Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी की पहली लोकसभा लिस्ट का इंतजार, कई चौंकाने वाले चेहरे भी संभव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2134998

Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी की पहली लोकसभा लिस्ट का इंतजार, कई चौंकाने वाले चेहरे भी संभव

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है. इसमें 100 से 125 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से बड़े नाम भी इसमें शामिल हैं.यहां देखें लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...

UP LIVE News
LIVE Blog

Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी आज 100 से ज्यादा उम्मीदवारों (BJP Lok Sabha Candidate List 2024) का ऐलान कर सकती है. इसमें यूपी उत्तराखंड के 20 से ज्यादा नाम शामिल हैं. पीएम मोदी वाराणसी, स्मृति ईरानी अमेठी और लखनऊ से राजनाथ सिंह को चुनाव मैदान में उतारने की प्रबल संभावना है. उत्तराखंड में भी पौड़ी से अनिल बलूनी समेत पांचों नाम तय लग रहे हैं. (Uttar Pradesh Live News 1 March 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

01 March 2024
21:14 PM
18:43 PM

चुनाव आयोग ने सभी जिलाधिकारियों के साथ की बैठक 

लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने एक बैठक की. इसमें सभी जिलों के कप्‍तान, मंडलायुक्त और डीएम शामिल हुए. इस दौरान चुनाव आयोग ने सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने का निर्देश दिया.  

17:50 PM

कांग्रेस 15 से 20 सीटों पर सिमट जाएगी : उमा भारती

अयोध्या : रामनगरी अयोध्‍या पहुंची भाजपा नेता उमा भारती ने विपक्ष पर निशाना साधा. उमा भारती ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 15 से 20 सीटों पर आकर सिमट जाए

17:10 PM

Kaushambi News: 150 लीटर अवैध शराब के साथ पिता-पुत्र समेत 3 लोग गिरफ्तार

Kaushambi News: 150 लीटर अवैध शराब के साथ पिता-पुत्र समेत 3 लोग गिरफ्तार किया गया है. देशी शराब बनाने की भट्ठी भी बरामद. तीनो आरोपियों को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है.  मामला सैनी थाना क्षेत्र के डोडापुर गाँव का है. 

17:06 PM

Lok Sabha Election: ओवैसी ने यूपी से लड़ेंगे की घोषणा?

Lok Sabha Election: ओवैसी की पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव से समझौते की इच्छा जताते हुए पांच सीटों की डिमांड कर दी है. अखिलेश यादव को यह धमकी भी दी गई है कि अगर उन्होंने एमआईएम से समझौता कर उसे पांच सीटें नहीं दी तो असदउद्दीन ओवैसी यूपी में न सिर्फ खुद किसी सीट से चुनाव लडेंगे, बल्कि मुस्लिम बाहुल्य पचीस दूसरी सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतारेंगे.

15:58 PM

Lok Sabha Election :  अखिलेश यादव का बयान, 80 हराओ लोकतंत्र बचाओ का नारा लेकर घर घर जाएंगे

Lok Sabha Election : अखिलेश यादव का बयान सपा इंडिया गठबंधन के साथ पीडीए परिवार के साथ आगे बढ़ रही है. अखिलेश 80 हराओ लोकतंत्र बचाओ का नारा लेकर घर घर जाएंगे. उन्होनें कहा कि किसानो की आय बढ़ाने का झूठा वादा पेपर लीक हो रहे है .नौजवान बेरोजगार है..नौजवानों के भविष्य अधर में है संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है. नौजवान ये संकल्प लेकर जा रहा है कि भजपा से देश और प्रदेश को बचाना है. किसान इस बार अहम भूमिका निभाएगा. चुनाव के नाते 3 काले कानून वापस लिए गए. किसानों को खुश करने के लिए स्वामीनाथन और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए गए 60 लाख बच्चों का भविष्य अधर में , इस सरकार ने पेपर लीक करा दिया

15:57 PM

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में भाजपा और आरएलडी के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान 

Lok Sabha Election 2024 : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये है कि अगले 24 घंटों में बीजेपी और जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली आरएलडी के बीच यूपी में गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो जाएगा. किसान आंदोलन के बीच बीजेपी और आरएलडी के बीच गठबंधन का फैसला विपक्षी दलों के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है.

