UP Cabinet Expansion: गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग हुई जिसमें सहयोगी दलों से सीट बंटवारा तय होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की बात की जा रही है. आसार है कि यूपी में अगले एक दो दिनों में उम्मीद है कि मंत्रिमंडल विस्तार हो जाए.
Trending Photos
UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं और उम्मीद है कि जल्दी ही विस्तार हो भी जाए. इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की. गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग हुई जिसमें सहयोगी दलों से सीट बंटवारा तय होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की बात की जा रही है.
सीट शेयरिंग पर सहमति
बीजेपी यूपी में सहयोगी दलों को सीट जेने पर सहमत हो गई है. इन नामों में
ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा (एक सीट)
अपना दल (दो सीट)
निषाद पार्टी (एक सीट)
रालोद (दो सीट)
इस तहर सहयोगी दलों के लिए छह सीट शेयरिंग पर सहमति हो गई है.
मंत्रिमंडल विस्तार में किसे मिल सकती है जगह?
मंत्रिमंडल विस्तार की बात करें तो ओमप्रकाश राजभर व दारा सिंह चौहान का मंत्री बनना फिलहाल तय माना जा रहा है. वहीं रामपुर में आजाम खान के कट्टर विरोधी आकाश सक्सेना को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
दूसरी ओर एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोकदल को भी यूपी मंत्रिमंडल में जोड़ने के आसार हैं.
ये नेता हैं संभावित (Yogi Cabinet Expansion)
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.
बीजेपी नेता और एमएलसी दारा सिंह चौहान बनाया जा सकता है.
रालोद नेता राजपाल बालियान रालोद को कैबिनेट बनाया जा सकता है.
रालोद से प्रदीप चौधरी को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
आकाश सक्सेना को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल का विस्तार विधान परिषद की 13 सीटों पर होने वाले चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है. बीजेपी अपने किसी भी सहयोगी पार्टी को कतई नाराज करना नहीं चाहेगी. चुनाव में अगर वोट डालने की स्थिति बनती है तो बीजेपी उसमें बहुत ही आसानी से जीत दर्ज कर पाएं. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर कदम उठाए जा रहे हैं.
और भी पढ़ें
बीजेपी यूपी से उतारेगी मुस्लिम उम्मीदवार, लोकसभा चुनाव में इस बड़े नाम से चौंकाएगी
गोरखपुर से रवि किशन और खीरी से टेनी, बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी के ये नाम संभावित