Hathras Accident: यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़, 27 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2317385

Hathras Accident: यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़, 27 लोगों की मौत

Uttar Pradesh News Live News Updaets:  उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है. जिले के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई है.  इस हादसे में 27 लोगों के मौत की आशंका है. अभी संख्या और भी बढ़ सकती है.  इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. आज योगी कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी. यूपी एग्रीटेक नीति 2024 पर मुहर लगी है. कृषि विकास दर को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है.

Uttar Pradesh News Live
LIVE Blog

Uttar Pradesh News 2 july 2024 Live Updates: यूपी के हाथरस में आज एक बड़ा हादसा हो गया है.हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई है. इससे 27 लोगों के मारे जाने की खबर है और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इनमें ज्चादातर महिलाएं और बच्चे हैं. zeeupuk वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, रामपुर कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बस्ती, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल की खबर का अपडेट यहां है. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 2  july 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

और पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में बारिश के बीत उमस की मार, नोएडा कुशीनगर समेत इन 32 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट!

 

02 July 2024
18:13 PM

Hathras Accident: मुख्यमंत्री ने अगले 24 घंटों में मांगी रिपोर्ट
ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश, मुख्यमंत्री ने अगले 24 घंटों में मांगी रिपोर्ट

18:00 PM

Hathras Accident: सरकार ने किया मुआवजे का एलान

मृतको को 2-2 लाख का मुआवजा और घायलों को मिलेगा 50-50 हजार का मुआवजा

17:56 PM

Hathras Accident: हाथरस हादसे में बढ़ी मौत की संख्या

हाथरस डीएम ने दिया अपडेट
50 से 60 लोगों की मौत की खबर- डीएम 

17:49 PM

Hathras Accident: हाथरस हादसे में राष्ट्रपति ने जताया दुख 

17:26 PM

Hathras Accident: सीएम योगी ने जताया दुख

जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं.  उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है. ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

17:24 PM

Hathras Accident: सीएम योगी ने दिए निर्देश

घायलों को बेहतर इलाज के दिए निर्देश. अलीगढ़ के वरिष्ठ अफसर करेंगे जांच

17:15 PM

Hathras Accident: हाथरस हादसे में बड़े एक्शन की तैयारी

आयोजन मंडल पर होगी कड़ी कार्यवाई

17:07 PM

Hathras Accident: जांच के लिए कमेटियों का हुआ गठन

सीएम योगी के निर्देश पर घटना की जांच के लिए कमेटी गठित अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी करेगी मामले की जांच घटना के कारणों की कमेटी करेगी जांच एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की अध्यक्षता में कमेटी गठित

17:03 PM

Hathras Accident: हाथरस घटना पर CM योगी ने मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह को भेजा

हाथरस घटना पर CM योगी ने मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह को हाथरस भेजा मुख्य सचिव और DGP को भी CM ने मौके पर भेजा

16:32 PM

Hathras Accident: हाथरस: हाथरस जिले में मंगलावर को दर्दनाक हादसा हो गया. भगदड़ मचने से अभी 27 लोगों की मौत की खबर है. जिसमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं.जानकारी के मुताबिक रतिभानपुर में सत्संग चल रहा था, इसी दौरान अफरातफरी मच गई, जिसमें 15 महिलाओं समेत कई बच्चों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

 

16:15 PM

UP Uttarakhand News Live: अखिलेश यादव का बड़ा बयान 

अपने सिद्धांतों से हटेंगे नहीं- अखिलेश 
'EVM से चुनाव निष्पक्ष नहीं'

 

16:03 PM

UP Uttarakhand News Live:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे

15:50 PM

UP Uttarakhand News Live: 16 प्रशिक्षु अधिकारी से मिले सीएम योगी 

सीएम ने सभी को दी शुभकामनाएं 
'अच्छे व्यवहार से हर समस्या का समाधान'
'आमलोगों की समस्या को छोटी ना समझें'

