UP-Uttarakhand News Highlights: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 4 मुन्नाभाई, कड़ी सुरक्षा के बीच आज की परीक्षा हुई समाप्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2406271

UP-Uttarakhand News Highlights: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 4 मुन्नाभाई, कड़ी सुरक्षा के बीच आज की परीक्षा हुई समाप्त

Uttar Pradesh Highlights News Updates: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज चौथा दिन है. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी बरती जाएगी. परीक्षा केंद्रों वाले शहरों में रूट डायवर्जन भी किया गया है.  

Uttar Pradesh Uttarakhand Live
LIVE Blog

UP-Uttarakhand News 30 August 2024 Highlights Updates: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल परीक्षा के आखिरी दो दिन बचे हैं. शुक्रवार 30 अगस्‍त को भी प्रदेश के 67 शहरों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. सुबह से ही अभ्‍यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचने लगे हैं. लखनऊ समेत कई शहरों में रूट डायवर्जन भी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने आज पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में अभ्‍यर्थी समय से ही परीक्षा केंद्र पहुंचें. 

मेरठ से नोएडा तक अलर्ट जारी 
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के मेरठ, बागपत, संभल, मुरादाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते दिन हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की है. ठंडी हवा चलने से मौसमु सुहावना हो गया. zeeupuk वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 30 August 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा. 

30 August 2024
20:45 PM
19:38 PM

UP-Uttarakhand Live News: अमरोहा- रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
अमरोहा में भ्रष्टाचार के आरोप में एक हेड कांस्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हेड कांस्टेबल जिस थाने में तैनात था, उसी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपी कांस्टेबल रवि बालियान पर पर 50 हजार की रिश्वत लेने का आरोप है.  इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी खुद कर रहे हैं.

 

18:54 PM

UP-Uttarakhand Live News: सहारनपुर में गैंगरेप के पांच आरोपियों को उम्र कैद की सजा

सहारनपुर में गैंगरेप के पांच आरोपियों को उम्र कैद की सजा और 50-50 हजार का लगा अर्थदंड. एक साल से कम समय में कोर्ट ने सुनाया फैसला. कक्षा ग्यारह की छात्रा के साथ पांचों ने किया था दुष्कर्म. पुलिस की सख्त पैरवी के चलते आरोपियों को मिली सजा.

18:13 PM

UP-Uttarakhand Live News: बुलंदशहर में डॉक्टर पर अपनी सहकर्मी से रेप व मारपीट का आरोप

बुलंदशहर में गैर समुदाय के डॉक्टर पर अपनी सहकर्मी से रेप व मारपीट का आरोप. आरोपी डॉक्टर पर महिला सहकर्मी से बार बार रेप करने का आरोप. पुलिस FIR में आरोपी डॉक्टर साबिर पर महिला का जबरन एबोर्शन करवाने का प्रयास और पीड़िता को अपने साथ रहने का भी दबाब बनाने व मदरसे में ले जाने का भी जिक्र. FIR में 2 बार रेप के बाद पीड़ित महिला के 6 महीने की गर्ववती होने का भी जिक्र. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर साबिर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं किया मुकदमा दर्ज. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर साबिर को किया गिरफ्तार मामला दर्ज कर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा. बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र का मामला.

17:36 PM

UP-Uttarakhand Live News:  यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े

मेरठ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. प्रशांत कुमार, रणवीर सिंह, परवेंद्र सिंह को पुलिस ने पकड़ा. आधार कार्ड हाईस्कूल की मार्कशीट पर जन्मतिथि अलग-अलग मिली. जन्मतिथि छुपा आधार कार्ड, मार्कशीट में फर्जीवाडा कर परीक्षा देने पहुंचे थे. चैकिंग के दौरान गलत डॉक्यूमेंट मिलने पर पकड़े गए तीनों. कोतवाली पुलिस ने BAV कॉलेज से पकड़े तीनों अभ्यर्थी.

