Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है. भाजपा का फोकस यूपी की सभी 80 सीटों को साधने का है. पार्टी अब पश्चिमी यूपी के अल्पसंख्यक वोटरों को साधने की तैयार में है.
Trending Photos
Loksabha Chunav 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अल्पसंख्यक वोटरों को साधने की तैयार में है. अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा लोकसाभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिमी यूपी के गांव-गांव जाकर कौमी चौपाल कार्यक्रम करने जा रही है. शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा के एक मुस्लिम गांव में भाजपा कौमी चौपाल लगाकर शुभारम्भ कर दिया गया है.
पश्चिमी यूपी को साधने पर बीजेपी की नजरें.
बीजेपी यूपी सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीतने की हुंकार भर रही है. पार्टी जानती है कि इसे पश्चिमी यूपी को साधे बिना पूरा नहीं किया जा सकता है. 2019 में पश्चमी यूपी की 26 सीटों में से बीजेपी को 19 पर जीत हासिल हुई थी. जबकि सपा रालोद गठबंधन को 7 सीटें मिलीं. भाजपा को प्रदेश की जिन 16 लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, उनमें 7 पश्चिमी यूपी की हैं, इनमें सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबा, नगीना, रामपुर और संभल शामिल है.
आरएलडी के साथ आने से बदलेंगे समीकरण
बीते चुनाव में सपा के साथ चुनाव लड़ने वाली रालोद अब बीजेपी के साथ मैदान में है. रालोद का दबदबा जाटलैंड में अच्छा खासा माना जाता है. जयंत चौधरी को गठबंधन के लिए बीजेपी ने मना लिया. माना जा रहा है कि इससे आगामी चुनाव में पश्चिमी यूपी में समीकरण बदलेंगे. कहा जा रहा है कि बीजेपी ने आरएलडी को 4 लोकसभा सीटों पर लड़ने का ऑफर दिया जबकि दो राज्यमंत्री और एक केंद्रीय मंत्री पद की पेशकश की है.
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश ने साधा निशाना
कौमी एकता चौपाल में पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने जहां भाजपा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को गिनाईं. वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में मुस्लिम समाज के लोगों को जानकारी दी. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने सपा कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. बासित अली ने कहा की सपा और कांग्रेस अपने राजनैतिक लाभ के लिए दंगे करवाती आई है.
कौन हैं संजय सेठ- शालीमार ग्रुप के मालिक, जिन्हें BJP ने राज्यसभा सीट की सौंपी कमान
उन्होंने कहा, मोदी और योगी जी ने कभी भी जात बिरादरी दहराम को नहीं देखा सभी को एक सामान अधिकार दिया. अगर राम श्याम को मकान और राशन दिया तो अली और उन तमाम मुस्लमान भाइयों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जो गरीब और लाचार हैं. बासित अली ने कहा की इस चुनाव में मुसलमान बड़ी तादात में मोदी को वोट करने वाला है. जतना और सरक़ार के बिच एक पुल बनाने का काम ये कौमी चौपाल करेगी.