाकी दो बदमाश फरार हो गए, जिनको स्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है. बदमाशों द्वारा अपना नाम मनन, फरमान, फहीम और सलीम बताया गया. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को तलाश रही है.
बसपा नेता अकीलुर्रहमान खां की फ्रोजन फैक्ट्री बंद करने का आदेश
बसपा नेता की मीट फैक्ट्री को बंद कराने के बाद अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रालोद नेता अकीलुर्रहमान खां की अल रहमान फ्रोजन फैक्ट्री को तत्काल बंद करने का नोटिस जारी किया. रालोद नेता पर जल एवं वायु प्रदूषण के नियम और शर्तों के उल्लंघन का आरोप है. अकीलुर्रहमान खां बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
आज दिल्ली दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, इन्वेस्टर समिट को लेकर आज रोड-शो
आज दिल्ली दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी
इन्वेस्टर समिट को लेकर आज रोड-शो
उद्योगपतियों से सीएम धामी करेंगे मुलाकात#Uttarakhand #Delhi @pushkardhami @shukladeepali15 pic.twitter.com/g6NSoZaxvs— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 4, 2023
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. जी-20 के सफल सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. अनौपचारिक तौर पर प्रदेश के विकास को लेकर भी चर्चा की गई है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है. अनौपचारिक तौर पर प्रदेश के विकास के मुद्दे पर बातचीत हुई है.
Prayagraj News Live: क्या समाप्त होगा अखाड़ा परिषद का विवाद ?
सनातन परंपरा में अखाड़ों की परंपरा सदियों पुरानी है कुंभ मेले के स्नान पर्वों पर अखाड़ों द्वारा भव्य रूप से पेशवाई के माध्यम से स्नान किया जाता है. मगर हरिद्वार कुंभ मेला समाप्त होने के बाद अखाड़ों में आपसी विवाद के चलते अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद दो धड़ों में बंट गया. यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था. मगर अब प्रयागराज कुंभ मेले से पहले सभी तेरह अखाड़े के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एकजुट होकर कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने की बात कर रहा है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का कहना है कि सभी तेरह अखाड़े एक हैं. सभी साधु संतों का आपसी में प्रेम है, मगर कभी कुछ मनमुटाव हो जाता है.
Dehradun News: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां तेज
राजधानी देहरादून में जिले के प्रशासनिक अधिकारी देख रहे हैं समिट के लिए रूट. किस तरह से रूट को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया जाएगा तैयार. सरकार ने दिसंबर में ग्लोबल समिट करने का बनाया है प्लान. 8 और 9 दिसंबर को होनी है ग्लोबल इन्वेस्टर समिट. देश-विदेश के भारी संख्या में आएंगे निवेशक. सरकार ने ढाई करोड रुपए के निवेश का रखा है लक्ष्य.
Basti News Live: CM योगी पहुंचे बस्ती
बस्ती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती पहुंचे. सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से कर रहे वार्ता. समाज के विशिष्ट जनों से कर रहे वार्ता.
UP News Live:मदरसों को आधुनिक करने की तैयारी
मदरसो में नई तकनीक से दी जाएगी शिक्षा
कोडिंग और AI को किया जाएगा शामिल
मदरसा के टीचरों को दी जाएगी ट्रेनिंग
मदरसों को आधुनिक करने की तैयारी
मदरसो में नई तकनीक से दी जाएगी शिक्षा
कोडिंग और AI को किया जाएगा शामिल
मदरसा के टीचरों को दी जाएगी ट्रेनिंग#Madarsa #BreakingNews @JpSharmaLive pic.twitter.com/brRNf9xzDV— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 4, 2023
Ayodhya News: अयोध्या एनएच 27 हाईवे पर दो की मौत
लखनऊ-अयोध्या एनएच 27 हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. बस और ट्रक की भीषण टक्कर में दो यात्रियों की मौत हो गई और 9 यात्री घायल हैं. कोतवाली नगर के नाका ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा. हरियाणा गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी जा रही थी बस. मरने वाले व घायल बिहार के मधुबनी के हैं. घायलों को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती.
Lucknow News: उत्तर रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है
लखनऊ: आने वाले दिनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है ये ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी ट्रेन नंबर 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी वाया लखनऊ के लिए 22 अक्तूबर से 26 नवंबर तक हर रविवार को कटरा से चलेगी वहां से रात्रि 11.20 बजे चलकर ट्रेन अगले दिन रात्रि 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी वापसी में 01653 वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाया लखनऊ 24 अक्तूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी वाराणसी से यह ट्रेन सुबह 06.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी दूसरी ट्रेन नंबर 04049 नई दिल्ली - वाराणसी वाया लखनऊ ट्रेन 6 से 30 नवंबर तक हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 07.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी वापसी में 04079 वाराणसी से नई दिल्ली वाया लखनऊ ट्रेन 7 नवंबर से एक दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से शाम 06.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
Asian Games Day 11 Live: तीरंदाजी में भारत ने जीता गोल्ड
भारत की झोली में फिलहाल 71 मेडल्स आ चुके हैं. तीरंदाजी में भारत के ओजस और ज्योति ने अपना कमाल तीरंदाजी में दिखाया है. साउथ कोरिया को दोनों खिलाड़ियों ने मात दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इस तरह भारत के नाम अब तक 16 गोल्ड और कुल 71 मेडल आ चुके हैं.
Lucknow News: 60 साल वालों को मिलेगा आयुष्मान योजना
लखनऊ: प्रदेश में 60 साल वालों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी डीएम एवं मंडल अधिकारियों को भेजे निर्देश पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों में 11.74 लाख परिवारों के हर सदस्य की उम्र 60 से अधिक है लाभार्थी खुद अथवा किसी भी स्वयंसेवी, राशन दुकानदार, आयुष्मान एम आदि के जरिए बनवा सकते हैं कार्ड 17 सितंबर से शुरू किए गए आयुष्मान भव: अभियान में भी ऐसे परिवारों को शामिल कर उनका कार्ड किया जा सकता है जारी.
जी महाराज ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है।
महाराज जी ने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 4, 2023
Deoria News: देवरिया हत्याकांड में अब तक 27 नामजद समेत 77 के खिलाफ केस दर्ज
Deoria Murder News: देवरिया में हुई छह लोगों की हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव 2 अक्तूबर की सुबह को एक ही परिवार के पांच लोगों की जान ले ली गई. सत्यप्रकाश दुबे की बेटी शोभिता की तहरीर पर पुलिस ने फिलहाल 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किए हैं. इन पर हत्या, जानलेवा हमला और मारपीट जैसी कई धाराएं लगाई गई है. गांव में फिलहाल तनाव का माहौल बना हुआ जिसे देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.