Dhananjay Singh : जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी श्रीकला सिंह का टिकट कटने पर पूर्व सांसद व बाहुबली धनंजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि गलत हुआ.
Trending Photos
Dhananjay Singh Reaction on Shrikala Ticket Cancelled : जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी श्रीकला सिंह का टिकट कट गया है. इस पर पूर्व सांसद व बाहुबली धनंजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि गलत हुआ. आहत हैं मेरी पत्नी. हालांकि, मुझे आश्चर्यजनक घटना नहीं लगी. पहले भी मेरे साथ तीन बार ऐसी घटना घट चुकी है. मेरी पत्नी श्रीकला के लिए पहली घटना थी, वह आहत हैं.
धनंजय सिंह का आया बयान
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी मुझे बहुत कायदे से जानती है. जब यूपी में बसपा की सरकार रही मुख्यमंत्री मायावती रहीं 2002 में तब भी मुझे एक साल जेल में रखा गया. इतना ही नहीं 10-12 मुकदमे लादे गए. उस समय मेरी माता जी का निधन भी हुआ था, तब तो हम लोगों ने कंप्रोमाइज नहीं किया, तो बसपा के लोग जो बोल रहे हैं मुझे लगता है वह अपनी पार्टी को डिफेंड कर रहे हैं.
2012 में जेल भेजा गया
पार्टी के बचाव के लिए कई तरीके होते हैं. इस तरह की बयानबाजी नहीं देनी चाहिए. इसके बाद फिर 2007 से 2012 तक मायावती की सरकार रही तब भी हमारे ऊपर मुकदमे लादे गए. 2012 के चुनाव से पहले मुझे फिर जौनपुर जेल में बंद किया गया. उस समय यह कहा गया कि धनंजय सिंह ने माफी मांग ली. तब मैंने कहा कि न तो मैंने कोई गलती की है, न ही कोई माफी मांगी है. हमारी परंपरा है गलती से शरीर भी टच हो जाता है तो सॉरी बोल देते हैं, लेकिन बिना गलती माफी नहीं मांग सकते.
2011 में भी मुझे जौनपुर आने से रोका गया
2011 में मुझे जौनपुर आने से रोका गया, शहर में धारा 144 लगाई गई. लेकिन मैं आया, क्या मैं डर गया था पुलिस से या उस समय की तत्कालीन सरकार से?. 2022 के उपचुनाव में भी कई तरह की अफवाहें चल रही थीं तब भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे, प्रदेश में कितने लोग निर्दलीय लड़े थे, बसपा के लोग इस तरह की फर्जी बातें न बोलें. बहुजन समाज पार्टी ने अमेठी, बस्ती, आजमगढ़, बनारस में एक-दो दिन पहले प्रत्याशियों का टिकट काटा, तो हो सकता है इनकी इस तरह की कार्यशैली हो.
2024 के चुनाव में रहेगी भूमिका
वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर धनंजय सिंह ने कहा कि अपने पुराने लोगों से बातचीत करेंगे. दो-तीन दिन में निर्णय लेंगे. जो हमारे सहयोगी हैं, सबसे बातचीत की जाएगी. 2024 में बिल्कुल भूमिका तय करेंगे. जिसको हम लोग चाहेंगे वही सांसद बनेगा ये भी तय है. उन्होंने कहा कि मेरी आखिरी बात मायावती से 2013 में हुई थी. इसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई. पत्नी को बसपा ने अप्रोच किया.