Uttar pradesh Uttarakhand News Highlights: 2014 के पहले यूपी में लड़कियां सुरक्षित नहीं थीं, वाराणसी में भाजयुमो कार्यशाला में बोले सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2409172

Uttar pradesh Uttarakhand News Highlights: 2014 के पहले यूपी में लड़कियां सुरक्षित नहीं थीं, वाराणसी में भाजयुमो कार्यशाला में बोले सीएम योगी

Uttar pradesh Uttarakhand News Highlights:  सितंबर 2024 में पर्सनल फाइनेंस से जुड़े कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, क्रेडिट कार्ड के नियम और आधार कार्ड अपडेट जैसी चीजें शामिल हैं. वहीं, सीएम योगी जूनियर हॉकी नेशनल प्रतियोगिता का आज शाम 6 बजे उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा बहराइच के नानपारा इलाके में भेड़ियों की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है.

Uttar pradesh Uttarakhand News Highlights: 2014 के पहले यूपी में लड़कियां सुरक्षित नहीं थीं, वाराणसी में भाजयुमो कार्यशाला में बोले सीएम योगी
LIVE Blog

Uttar pradesh Uttarakhand News Highlights:  सितंबर 2024 में पर्सनल फाइनेंस से जुड़े कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, क्रेडिट कार्ड के नियम और आधार कार्ड अपडेट जैसी चीजें शामिल हैं. वहीं, सीएम योगी जूनियर हॉकी नेशनल प्रतियोगिता का आज शाम 6 बजे उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा बहराइच के नानपारा इलाके में भेड़ियों की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है.  उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

01 September 2024
21:07 PM
21:03 PM

Uttar Pradesh-Uttarakhand News Live: भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में बोले सीएम

सीएम योगी ने वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश की कार्य समिति की बैठक व सदस्ता कार्यशाला में युवाओं को दिया सार्थक राजनीति करने का मंत्र. सीएम ने कहा सत्ता प्राप्ति नहीं, मूल्यों-आदर्शों की स्थापना का माध्यम है राजनीति. अटल जी की बात को हमेशा रखें याद, सिद्धांत विहीन राजनीति है मौत का फंदा. सीएम योगी ने युवा मोर्चा को भी दिया टारगेट, हर जगह युवा मोर्चा दिखना चाहिए नंबर-1. 

18:56 PM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई

बाराबंकी: बाराबंकी दलित किशोरी का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, एसपी ने मसौली थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह को किया लाइन हाजिर, चौकी इंचार्ज त्रिलोकपुर मनोज कुमार को एसपी ने किया निलंबित, पीड़ित पक्ष को एक लाख रुपए देकर जबरन सुलह करवाने का आरोप, पीड़ित पक्ष का नहीं दर्ज किया था मुकदमा, एसपी के आदेश के बाद आरोपियों पर हुई कार्रवाई, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेशकर भेजा गया जेल, बाराबंकी में मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर चौकी अंतर्गत एक गांव का मामला।

17:21 PM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: ड्रोन से दिखा एक और भेड़िया 
बहराइच: ड्रोन से दिखा एक और भेड़िया वन विभाग की टीम के पकड़ने से पहले ही फरार हुआ भेड़िया वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक ये भेड़िया काफी बड़ा और विशालकाय घाघरा और सरयू नदी के बीच मौजूद टापू पर दिखा भेड़िया चारों तरफ से लगाए गए जाल फिर भी चकमा देकर निकला भेड़िया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये भेड़िया काफी फिट तेज़ दौड़ लगाकर नदी के किनारे से भागा भेड़िया ये भेड़िया बाकी पकड़े गए भेड़ियों से सबसे बड़ा संभवतः यही है मुखिया जिसने रात को किया अटैक पूरे प्रसाद सिंह मंजरा टंच गांव का नाम है.

