Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में मनमाना खर्च पर नकेल, तय हुई चाय, समोसा, सिंगल कमरा व एसी वाली गाड़ी की दरें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2167004

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में मनमाना खर्च पर नकेल, तय हुई चाय, समोसा, सिंगल कमरा व एसी वाली गाड़ी की दरें

Lok Sabha Elections Candidates Expenses: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च की दरों को आखिरकार तय कर दिया गया है. उम्मीदवार अपने अपने रहने, नाश्ता चाय पर कितने पैसे खर्च कर सकेंगे इसका एक पूरा ब्यौरा आयोग की ओर जारी हुआ है. जिसमें बेट से लेकर समोसे चाय के दाम तय किए गए हैं.

lok sabha election 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार किन चीजों पर कितना खर्च कर सकेंगे इसकी कीमते तय कर दी गई हैं.उम्मीदवारों के खर्चों की दरें भी तय किया गया है. इस बार 10-10 रुपये चाय व समोसे के लिए तय हुए हैं. जलेबी की दर 150 रुपये पर केजी तय हुई है. सिंगल नॉन एसी कमरे की दर 1150 तय की गई है और डबल बेड की दर 1550 रुपये रखी गई है. आपको बता दें कि चुनावों के दौरान पार्टियों द्वारा अथाह पैसे खर्च किए जाते हैं. आइए तय हुई दरों को जान लें. 

ध्यान देने वाली बात है कि इसी तरह कई और चीजों के दाम भी तय किए गए हैं. 
दो लीटर कोल्डड्रिंक की बोतल का दाम 90 रुपये निर्धारित हुई हैं. 
शाकाहारी खाने की थाली का दाम 80 रुपये निर्धारित हुई हैं. 
मांसाहारी थाली का दाम 200 रुपये निर्धारित हुई हैं. 
पानी की आधा लीटर की बोतल का दाम 10 रुपये निर्धारित हुई हैं. 
एक लीटर की बोतल 20 रुपये और दो लीटर की बोतल का दाम 30 रुपये निर्धारित हुई हैं. 
एसी वाले सिंगल बेड वाले कमरों के लिए 1650 रुपये की दर निर्धारित हुई हैं.  
एसी डबल बेड कमरों के लिए 1810 रुपये की दर निर्धारित हुई हैं. 

वाहन संबंधी दरें
1100 रुपये दैनिक दर इंडिका, वैगन आर के अलावा टाटा सूमो, मारुति जिप्सी नॉन एसी गाड़ियों के लिए तय हुई है. 
1210 रुपये दैनिक दर तेल रहित और इन्हीं एसी गाड़ियों के लिए तय हुई है. 
1294 रुपये की दर स्कॉर्पियो, टवेरा, इनोवा के अलावा बोलेरो नॉन एसी गाड़ियों के लिए तय की गई है. 
एसी वाले गाड़ियों की दर 1815 रुपये प्रतिदिन तय हुई हैं. 
484 रुपये प्रतिदिन तेल रहित ट्रैक्टर ट्राली की दर तय हुई हैं. 
400 रुपये प्रतिदिन की दर मोटर साइकिल द्वारा प्रचार करना है तो इसके लिए तेल रहित के लिए तय हुई है. 
100 रुपये प्रतिदिन की दर साइकिल पर प्रचार करने पर तय हुई है.

और पढ़ें- Ghaziabad Lok Sabha Seat: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग की तारीख तय, प्रत्याशी अब तक नहीं उतारे, किन्हें मिल सकता है टिकट?

Trending news