17:13 PM

UP-Uttarakhand Live News: बरेली में जाम से राहत के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर

बरेली में आला हजरत उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर. पुलिस ने जाम और भीड़ में फंसे अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर. उर्स के चलते शहर भर में दुनिया भर से आए हुए है लाखों जायरीन. बरेली शहर को 5 जोन 7 सेक्टर में बांटा गया. 4 एएसपी, 10 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 150 दरोगा, 1200 कांस्टेबल, 150 महिला कांस्टेबल की लगाई गई ड्यूटी. स्थानीय पुलिस के साथ साथ अन्य 8 जिलों से आई फोर्स को भी किया गया तैनात. पुलिस के साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी किया गया तैनात. 4 सदस्यीय पुलिस कमेटी भी बनाई गई है. जिसके द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की जा रही है. पुलिस प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी भी है भ्रमणशील.

17:01 PM

UP-Uttarakhand Live News: संभल में हुआ सड़क हादसा 

संभल के बनिया ठेर थाना इलाके के मुरादाबाद आगरा हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा. कार और टेंपो की आमने सामने टक्कर में टेंपो में सवार 1 शख्स की मौत 12 लोग गंभीर घायल. सभी घायलों को चंदौसी CHC में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा. बनिया ठेर थाना इलाके के मुरादाबाद आगरा हाइवे का सड़क हादसा. 

16:37 PM

UP-Uttarakhand Live News: अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग को पुलिस ने पकड़ा

कुशीनगर में अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे. पिकअप वाहन से तस्करी की 355 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद. बरामद शराब की कीमत 28 लाख रुपये से अधिक. पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी किया गिरफ्तार. पटहेरवा पुलिस व स्वाट टीम ने की थी संयुक्त कार्यवाही. पटहेरवा थाना क्षेत्र के महुअवा काटा कट NH- 28 का मामला.

15:45 PM

UP-Uttarakhand Live News: मुस्लिम युवकों की दबंगई से परेशान हैं लोग
हिंदू महिलाओं के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़
विरोध करने पर घर में लोगों से मारपीट
पलायन के लिए मजबूर कई हिंदू परिवार

15:44 PM

UP-Uttarakhand Live News: भेड़ियों के हमले से जुड़ी बड़ी खबर
भेड़ियों के हमलों पर ग्रामीणों का दावा
साथी की मौत का बदला ले रहे आदमखोर
मादा भेड़िये की मौत के बाद बढ़े हमले
अब तक 9 लोगों को शिकार बना चुके भेड़िये

 

15:08 PM

UP-Uttarakhand Live News: आदमखोर भेड़िया को लाया गया गोरखपुर
गोरखपुर के ज़ू में रखा गया आदमखोर
बहराइच से रेस्क्यू किया गया
35 गांवों में आदमखोर भेड़िया का आतंक

15:06 PM

UP-Uttarakhand Live News: बारात चढ़ते-चढ़ते 'महाभारत' शुरू
फोटो खींचने को लेकर बवाल
8 घायल लोग अस्पताल में भर्ती

15:05 PM

UP-Uttarakhand Live News: कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की
शराब पीने से मना करने पर हत्या की
पिता की हत्या के बाद खुद को मारने की कोशिश

14:44 PM

UP-Uttarakhand Live News: व्यापारी के घर फर्जी अधिकारियों की रेड
शक होने पर व्यापारी ने घर में किया कैद
दरवाजा तोड़कर भागे फर्जी अधिकारी
एसएसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा

14:42 PM

UP-Uttarakhand Live News: महाराजगंज में NIA का एक्शन 
संदिग्ध गतिविधियों को लेकर NIA की रेड 
छेदी गुप्ता नाम के युवक के घर में छापेमारी 
संदिग्ध जितेंद्र को लेकर टीम रवाना 

