Aonla Lok Sabha Result 2024: आंवला में मुरझाया कमल, सपा प्रत्याशी जीते
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2276504

Aonla Lok Sabha Result 2024: आंवला में मुरझाया कमल, सपा प्रत्याशी जीते

Aonla Lok Sabha Chunav Result 2024: आंवला लोकसभा सीट पर बीजेपी को झटका लगा है, यहां समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने यहां से धर्मेंद्र कश्यप, सपा ने नीरज मौर्य और बसपा ने आबिद को उतारा था.

Aonla Lok Sabha Result 2024

Aonla Lok Sabha Chunav Result 2024: आंवला लोकसभा सीट पर बीजेपी को झटका लगा है, यहां समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने यहां से धर्मेंद्र कश्यप, सपा ने नीरज मौर्य और बसपा ने आबिद को उतारा था.

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम (Aonla Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता- धर्मेंद्र कुमार (बीजेपी),   वोट प्रतिशत - 51.07
निकटतम प्रतिद्वंदी -  रुचिवीरा  (बसपा),  वोट प्रतिशत - 40.27

2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम (Aonla Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- धर्मेन्द्र कुमार (बीजेपी),  वोट प्रतिशत - 41.16
निकटतम प्रतिद्वंदी - कुँवर सर्वराज सिंह (सपा), वोट प्रतिशत- 27.26

विधानसभा सीटों पर किसका का कब्जा
आंवला लोकसभा सीट में पांच विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें शेखूपुर, दातागंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर और आंवला शामिल हैं. इनमें से चार बीजेपी के पास हैं जबकि शेखूपुर पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है.

क्या हैं समीकरण
आंवला लोकसभआ सीट पर करीब 15 लाख वोटर हैं. यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 4 लाख है. अनुसूचित जाति के मतदाता लगभग साढ़े तीन लाख है. इसके अलावा सवा लाख ठाकुर, एक लाख वैश्य व करीब 90 हजार ब्राह्मण मतदाता बताए जाते हैं. यहां कश्यप व यादव मतदाता करीब दो-दो लाख हैं. वहीं लोध राजपूतों की संख्या करीब पौने दो लाख है, जबकि लगभग सवा लाख मौर्य व करीब 80 हजार कुर्मी मतदाता हैं.

Live Updates | Uttar Pradseh Lok Sabha Election Results on 2024 4th June

 

Trending news