Jaunpur Lok sabha Seat: जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी बदलने की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काट दिया है. सूत्रों के मुताबिक उनकी जगह जौनपुर से श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.
Trending Photos
Jaunpur Lok Sabha CHunav 2024: जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह जौनपुर से श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि श्रीकला पहले ही जौनपुर से नामांकन कर चुकी हैं. बसपा से पिछली बार जौनपुर लोकसभा चुनाव में श्याम सिंह यादव ने ही जीत दर्ज की थी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बस्ती लोकसभा सीट पर घोषित उम्मीदवार दया शंकर मिश्रा का भी टिकट काटा है. मायावती ने यहां से लव कुश पटेल को अब अपना उम्मीदवार बनाया है. लव कुश पटेल ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बसपा सुप्रीमो मायवती ने बसपा मंडल कॉर्डिनेटर को जौनपुर भेजा था. उसके बाद बसपा के स्थानीय नेता श्याम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे. जौनपुर से पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि उनका 1 बजे से पहले सिंबल आ जाएगा, उसके बाद उन्होंने नामांकन दाखिल किया. श्याम सिंह यादव ने कहा, मैं टिकट मिलने से बहुत खुश हूं. बसपा प्रमुख ने आखिरी क्षण में मुझ पर विश्वास जताया है, उसके लिए आभारी हूं. आगे जौनपुर की जनता के साथ खड़ा रहूंगा.
श्याम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आगे कहा, "बेहद साधारण तरीके से नामांकन के लिए जाऊंगा. प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर कहा कि मैंने किसी से टिकट को लेकर सिफारिश नहीं की है. मुझे रात को बसपा प्रमुख मायावती का कॉल आया कि तुमको चुनाव लड़ाना चाहती हूं, क्या तैयार हो, हमने कहा कि आपका आदेश है तो मैं एकदम तैयार हूं. बसपा से पिछले चुनाव में भी जीत दर्ज की थी. इस बार भी एक ज्योतिष ने भविष्यवाणी महीनों पहले कर दी थी कि अगला एमपी आपको ही होना है."
बता दें कि जौनपुर लोकसभा सीट पर छठवें चरण में वोट डाले जाएंगे. नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से चल रही है. जो आज यानी 6 मई तक चलेगी. प्रत्याशी सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक पर्चे दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच के लिए सात मई व नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ मई निर्धारित है. पूर्वांचल की 13 सीटों में पांच लोकसभा सीटें लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. बीजेपी ने जौनपुर से महाराष्ट्र की राजनीति के अनुभवी खिलाड़ी कृपाशंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने यहां बाबू सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है.
लखनऊ से BSP से जुड़ी बड़ी खबर
जौनपुर-सांसद रहे श्याम यादव करेंगे नामांकन
BSP के संपर्क में बताये जा रहे श्याम सिंह
BSP प्रत्याशी श्रीकला कर चुकी हैं नामांकन #BSP #Jaunpur @vishals12517801 @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/9mKNQRsfe9— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) May 6, 2024
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: ग्यारह दिनों में कैसे बढ़ा 6 फीसदी वोट, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर किए करारे हमले
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: 'बहुत भारी मन से... बड़े नेता का बसपा से इस्तीफा, पार्टी के बारे में कही बड़ी बातें