13:54 PM

UP-Uttarakhand Live News: मदरसा जामिया हबीबिया मामले का ताजा अपडेट
शुरुआती जांच में विदेशी फंडिंग के सबूत
चंदे के नाम पर विदेशों से फंडिंग के सबूत
सऊदी अरब, दुबई से विदेशी फंडिंग की जानकारी

13:44 PM

UP-Uttarakhand Live News: लखनऊ इनकम टैक्स विभाग में तबादले किए गए
86 सीनियर IRS अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है
अजय शर्मा कानपुर में इन्वेस्टिगेशन विंग के प्रिंसिपल डायरेक्टर बनाए गए
दीपिका मित्तल लखनऊ में सेंट्रल सर्किल की हेड बनाई गई है
शिवानी सिंह कानपुर में प्रिंसिपल कमिश्नर रेंज 1 बनाई गई हैं
मानस मेहरोत्रा इलाहाबाद में प्रिंसिपल कमिश्नर बने हैं
तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है

13:43 PM

UP-Uttarakhand Live News: मेरठ से लखनऊ दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन
कल पीएम मोदी वर्चुअली दिखाएंगे हरी झंडी
सांसद अरुण गोविल ने अपनी खुशी जाहिर की

13:42 PM

UP-Uttarakhand Live News: पूर्व प्रधान को गोली मारकर हत्या
वारदात को अंजाम देकर हत्यारे हुए फरार
रंजिश बताई जा रही है हत्या की वजह

13:39 PM

UP-Uttarakhand Live News: छात्राओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर विवाद
अल्पसंख्यक समाज के छात्रों ने की पिटाई
हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग की

13:35 PM

"UP-Uttarakhand Live News: गाजियाबाद के लिंक रोड थाने से बड़ी खबर
नाबालिग से रेप मामले में पुलिस की अपील
पुलिस ने अफवाह न फैलाने की अपील की
गैंगरेप की अफवाह गलत-पुलिस
'गलत अफवाह के कारण हुआ उपद्रव'

13:26 PM

"UP-Uttarakhand Live News: लेटर ऑफ कंफर्ट का वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी 
'पहले की सरकार कुछ नहीं करना चाहती थी'
'2017 से पहले यूपी का माहौल खराब था'
'मशीनरी का दुरुपयोग, गुंडागर्दी का माहौल'
2017 से पहले महीनों कर्फ्यू रहता था- सीएम

13:25 PM

"UP-Uttarakhand Live News: यूपी में लाल टोपी को लेकर घमासान तेज
सीएम योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार
'रंग देखकर भड़कना नकारात्मक मनोदशा'
लाल रंग मिलन का प्रतीक- अखिलेश

13:21 PM

"UP-Uttarakhand Live News: सीएम योगी का सपा पर हमला
'लाल टोपी के कार्यकर्ताओं के कारनामे काले है'
'लाल टोपी वाले काले कारनामों के लिए मशहूर'
'कन्नौज से अयोध्या तक इनके काले कारनामे'
'अयोध्या के अंदर सपा के चरित्र को देखा'

 

13:17 PM

"UP-Uttarakhand Live News: प्रयागराज से बड़ी खबर
कर्नलगंज इलाके में NIA का छापा
देवेंद्र आजाद के कमरे पर NIA का छापा
इंकलाबी छात्र मोर्चा के सदस्य हैं देवेंद्र
अर्बन नक्सल फंडिंग की आशंका

 

13:05 PM

"UP-Uttarakhand Live News: केदारनाथ पैदल मार्ग को दो चरणों में बनाने का काम होगा शुरू
केदारनाथ से आज की सबसे बड़ी खबर केदारनाथ पैदल मार्ग को दो चरणों में बनाने का काम होगा शुरू. पहले चरण में इस साल की यात्रा के लिए चलेगा काम. सितंबर के पहले सप्ताह में पैदल मार्ग शुरू होगा. 9 नवंबर से लेकर अप्रैल 2025 तक केदारनाथ की पैदल मार्ग का होगा पुनर्निर्माण. कर्नल अजय कोठियाल को सरकार ने दी है जिम्मेदारी. कर्नल अजय कोठियाल ने पैदल मार्ग की डिटेल रिपोर्ट को भेजा है सरकार के पास. 