14:43 PM

Lok Sabha Election 2024 Live updates: अखिलेश यादव ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने कहा, गणित बहुत आसान है क्योंकि किसान की आय दोगुनी नहीं हुई.चुनाव आया काले कानून वापस ले लिए किसान को खुश करने के लिए चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न दिया गया। अगर भाजपा के लोग सच में किसानों के दुख दर्द समझते हैं तो स्वामीनाथन ने जो फॉर्मूला दिया था उसे अमल क्यों नहीं कर रहे हैं?"

14:01 PM

UP Cabinet Expansion: यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार कल

उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार कल हो सकता है. इसमें सुभासपा कोटे से ओम प्रकाश राजभर, रालोद से दो और बीजेपी कोटे से दारा सिंह चौहान समेत दो मंत्री बनाए जा सकते हैं.

13:42 PM

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मोदी बंगाल औऱ झारखंड के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. लोकसभा चुनाव के ऐलान के पहले इसे बड़ा अहम दौरा माना जा रहा है.  

13:03 PM

यूपी में कल मंत्रिमंडल विस्तार संभव, पांच मंत्री बनाए जाने की संभावना

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का कल विस्तार हो सकता है. इसमें बीजेपी और रालोद कोटे से दो-दो मंत्री बनाए जा सकते हैं. जबकि सुभासपा से ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाया जा सकता है. 

12:44 PM

Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: मोदी मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों का कट सकता है नाम 

मोदी के मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों के नाम कटने की संभावना है. लेकिन मोदी मंत्रिपरिषद की बैठक 3 मार्च को है. ऐसे में जिन मंत्रियों का टिकट काटा जाएगा उसका ऐलान मंत्री परिषद की बैठक के बाद होगा. मोदी मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक 3 मार्च को होनी है. बिहार, यूपी और अन्य एक दो राज्यों से मंत्रियों के नाम कट सकता है लोक सभा उम्मीदवारी में।

12:04 PM

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: एक और भोजपुरी स्टार को बीजेपी देगी टिकट

बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में एक और भोजपुरी सितारे को टिकट दे सकती है. इसमें पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. यहां से पिछली बार बाबुल सुप्रियो को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा था.

11:49 AM

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बीजेपी की पहली लिस्ट में एक मुस्लिम चेहरा संभव

बीजेपी उत्तर प्रदेश से जो लोकसभा उम्मीदवार आज घोषित कर सकती है, उसमें मुरादाबाद से जफर इकबाल को टिकट दिया जा सकता है. इससे मुस्लिमों की बड़ी आबादी को बीजेपी संदेश देगी.

10:43 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: इलेक्शन कमीशन के यूपी दौरे का आज दूसरा दिन
इलेक्शन कमीशन के यूपी दौरे का आज दूसरा दिन है. भारत निर्वाचन आयोग की बैठक जारी है.लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हो रही है.

 

10:37 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: लखनऊ से लड़ेंगे राजनाथ सिंह- सूत्र
लोकसभा चुनाव पर सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर , राजनाथ सिंह लखनऊ से ही लड़ेंगे चुनाव , पिछली बार भी लखनऊ सीट से ही जीते थे राजनाथ 

 

09:56 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: अमेठी से फिर लड़ सकती हैं स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ सकती हैं. 

 

09:50 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live:  लोकसभा चुनाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त 
IPS प्रशांत कुमार DGP उत्तर प्रदेश, IPS अमिताभ यश ADG ला एंड ऑर्डर & STF को लोकसभा चुनाव के लिए नोडल अफ़सर नियुक्त किया है.

 

09:43 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: रवि किशन गोरखपुर से लड़ सकते हैं चुनाव
सूत्रों के अनुसार रवि किशन गोरखपुर से दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं. 

