रामपुर से मुजफ्फरनगर तक हर सीट पर कम मतदान, पहले चरण के लोकसभा चुनाव ने बढ़ाई दलों की बेचैनी
Advertisement

रामपुर से मुजफ्फरनगर तक हर सीट पर कम मतदान, पहले चरण के लोकसभा चुनाव ने बढ़ाई दलों की बेचैनी

UP Loksabha election 2024: उत्तर प्रदेश में इस बार पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण के हुए चुनाव में इस बार रुझान बदले हुए नजर आ सकते हैं. 

 

UP Loksabha Chunav 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) की आठ सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ. जानकारी के अनुसार मतदान करीब 60.59 प्रतिशत मतदान हुआ. जिन सीट पर मतदान हुआ, उनमें सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं.  2019 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण से अगर इस बार के पहले चरण की तुलना की जाए तो वोटिंग करीब 4 प्रतिशत कम रही. 

2024 में यूपी में पहले चरण में कितनी रही वोटिंग
 सहारनपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और कैराना में अच्छी वोटिंग हुई. यहां मतदान का प्रतिशत 60 फीसदी से ज्यादा रहा. रामपुर, बिजनौर और नगीना में 60 फीसदी से कम वोटिंग हुई. शुक्रवार को यूपी जिन 8 सीटों पर वोटिंग हुई, उन सीटों में सहारनपुर में सबसे ज्यादा तो रामपुर में सबसे कम वोटिंग हुई. 

 

2019 में कैसा था चुनाव
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पहले चरण की सीटों में पीलीभीत, कैराना और मुजफ्फरनगर सीट जीती जबकि सहारनपुर बिजनौर और नगीना सीट बहुजन समाज पार्टी को मिली थी. मुरादाबाद और रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी काबिज रही. मुजफ्फरनगर सीट पर सपा-बसपा गठबंधन के साथ राष्ट्रीय लोकदल भी था. 

2024 के पहले चरण में मतदान फीसदी की स्थिति
सहारनपुर 69.95
कैराना 61.17
मुजफ्फरनगर 59.29
बिजनौर 58.21
नगीना 59.54
मुरादाबाद 60.60
रामपुर 52.42
पीलीभीत 60.46

2019 में पहले चरण के मतदान प्रतिशत में
उस दौरान कुल 64.42% वोट पड़े थे. 
सहारनपुर: 70.83
कैराना: 67.44
मुजफ्फरनगर: 68.32
बिजनौर: 66.15
नगीना: 63.64
मुरादाबाद: 65.45
रामपुर: 63.17
पीलीभीत: 67.37

सियासी जानकारों की मानें तो पश्चिमी यूपी में पहले चरण के हुए चुनाव में इस बार रुझान बदले हुए नजर आ सकते हैं. बात करें 2019 के लोकसभा चुनाव की तो पहले फेस की वोटिंग में  बीजेपी को 8 सीटों में तीन सीटें मिलीं. वहीं, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और रालोद  गठबंधन से विपक्ष के खाते में  5 सीट आईं. इनमें बसपा को तीन और सपा को दो सीट मिलीं. हालांकि, सपा-बसपा के साथ होने के बावजूद राष्ट्रीय लोकदल को चुनाव जीतने में सफलता नहीं मिल पाई थी. मुजफ्फरनगर से चौधरी अजीत सिंह चुनाव हार गए थे.

PM Modi Rally in UP: 24 में बीजेपी की पक्की जीत की तैयारी, पीएम मोदी 4 दिन में यूपी की इन छह सीटों पर करेंगे चुनावी रैली

 

Trending news