12:51 PM

"UP-Uttarakhand Live News: रजिस्ट्री घोटाले मामले में छापेमारी
राजधानी देहरादून में ईडी की रजिस्ट्री घोटाले के मामले में चल रही है छापेमारी. छापेमारी की कार्रवाई डालनवाला में अधिवक्ता के आवास पर छापेमारी की करवाई  जारी है. ऋषिकेश में भी बताई जा रही है छापेमारी. रजिस्ट्री घोटाले से संबंधित दस्तावेज और बैंकिंग कागजात को लेकर चल रही है छापेमारी. 

12:37 PM

"UP-Uttarakhand Live News: श्रावस्ती में डायरिया और बुखार का कहर
बरसात के बाद डायरिया और बुखार का कहर. डायरिया और बुखार से अब तक मासूम सहित 5 लोगों की मौत. जिला अस्पताल में काफी संख्या में दिख रहे डायरिया और बुखार के मरीज. बीते 9 दिनों में डायरिया के 50 और बुखार के 28 मरीज जिला अस्पताल में हुए भर्ती.

12:12 PM

"UP-Uttarakhand Live News: अयोध्या दौरे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
एडवांस मेडिकल एम्बुलेंस को किया रवाना
जल्द ही एडवांस मेडिकल की सुविधा शुरू

 

12:11 PM

"UP-Uttarakhand Live News: बुलंदशहर के पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
बुलंदशहर के पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप की सरेआम गोली मारकर हत्या. हत्यारे हत्याकांड को अंजाम देकर हुए फरार. पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहे थे घर. दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी. घटना की सूचना पर पुलिस अफसर पुलिस बल मौके के साथ मौके पर मौजूद. रंजिश बताई जा रही है हत्या की वजह, पुलिस जांच में जुटी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के डोमला हसनगढ़ का पूरा मामला. 

 

12:09 PM

"UP-Uttarakhand Live News: 2 सितंबर से शुरू होगा फिजिकल टेस्ट
देहरादून पुलिस एस आई के लिए 2 सितंबर से शुरू होगा फिजिकल टेस्ट. सिविल पीएससी, आईआरबी और फायर ब्रिगेड विभाग के चयनित अभ्यार्थियों का होगा टेस्ट. 2 सितंबर से गढ़वाल मंडल के अभ्यर्थियों का एसडीआरएफ मुख्यालय जॉलीग्रांट में शुरू होगा फिजिकल टेस्ट हरिद्वार वाहिनी में भी होगा फिजिकल टेस्ट पुलिस ने फिजिकल टेस्ट के लिए तेज की तैयारी. 

12:06 PM

"UP-Uttarakhand Live News: लखनऊ, वाराणसी में वेयरहाउस का उद्घाटन कार्यक्रम
सीएम योगी ने वेयर हाउस का किया उद्घाटन
'यूपी में दो अत्याधुनिक वेयरहाउस खुल रहे हैं'
'सभी ग्राहकों के साथ न्याय की स्थिति'
ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ी- सीएम योगी

09:37 AM

"Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: अभियंता प्रशांत कुमार सस्पेंड
पॉवर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता प्रशांत कुमार सस्पेंड. बिजली विभाग में 40 अधिशासी अभियंताओं के अधीक्षण अभियंताओं के पद पर प्रमोशन के मामले में गड़बड़ियां मिलने पर कार्रवाई. अधिशासी अभियंता प्रशांत कुमार पर लगा है गड़बड़ियों का आरोप !! MD पॉवर कारपोरेशन IAS पंकज कुमार ने अधिशासी अभियंता प्रशांत कुमार को सस्पेंड किया...