17:20 PM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: कानपुर में लिंक रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा

कानपुर: कानपुर में लिंक रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा हादसे में एक कि मौत तीन लोग घायल बाइक व लोडर में हुई सीधी भिड़ंत जिस कारण हुआ हादसा नई बाइक खरीद कर लाया था युवक घर पहुँचने से पहले हुई मौत अरौल थाना क्षेत्र के खडेचामऊ गाँव के पास हुआ हादसा.

16:12 PM

"Uttar pradesh Uttarakhand News Live:  संजय गांधी अस्पताल में कैंसर विभाग
सांसद किशोरी लाल ने किया उद्घाटन
आसपास के लोगों को मिलेगी राहत

16:05 PM

"Uttar pradesh Uttarakhand News Live: सीएम योगी पहुंचेंगे रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ
थोड़ी देर में सीएम योगी पहुंचेंगे रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ. आज से शुरू हुए 425वें बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल. बाबा कीनाराम का करेंगे दर्शन पूजन सभी तैयारियां पूरी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध. 

15:40 PM

"Uttar pradesh Uttarakhand News Live: कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
सीएम योगी आदित्यनाथ दर्शन पूजन के बाद पहुंचे दीनदयाल हस्तकला संकुल. बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित. भाजयुमो ने बीजेपी द्वारा शुरू किए जा रहे राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत युवा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन. 

 

15:19 PM

"Uttar pradesh Uttarakhand News Live: आबकारी विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा
फार्म हाउस पर विभाग ने की छापेमार कार्रवाई
36 लीटर शराब और 245 लीटर बियर बरामद

14:57 PM

"Uttar pradesh Uttarakhand News Live: यूपी में 'लाल सलाम' की नई दस्तक!
'लाल आतंक' के नए 'पापियों' का होगा हिसाब!
बुलडोजर बाबा का बुलडोजर फिर चलेगा!
माफियाओं के बाद...अगला टारगेट 'लाल सलाम'

14:44 PM

"Uttar pradesh Uttarakhand News Live: बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर बैठक
बीजेपी महानगर कार्यालय में हुई बैठक
कई विधायक और पदाधिकारी भी हुए शामिल

14:29 PM

"Uttar pradesh Uttarakhand News Live: सीएम पहुंचे सर्किट हाउस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सर्किट हाउस. सर्किट हाउस से काल भैरव मंदिर और विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए होंगे रवाना. दर्शन पूजन के बाद करीब दो बजे भाजयुमो के कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित. दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर में आयोजित है एक दिवसीय कार्यशाला. 

13:23 PM

"Uttar pradesh Uttarakhand News Live:  पुलिस की चेन स्नौचरों से मुठभेड़
दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
लूटी हुई चेन और हथियार बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई

13:22 PM

"Uttar pradesh Uttarakhand News Live: युवती के साथ लव जिहाद का मामला
प्रेम जाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन
धर्म परिवर्तन के बाद दिया तीन तलाक
पीड़िता की तहरीर पर आरोपी गिरफ्तार

12:56 PM

"Uttar pradesh Uttarakhand News Live: यूपी ATS को मिली बड़ी सफलता 
स्टांप पेपर,टिकट तस्करी मामले में एक्शन 
गोरखपुर से पकड़ा गया मास्टरमाइंड 
इनामी आरोपी और उसका सहयोगी गिरफ्तार 

12:15 PM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: युवती को प्रेमजाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराया 

लखनऊ : लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक ने हिन्‍दू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ ली है. 

 

11:21 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: सीएम धामी पहुंचे श्रद्धांजलि सभा 

11:20 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: सीएम योगी ने यूपी पुलिस परीक्षा देने वाले अभ्‍यर्थियों को बधाई दी 

लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्‍यर्थियों को बधाई दी है. सीएम योगी ने अभ्‍यर्थियों के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है. 

11:15 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: सीएम योगी आज वाराणसी में 

वाराणसी : यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह भाजयुमों की कार्यशाला में शामिल होंगे. 

