राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2112915

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

Bharat Jodo Nyay Yatra in UP: यूपी में राजनीतिक उठापटक जारी है. इसी बीच खबर है कि पल्लवी पटेल और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे. 

Bharat Jodo Nyay Yatra in UP

Bharat Jodo Nyay Yatra in UP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यूपी में प्रवेश करेगी. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता राहुल गांधी के जोरदार स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. राहुल गांधी की इस यात्रा में पहली बार प्रियंका गांधी भी मौजूद होंगी. इसके साथ ही अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ जुड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी प्रदेशवासियों से भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सम्मिलित होने का आह्वान किया. 

सूत्रों के मुताबिक, पल्लवी पटेल 17 फरवरी को वाराणसी और 18 को प्रयागराज में राहुल गांधी के साथ न्याय यात्रा में मौजूद रहेंगी. वहीं, हाल ही में सपा के महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य भी इस यात्रा में शामिल होंगे. सपा से नाराजगी के बावजूद स्वामी के राहुल की न्याय यात्रा में शामिल होने की खबर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. 

देखें पूरा कार्यक्रम
ताजा जानकारी के मुताबिक, यात्रा करीब दो बजे नौबतपुर पहुंचेगी. यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के मुताबिक, 16 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे बिहार से चंदौली में राहुल गांधी की यात्रा दाखिल होगी. जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, सैयदराजा शहीद स्मारक पर 1942 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देंगे. 

इसके बाद वह वाराणसी चंदौली सीमा पर जिले के पड़ाव इलाके में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन यानी 17 फरवरी को सुबह 8:00 बजे वाराणसी के गोलगड्डा तिराहे से यात्रा आगे बढ़ जाएगी. अजय राय ने बताया कि इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है. 

Kisan Andolan Live Updates: संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद आह्वान पर नोएडा पुलिस अलर्ट, दिल्ली बॉर्डरों पर मौजूद है किसानों का जत्था

Trending news