 

09:31 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: बसपा ने तैनात किए को कोऑर्डिनेटर 
BSP को कोऑर्डिनेटर पर भरोसा, सांसदों से ज्यादा कोऑर्डिनेटर पर भरोसा, घनश्याम खरवार को लालगंज से टिकट संभव नौशाद अली के लिए कन्नौज सीट चिह्नित. 

 

09:18 AM

Lok Sabha Election 2024 Live:  यूपी की 7 सीटों पर लड़ेगी AIMIM 
यूपी में ताल ठोकेंगे असदुद्दीन ओवैसी, सपा-कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ेंगे ओवैसी , AIMIM का लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान , 7 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी. 

09:06 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक
चुनाव आयोग की टीम का यूपी दौरा विधान सभा मे अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू. सभी जिलों के डीएम और कप्तान आ रहे हैं. 

 

08:43 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: निर्वाचन आयोग की आज होगी बैठक
लखनऊ भारत निर्वाचन आयोग के यूपी दौरे का दूसरा दिन भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक आज विधानसभा के तिलक हॉल में चुनाव आयोग की बैठक विधानसभा में आज प्रदेश भर के अधिकारी जुटेंगे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी बैठक

08:23 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: आज से शुरू होगी चौरसिया रथ यात्रा
यूपी में ओबीसी वोट को साधने के लिए आज रवाना होगी चौरसिया रथ यात्रा 1090 चौराहे से आज 11 बजे यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव,दयाशंकर सिंह,नरेंद्र कश्यप रवाना करेंगे चौरसिया महासभा की रथ यात्रा भाजपा प्रदेश संयोजक ऋषि चौरसिया 1 मार्च से 15 मार्च तक निकाल रहे है रथ यात्रा रथ यात्रा में केंद्र और यूपी सरकार की योजनाएं जनता को बताई जाएंगी

 

08:00 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
भूपेंद्र यादव, भिवानी बल्लभगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं.

07:59 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
रविंद्र रैना राजौरी अनंतनाग से चुनाव लड़ सकते हैं.

07:58 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
संबित पात्रा, पुरी चुनाव लड़ सकते हैं.

07:56 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
धर्मेंद्र प्रधान, सबलपुर चुनाव लड़ सकते हैं.

07:55 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
मनोज तिवारी, नॉर्थ ईस्ट चुनाव लड़ सकते हैं.

07:54 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
परवेश वर्मा, पश्चिम से चुनाव लड़ सकते हैं.

07:53 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
ओम बिरला, कोटा से चुनाव लड़ सकते हैं.

07:52 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर से चुनाव लड़ सकते हैं.

07:52 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
स्मृति ईरानी, अमेठी  से चुनाव लड़ सकते हैं.

07:50 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
अमित शाह, गांधी नगर से चुनाव लड़ सकते हैं.

07:49 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ सकते हैं.

07:48 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ सकते हैं.

07:46 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: जल्द ही आ सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं.

07:44 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: आज जनपद में रहेंगे भारत सरकार के दो कैबिनेट मंत्री
जौनपुर: 
आज जनपद में रहेंगे भारत सरकार के दो कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी और जितेंद्र सिंह. एक तरफ नितिन गडकरी जौनपुर सहित आस पास के जिलो को देंगे दस हजार करोड़ की सौगात. विकास कार्यो का शिलान्यास के बाद बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान से कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित. जिले में दो घंटे तक रहंगे केंद्रीयमंत्री वही मंत्री जितेंद्र सिंह भूपत पट्टी में नए चुनावी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन और कार्यकर्ताओं को देंगे लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र.

07:32 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी में ओबीसी वोट को साधने के लिए आज रवाना होगी चौरसिया रथ यात्रा. 1090 चौराहे से आज 11 बजे यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव,दयाशंकर सिंह,नरेंद्र कश्यप रवाना करेंगे चौरसिया महासभा की रथ यात्रा भाजपा प्रदेश संयोजक ऋषि चौरसिया 1 मार्च से 15 मार्च तक  रथ यात्रा निकाल रहे है. रथ यात्रा में केंद्र और यूपी सरकार की योजनाएं जनता को बताई जाएंगी.