10:32 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: मथुरा भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी. 
भाजपा विधायक राजेश चौधरी को जान से मारने की धमकी.
अज्ञात शख्स ने फोन पर दी विधायक को धमकी.
बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ राजेश चौधरी ने दिया था बयान.
सोशल मीडिया पर भी भाजपा विधायक के खिलाफ भी हो रही बयान बाजी.
कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

 

10:23 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: अंबेडकरनगर से बड़ी खबर
ऑटो की कार से जोरदार भिड़ंत
हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौत
ऑटो में सवार 6 जायरीन हुए घायल

10:22 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: युवक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या
सीओ और कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे
देर रात करीब 12.30 बजे की गई हत्या

09:38 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: होटल व्यवसायी की हत्या से सनसनी
मॉर्निंग वॉक के दौरान की गई हत्या
बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
सदर कोतवाली का मामला

09:20 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: ड्रोन के माध्यम से टापू पर देखा गया- वन CO अभिषेक सिंह

बहराइच डिवीजन के वन CO अभिषेक सिंह ने कहा, "DFO के नेतृत्व में हमारी पूरी टीम यहां आई है. ड्रोन के माध्यम से टापू पर उन्हें देखा गया है. वहीं पर ऑपरेशन चलाया जाएगा. दोनों भेड़ियों को वहीं ट्रेस किया गया है. उम्मीद है कि आज से कल तक भेड़िये को पकड़ लिया जाएगा."

08:40 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: भेड़ियों का आतंक जारी 
भेड़िये के हमले में 8 साल का बच्चा घायल 
अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी 

 

08:25 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: बहराइच में भेड़ियों ने 2 लोगों पर किया हमला
कल देर रात भेड़ियों ने 2 लोगों पर किया हमला
3 वर्षीय पारस पर रात 2.15 बजे हमला
55 वर्षीय कुन्नूलाल पर सुबह 5.20 बजे हुआ हमला
दोनों का सीएचसी महसी में चल रहा इलाज

08:23 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live:  हिंदू देवी देवताओं की आपत्तिजनक पोस्ट 
सोशल मीडिया पर पोस्ट की वायरल 
मुस्लिम युवकों ने डाली पोस्ट
पोस्ट के बाद कस्बे में फैला तनाव 

07:35 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live:  सीएम योगी का आज वाराणसी दौरा 
BJYM की कार्यशाला में होंगे शामिल
दोपहर 2 बजे कार्यशाला में शामिल होंगे 
कई दिग्गज मंत्री होंगे शामिल

 

07:32 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डूबे
गोताखोर ने मांगे 10 हजार रुपये 
10 हजार ट्रांसफर के बाद की मदद 
देर होने की वजह से डूब गए 

07:30 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: उपचुनाव की तैयारियों के लिए बीएसपी की समीक्षा बैठक आज

प्रयागराज फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के लिए बीएसपी की समीक्षा बैठक आज होगी. इस बैठक में फूलपुर विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल होंगे. फूलपुर विधानसभा के रहीमापुर में बीएसपी की समीक्षा बैठक होगी. बीएसपी के यूपी अध्यक्ष विश्वनाथ पाल समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. फूलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे. बीएसपी ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए शिवबरन पासी को प्रत्याशी बनाया है.

07:27 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: जज और वकील पर आरोप लगाने वाले बुजुर्ग पर जुर्माना

जज और वकीलों पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले बुजुर्ग पर इलाहबाद हाईकोर्ट ने 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना 15 दिनों के अंदर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष जमा करना होगा. आपको बता दें, कानपुर के 77 वर्षीय बुजर्ग ने वकीलों और जजों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए थे. मामले को हाईकोर्ट ने गंभीर मानते हुए बुजुर्ग पर 1 लाख का जुर्माना लगाया, हाईकोर्ट ने कहा कि यह आरोप संस्था की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास है. हाईकोर्ट ने उम्र अधिक होने के चलते अवमानना की कार्रवाई से छूट दी. जस्टिस नीरज तिवारी की सिंगल बेंच ने आदेश दिया है.

