Lok Sabha Election result 2024: चुनाव में उतरे योगी सरकार के कौन से मंत्री जीते और कौन हारे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2277627

Lok Sabha Election result 2024: चुनाव में उतरे योगी सरकार के कौन से मंत्री जीते और कौन हारे

UP Lok Sabha Election result 2024: उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों को सोच समझकर उतारा है. इस बार सरकार के चार मंत्री को भी लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का मौका दिया है.

Lok Sabha Election result 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सातों चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और अब परिणाम की बारी है. यूपी की 80 सीटों पर चुनाव लड़े गए जिसमें बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगाया. इस बार के लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के चार मंत्रियों चुनाव मैदान में उतारा गया है. सरकार के चार मंत्री लोकसभा चुनाव 2024 लड़े हैं. 

जितिन प्रसाद- पीलीभीत से बढ़त

पीलीभीत से भाजपा के जितिन प्रसाद 46289 से आगे
यूपी सरकार के मंत्रियों के लोकसभा चुनाव लड़ने की सूची में मंत्री जितिन प्रसाद भी हैं. राज्य की पीलीभीत लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के सीटिंग सांसद वरुण गांधी का टिकट काटा गया और कांग्रेस से बीजेपी में आए मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया. जितिन प्रसाद फिलहाल पीडब्ल्यूडी मंत्रालय संभाल रहे हैं. भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के पूर्व राज्यमंत्री रह चुके हैं.

जयवीर सिंह मैनपुरी से पीछे

मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव 16861 वोट से आगे
समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी लोकसभा सीट से योगी सरकरा के मंत्री जयवीर सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया हैं. अभी सरकार में पर्यटन मंत्रालय को मंत्री जयवीर के पास जिम्मेदारी है. मौजूदा मैनपुरी विधायक और बीजेपी प्रत्याशी जयवीर डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. 

अनूप वाल्मीकि हाथरस से आगे 

हाथरस से भाजपा के अनूप बाल्मीकि 13675 से आगे
योगी सरकार में मंत्री अनूप वाल्मीकि को बीजेपी ने हाथरस लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. अनूप वाल्मीकि खैर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं और यूपी सरकार में राजस्व विभाग के राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 

दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली से पीछे

रायबरेली में राहुल गांधी 212363 वोटों से आगे

राहुल गांधी कांग्रेस..382467

योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने रायबरेली लोकसभा सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया. कांग्रेस के गढ़ में उनका सामना राहुल गांधी से है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह करीब 1.67 लाख वोटों के अंतर से चुनाव हारे थे. उनके पास योगी सरकार की उद्यान मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार है.

Trending news