15:45 PM

UP Uttarakhand News Live: राहुल गांधी के भाषण का खंडन कर रहा हूं- केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "मैं राहुल गांधी के भाषण का खंडन कर रहा हूं. आज तक किसी भी हिंदू ने उग्रवाद का काम नहीं किया है. राहुल गांधी को समझना चाहिए कि इस देश में जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं तब तक देश में शांति रहेगी.ऐसे हिंदुओं का अपमान करते हुए भाषण देना बिल्कुल गलत है. मैं राहुल गांधी से मांग करता हूं कि वे तुरंत भारत के सभी लोगों से माफी मांगें. प्रधानमंत्री के सत्ता में आने के बाद आतंकवाद नहीं है. राहुल गांधी को समझना चाहिए कि उनके 10 साल के शासन में कितनी सांप्रदायिक झड़पें होती थीं."

15:21 PM

UP Uttarakhand News Live: कुशीनगर में निजी कॉलेज की मनमानी

100 छात्रों को किया निष्कासित 
संत पुष्प इंटर कॉलेज का फरमान 

15:14 PM

UP Uttarakhand News Live: महाकुंभ 2025 को लेकर बड़ी बैठक शुरू

एएमए कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों की बैठक
महाकुंभ को दिव्य, भव्य बनाने पर मंथन
डीएम,एसपी समेत कई अधिकारी बैठक में मौजूद

 

15:11 PM

UP Uttarakhand News Live: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका

हिंदू शेर सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका संसद में हिंदुओं के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर हिंदू शेर सेना लालबाग के अटल चौक पर राहुल गांधी का पुतला फूंका और नारेबाजी की. शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

 

15:07 PM

UP Uttarakhand News Live: राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर हंगामा

बयान को लेकर संत समाज में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की मांग हो रही है. संतों ने कहा हिंदू पर बयानबाजी बंद करें.  

 

15:05 PM

UP Uttarakhand News Live: राहुल पर बरसे मंत्री दिनेश प्रताप 
'वोट के लिए भगवान का इस्तेमाल'
'इनके घर में हिंदू पर्व नहीं मनाए जाते'
'धर्मांतरण करवाने में इनका हाथ'

15:03 PM

UP Uttarakhand News Live: राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर हंगामा
बयान को लेकर संत समाज में काफी नाराजगी 
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की मांग की
संतों ने कहा हिंदू पर बयानबाजी बंद करें 

14:09 PM

UP Uttarakhand News Live:  कांवड़ यात्रा को लेकर हुई बैठक
इंटर स्टेट पुलिस कोऑर्डिनेशन की हुई बैठक
22 जुलाई से 2 अगस्त तक कांवड़ यात्रा

13:58 PM

UP Uttarakhand News Live: केंद्र सरकार के यूपी कोटे के मंत्रियों का सम्मान करेगी बीजेपी

6 जुलाई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा. एनडीए के मंत्रियों का अभिनंदन समारोह, यूपी कोटे से केंद्र सरकार में 9 मंत्री शामिल हैं. इनमें राजनाथ सिंह, डॉ.एसपी सिंह बघेल, अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, कमलेश पासवान, कीर्तिवर्धन सिंह शामिल हैं. इनमें तीन ओबीसी, एक जाट, दो क्षत्रिय, एक ब्राह्मण, दो दलित शामिल हैं। इस अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद सभी मंत्रियों और जीते सांसदों का उनके क्षेत्र में भी नागरिक अभिनंदन होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल ने तैयारी को लेकर की बैठक. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी को दी गई जिम्मेदारी.