07:21 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नवविवाहित का शव

कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकटता नवविवाहिता का शव मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है और देर रात हाईवे पर शव रखकर उत्तरीपूरा हाईवे को जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घंटों समझाने के बाद मामले को शांत कराया. ये मामला शिवराजपुर थाना क्षेत्र के राघन गांव का है.

07:16 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: आग की भयानक लपटों में मां और बेटा झुलसा 
 
बहराइच के एक घर में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से बोतल में रखे पेट्रोल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इस आग की भयानक लपटों में मां को जलता देख बेटा बचाने दौड़ा लेकिन दोनों ही आग में झुलस गए. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. ये घटना थाना रामगांव क्षेत्र के गंभीरवा बाजार की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

06:45 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: कस्टम के हवलदार की हादसे में मौत
बहराइच में भारत -नेपाल सीमा पर तैनात कस्टम के हवलदार देर रात घायल अवस्था में मिले. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हवलदार दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक की ड्यूटी खत्म करके अपने आवास पर लौट रहे थे. तभी किसी मवेशी ने हमला कर दिया. इस हमले में वो घायल हो गए और अस्पताल जाते-जाते उनकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

06:44 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: यूपी में खूब बरसेंगे मेघ

यूपी वालों को उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली  है. मौसम विभाग की मानें तो 2 सितंबर से बारिश का दायरा बढ़ने वाला है. ऐसे में रविवार को बुंदेलखंड, प्रयागराज रीजन में बारिश हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश होने की उम्मीद है

06:40 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: बहराइच में भेड़ियों के दस्तक से हड़कंप

बहराइच के नानपारा इलाके में भेड़ियों की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है. देर रात नानपारा इलाके में भेड़ियों के देखे जाने की खबर है. जिससे गांव वाले दहशत में है. सूचना मिलते ही SDM, CO और तहसीलदार के साथ-साथ विधायक भी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए. वहीं ड्रोन कैमरे से भेड़ियों की तलाश की जा रही है. आपको बता दें, भेड़ियों ने 9 लोगों को अपना शिकार बनाया हैय

06:39 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: मुफ्त आधार अपडेट

मुफ्त आधार कार्ड अपडेट की आखिरी तारीख 14 सितंबर है. इसके बाद अगर आप आधार कार्ड में बदलाव करना चाहते हैं तो आपको फीस देनी होगी. पहले मुफ्त आधार अपडेट की आखिरी तारीख 14 जून तय की गई थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया है.

06:39 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: महंगाई भत्ता (डीए)

केंद्र सरकार सितंबर में महंगाई भत्ते (डीए) को लेकर अहम घोषणा कर सकती है. कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है. इससे सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा.

06:38 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: क्रेडिट कार्ड नियम

क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 1 सितंबर से नए बदलाव लागू होंगे. एचडीएफसी बैंक ने थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए किए गए एजुकेशनल पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट हटा दिए हैं. 1 सितंबर से यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट पर सीमा लगा दी गई है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने क्रेडिट कार्ड बिल अमाउंट पर देय न्यूनतम बैलेंस को कम करेगा. साथ ही, भुगतान की समय सीमा 18 दिन से घटाकर 15 दिन कर दी गई है. यूपीआई पेमेंट करने वाले क्रेडिट कार्ड के जरिए यूजर दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स की तरह ही रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं.

06:38 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: फर्जी कॉल पर नए नियम

दूरसंचार नियामक ट्राई ने फर्जी कॉल और संदेश भेजने वाले टेलीमार्केटर्स पर सख्त नियम लागू किए हैं. जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल कंपनियों को उपभोक्ताओं से फर्जी कॉल और संदेश भेजने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है. इसने दिशा-निर्देश जारी किए कि 140 सीरीज से शुरू होने वाले नंबरों को 30 सितंबर तक टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेज करना बंद कर देना चाहिए.

06:36 AM

Uttar pradesh Uttarakhand News Live: एटीएफ, सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में बदलाव

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ-साथ तेल बाजार की कंपनियां हर महीने एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ), सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में संशोधन करती हैं. 1 सितंबर को भी ईंधन की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

Trending news