09:13 AM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: खंडहर में मिली युवती की लाश
अयोध्या। युवती की सड़ी गली लाश बरामद, थाना गोसाईगंज के रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने खंडहर में मिली युवती की सड़ी गली लाश, हत्या की आशंका, मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने जुटाये सबूत, 21 वर्षीय सविता निवासी अंबेडकरनगर के रूप में हुई पहचान, 24 अगस्त से लापता थी युवती, पुलिस कर रही मामले की जांच।

08:41 AM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: मदरसे में नकली नोट बनाने वाले आरोपियों पर शिकंजा
प्रयागराज मदरसा जामिया हबीबिया में नकली नोट बनाने का मामला, गिरफ्तार आरोपियों के बंगाल और बांग्लादेश कनेक्शन भी खंगाले जाएंगे, बांग्लादेश और बंगाल के कुछ तस्करों से मौलवी और उसके साथियों के संबंध की आशंका, शुरूआती जांच में एजेंसियों को बंगाल और बांग्लादेश के तस्करों से मौलवी और उसके साथियों के संबंध की मिली जानकारी, जांच एजेंसियां मामले में सभी पहलुओं की गहनता से छानबीन में जुटी, सभी साक्ष्यों को संकलित करने की कवायद में जुटी जांच एजेंसियां।

08:22 AM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: मुस्लिमों को पार्टी से जोड़ेगी बीजेपी
भाजपा 5 लाख मुस्लिमो को पार्टी से जोड़ेगी इस टारगेट को पूरा करने के लिए 5000 कार्यकर्ताओं को लगाया गया है इसकी जिम्मेदारी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा को दी गई है यह कार्यकर्ता टीम बनाकर मंडल से लेकर जिले तक सदस्यता अभियान चलाएंगे तीन तलाक पीड़ित महिलाओं मौलाना, इंजीनियर मुस्लिम लाभार्थियों को भाजपा पार्टी से जुड़ेगी.

08:19 AM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: भेड़ियों को तलाश करने में लगी वन विभाग की टीम
ऑपरेशन भेड़िया कांबिंग के लिए DFO को लगाया गया वन विभाग की 12 टीमें भेड़ियों को तलाश करने में लगी वन विभाग के 200 कर्मचारी भेड़ियों को तलाश कर रहे है जिला प्रशासन ने राजस्व की टास्क फोर्स बनाया.

07:17 AM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: कल की परीक्षा के लिए डाउनलोड कर लें एडमिट कार्ड 

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड ने कल यानी 31 अगस्‍त को होनी वाली परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.  

07:06 AM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: यूपी पुलिस परीक्षा देने के बाद इन ट्रेनों से करें वापसी  

लखनऊ : रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 04269 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रात 8.30 बजे चलकर सुबह 4.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन हरदोई, शाहजहांपुर और बरेली में रुकेगी, जबकि 04270 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से शाम 7.20 बजे चलकर रात 2.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यह ट्रेन बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या कैंट, जौनपुर स्टेशनों पर ठहरेगी. ऐसे ही 04271 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रात आठ बजे चलकर रात सवा दो बजे वाराणसी पहुंचेगी. 

07:01 AM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: आज और कल रेलवे चलाएगा स्‍पेशल ट्रेनें 

लखनऊ : पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे 30 और 31 अगस्त को विशेष ट्रेन संचालित करेगा. ये परीक्षा स्पेशल लखनऊ से मुरादाबाद और लखनऊ से वाराणसी के बीच संचालित होगी.

06:58 AM

Uttar Pradesh Uttarakhand Live News: लखनऊ समेत 67 जिलों में कांस्‍टेबल परीक्षा आज 

लखनऊ : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज लखनऊ समेत 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. दो दिन शुक्रवार और शनिवार को दो-दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 19.20 लाख अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने का अनुमान है. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 से शाम 5 बजे तक होगी. 

Trending news