13:51 PM

UP Uttarakhand News Live: सीएम धामी ने समीक्षा बैठक पर दिए निर्देश
'ऑनलाइन खतौनी की सुविधाएं दें'
'15 जुलाई तक ऑनलाइन सुविधाएं हो शुरू'

13:40 PM

UP Uttarakhand News Live:  यूपी में बीजेपी की हार की समीक्षा रिपोर्ट
80 लोकसभा में 40 टीमों ने की समीक्षा
एक लोकसभा में करीब 500 कार्यकर्ताओं से बात
करीब 40 हजार कार्यकर्ताओं से बात की गई 

13:38 PM

UP Uttarakhand News Live: योगी कैबिनेट की बैठक हुई
कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर
यूपी एग्रीटेक नीति 2024 को मंजूरी 
कृषि विकास दर को दोगुना करने का लक्ष्य

13:28 PM

UP Uttarakhand News Live: मायावती का सोशल मीडिया पर पोस्ट 
राहुल के बयान को लेकर पोस्ट
'सत्ता-विपक्ष संविधान को लेकर हो गंभीर'
'नेता प्रतिपक्ष ने हिंदू धर्म पर दिया बयान'

13:04 PM

UP Uttarakhand live News:राज्यसभा में तीखी बहस 
सभापति-खरगे में हुई बहस 
सभापति धनखड़ ने जताया ऐतराज 
ऐतराज जाने पर खरगे हुए नाराज 

 

12:11 PM
UP Uttarakhand live News:लखनऊ - योगी कैबिनेट की बैठक खत्म कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर यूपी एग्रीटेक नीति 2024 पर लगी मुहर कृषि विकास दर को दोगुना करने का लक्ष्य कृषि विकास दर को 20 फीसदी करने का लक्ष्य
11:50 AM

UP Uttarakhand live News:लव जिहाद का मामला आया सामने
डॉक्टर हुसैन पर लव जिहाद का आरोप
अमन दीक्षित बनकर हिंदू महिला को फंसाया
हिंदू महिला को झांसा देकर लाया देवबंद

 

11:35 AM

UP Uttarakhand live News: इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर
बढ़ते धर्मांतरण मामले पर जताई चिंता 
धर्मांतरण मामलों पर लगनी चाहिए रोक- HC 
'एक दिन बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक दो जाएगी'
'ऐसे मामलों पर फौरन रोक लगनी चाहिए'

11:28 AM

PM parliamentary party meeting: NDA संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी 
नेहरु के बाद कुछ PM रिमोट से चले-PM 
'चायवाले के 3 बार जीतने से उन्हें बेचैनी'
'उनकी छटपटाहट दिख भी रही है' 

 

11:20 AM

UP Uttarakhand live News: रामपुर पूर्व सांसद जयाप्रदा पर दर्ज आचार संहिता के मुकदमे में 11 जुलाई को आ सकता है फैसला, मामले में बहस पूरी होने के बाद फैसला देने की तारीख 11 जुलाई तय की गई है। यह मामला एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हो रहा है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पिपलिया मिश्र गांव में हुई जनसभा में जनसभा में पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ टिप्पणी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था.

 

11:12 AM

PM parliamentary party meeting: पीएम संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों को देश सेवा को सर्वोपरि रखना है.  सांसदों का व्यवहार और आचरण ठीक रखना चाहिए अपने अपने क्षेत्र के विषयों को ठीक से रखना चाहिए सांसदों को संसद के नियम के अनुसार आचरण करना चाहिए. सांसदों को जिन विषयों बम विशेष रुचि है, उसको शेयर करना चाहिये. हर सांसद को परिवार सहित पीएम संग्राहलय में जाना चाहिए. हर एमपी को अपने जड़ से जुड़ा रहना चाहिये इधर उधर भाषण की बजाए बेहतर ढ़ंग से अपनी बात उचित फोरम पर रखना चाहिये. एनडीए के हर सांसद आज इस बैठक में मौजूद था। पीएम का माला पहनाकर संसदीय दल की बैठक में भव्य स्वागत किया गया. लोक सभा मे आज पीएम का जवाब 4 बजे होगा. और कल राज्यसभा में पीएम का जवाब 12 से 1 बजे के बीच मे होगा .