07:22 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: सूत्र- यूपी में सहयोगी दलों के लिए बीजेपी 6 सीटें छोड़ेगी RLD, अपना दल(S), सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए RLD के लिए 2 लोकसभा सीटें, अपना दल (एस) के लिए 2 लोकसभा सीटें, सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए 1-1 लोकसभा सीटें RLD- बिजनौर और बागपत अपना दल (एस)- मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज सुभासपा- घोसी निषाद पार्टी- संतकबीरनगर सोर्स-2सी ऑफिसियल.

07:10 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: लखनऊ की विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट हरिवंश नारायण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल मुकदमे में प्रदेश सरकार को पक्षकर बनाते हुए नोटिस जारी करने का आदेश दिया है मामले में याचिकाकर्ता नृपेंद्र पांडे ने सरकार को पक्षकार बनाने की अर्जी दी थी अर्जी का राहुल गांधी के अधिवक्ता ने विरोध किया भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में राहुल गांधी की सावरकर के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर परिवाद दाखिल किया गया है परिवाद में राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.

07:09 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी में चुनाव में संघ ने संभाला मोर्चा तैनात होंगी वोटर टोलियां नाराज होकर घर बैठने वाले कार्यकर्ताओं को मनाने में भी भूमिका निभाएगा संघ बूथ पर संघ भी संभालेगा मोर्चा. 

 

07:06 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: बसपा से बड़ी खबर बसपा अपने मौजूदा सांसदों पर नही कॉर्डिनेटर पर कर रही है भरोसा बसपा अपने कई कोऑर्डिनेटर को चुनावी मैदान में उतरेगी वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के इंचार्ज घनश्याम चंद्र खरवार को लालगंज सीट से टिकट दिया जा सकता है वर्तमान सांसद बसपा संगीता आजाद भाजपा के संपर्क में है लखनऊ और कानपुर मंडल के इंचार्ज नौशाद अली के लिए कन्नौज सीट चिन्हित की गई मेरठ और आगरा मंडल के इंचार्ज मुलाकात अली को मेरठ से टिकट दिया जा सकता है झांसी और चित्रकूट मंडल के इंचार्ज लालाराम अहिरवार के लिए जालौन सीट तय की गई प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को अयोध्या या अंबेडकर नगर से लड़ाए जाने की चर्चा आकाश आनंद आज से अपने चुनाव प्रचार की अभियान की शुरुआत करेंगे हरियाणा से.

06:35 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव समिती की बैठक में करीब 15 राज्यों की काफी सारी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर बात की गई. जैसे कि यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली और त्रिपुरा. बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट चौंकाने वाली हो सकती है.

06:22 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: इससे पहले पार्टी मुख्यालय में बीजेपी ने बुधवार यानी 28 फरवरी को राज्यों की कोर ग्रुप कमेटी की मीटिंग रखी थी. इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने लिए 370 सीटें और एनडीए के लिए 400 से पार का लक्ष्य रखा है.

06:02 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: सूत्रों मुताबिक 100 से 120 उम्मीदवारों के नाम लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में हो सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत 40 ऐसे नेता के नाम की घोषणा पहली लिस्ट में की जा सकती है जिन्हें पार्टी को चुनाव लड़वाना ही है, जबकि करीब 70 से 80 ऐसे नाम हो सकते है जिन पर बीजेपी पिछले चुनाव में हारी थी.

06:01 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (BJP CEC Meet) गुरुवार (29 फरवरी) की शाम नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है. उम्मीद है कि मीटिंग के बाद आम चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दे. सूत्रों से 41 संभावित नाम की जानकारी मिली है.

05:59 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (BJP CEC Meeting) खत्म हुई. यह बैठक करीब चार घंटे तक चली जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही थी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की गई. जानकारी है कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द ही की जा सकती है.

Trending news