11:10 AM

PM parliamentary party meeting: ​ संसदीय दल की बैठक में पीएम ने कहा नेहरू के बाद कई पीएम रहे कुछ प्रत्यक्ष तो कुछ रिमोट से .उनको ये बेचैनी है कि नेहरू के बाद तीन बार लगातार जीतने का काम जो वो नहीं कर पाए वो एक चाय वाले ने कैसे कर दिया. और उनकी ये छटपटाहट दिख भी रही है.

11:08 AM

UP Uttarakhand live News: उन्नाव-कानपुर निवासी 5 युवक गंगा नदी नहाने में डूबे कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने 3 को बचाया. गौतखोरों ने दो लोगों के शवों को निकाला पुलिस ने सभी के परिजनों को दी मामले की सूचना. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा कोतवाली गंगाघाट के जाजमऊ स्थित गंगाघाट का मामला.

10:47 AM

UP Uttarakhand live News:घर से बुलाकर युवक की हत्या
कन्नौज- घर से बुलाकर युवक की हत्या। हत्या कर शव आम के बाग में फेंका। धारदार हथियार से की गई युवक की हत्या। सुबह परिजनों को बाग में पड़ा मिला खून से लथपथ शव। पुरानी रंजिश में गांव के ही एक परिवार पर हत्या का आरोप। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की पड़ताल। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मझपुर्वा गांव निवासी अलमसार के पुत्र की हुई हत्या।

10:45 AM

UP Uttarakhand live News:अंडरब्रिज में पानी भरा 
इटावा में देर शाम हुई झमाझम बारिश से अंडरब्रिज में पानी भरा अंडरब्रिज में भरे पानी से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर वाहनों के अबागमन को रोका इटावा सैफई मार्ग पर बने अंडरब्रिज में भरे पानी को काफी घण्टे बाद निकाला जा सका है बारिश के मौसम में अक्सर भरता है पानी जिससे लोगो को परेशानी होती है.

10:44 AM

UP Uttarakhand live News:जया प्रदा पर दर्ज आचार संहिता के मुकदमे पर फैसला
रामपुर पूर्व सांसद जया प्रदा पर दर्ज आचार संहिता के मुकदमे में 11 जुलाई को आ सकता है फैसला, मामले में बहस पूरी होने के बाद फैसला देने की तारीख 11 जुलाई तय की गई है। यह मामला एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हो रहा है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पिपलिया मिश्र गांव में हुई जनसभा में जनसभा में पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ टिप्पणी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

10:43 AM

UP Uttarakhand live News:सिंचाई विभाग नहरों में पानी नहीं चला पा रहा है
बागेश्वर के गरुड़ में सिंचाई विभाग नहरों में पानी नहीं चला पा रहा है जिससे खेत सूखने लगे हैं। परेशान महिलाओं ने सोमवार को गरूड़ के सिंचाई उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पानी नहीं चलाया तो कार्यालय में तालाबंदी कर दी जाएगी। गरूड़ में अधिकांश परिवारों की आय का साधन खेती है। इन दिनों धान की रोपाई कार्य चल रहा है परंतु सिंचाई विभाग नहरों में पानी चलाने में नाकाम साबित हो रहा है जिससे खेत सूखने लगे हैं। परेशान तैलीहाट गांव महिला काश्तकारों ने सिंचाई कार्यालय में धरना दिया। महिलाओ ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर कार्य न करने का आरोप लगाया।

10:32 AM

UP Uttarakhand live News:पीएम संसदीय दल की बैठक
पीएम संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों को देश सेवा को सर्वोपरि रखना है। सांसदों का व्यवहार और आचरण ठीक रखना चाहिए अपने अपने क्षेत्र के विषयों को ठीक से रखना चाहिए सांसदों को संसद के नियम के अनुसार आचरण करना चाहिए सांसदों को जिन विषयों बम विशेष रुचि है, उसको शेयर करना चाहिये। हर सांसद को परिवार सहित पीएम संग्राहलय में जाना चाहिए। हर एमपी को अपने जड़ से जुड़ा रहना चाहिये इधर उधर भाषण की बजाए बेहतर ढ़ंग से अपनी बात उचित फोरम पर रखना चाहिये।

10:27 AM

UP Uttarakhand live News:आईएएस ने यू ट्यूबर उस्मान सैफी पर दर्ज कराया मुकदमा
आईएएस ने यू ट्यूबर उस्मान सैफी पर दर्ज कराया मुकदमा. IAS किंजल सिंह ने गोमतीनगर थाने में दी तहरीर चैनल संचालक पर स्वर्गवासी माता-पिता पर टिप्पणी का आरोप आपत्तिजनक व गलत सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित की पूरे मामले की जांच गोमतीनगर पुलिस कर रही है.

10:27 AM

UP Uttarakhand live News:अमौसी एयरपोर्ट के टर्मिनल टी-1 को तोड़ा जाएगा
लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट के टर्मिनल टी-1 को तोड़ा जाएगा, टर्मिनल पर जल्द शुरू होगा काम, टी-3 बनकर तैयार टी-1 को तोड़कर टी-3 में मिलाकर एकीकृत किया जाएगा प्रशासनिक कार्यालयों को टर्मिनल-2 पर शिफ्ट किया जाएगा एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का काम तेजी से चल रहा है।

09:17 AM

UP Uttarakhand live News:पर्यटकों की बढ़ी संख्या
देहरादून फूलों की घाटी (वैली ऑफ फ्लावर्स) में पिछले साल की तुलना में पर्यटकों की बढ़ी संख्या एक माह में घाटी में पहुंचे साढ़े तीन हजार से अधिक पर्यटक पिछले साल एक माह में पहुंचे थे दो हजार पर्यटक वन विभाग के राजस्व में भी इससे हुई बढ़ोतरी पर्यटकों के लिए एक जून को खोली जाती है फूलों की घाटी इस साल एक जून से 30 जून तक घाटी में पहुंचे 3576 पर्यटक पिछले साल एक माह में 2066 पर्यटक पहुंचे थे घाटी इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या पहुंची 31 पिछले साल पहुंचे थे 26 विदेशी पर्यटक जुलाई और अगस्त माह में यहां पहुंचते हैं सबसे अधिक पर्यटक घाटी में 300 से अधिक प्रजाति के खिलते हैं फूल 31 अक्तूबर को शीतकाल के दौरान बंद कर दी जाती है घाटी.

09:15 AM

UP Uttarakhand live News: भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज हुई 3 FIR

लखनऊ में भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज हुई 3 FIR निगोहां, गोसाईगंज और अमीनाबाद थाने में दर्ज हुई FIR निगोहां थाने में चोरी की घटना में BNS 305 के तहत केस गोसाईगंज में मारपीट, धमकी के मामले में BNS के तहत केस अमीनाबाद में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज मड़ियावं में 3 लोगों पर शांतिभंग के तहत मामला दर्ज बाजारखाला में व्यक्ति को शांतिभंग के तहत किया गया पाबंद.

09:03 AM

UP Uttarakhand live News: 20 उप निरीक्षकों का निरीक्षक पद पर प्रमोशन

लखनऊ - 20 उप निरीक्षकों का निरीक्षक पद पर प्रमोशन डीजीपी मुख्यालय से प्रमोशन का आदेश जारी सिनियरिटी के आधार पर 20 उप निरीक्षकों का प्रमोशन.

09:02 AM

UP Uttarakhand live News: यूपी कैबिनेट की अहम बैठक

आज लोग भवन में कैबिनेट की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम बैठक बुलाई है. कई विभागों के हम प्रस्तावों को इस बैठक में रखा जाएंगा. कैबिनेट बैठक में औद्योगिक विकास विभाग, गृह विभाग पशुधन विभाग के साथ ही नगर विकास विभाग, वित्त विभाग के लगभग 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.

Trending news