Hathras BJP MP Rajvir Diler: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, मुरादाबाद के बाद एक और ट्रैजडी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2219625

Hathras BJP MP Rajvir Diler: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, मुरादाबाद के बाद एक और ट्रैजडी

BJP MP Rajveer Diler Death News: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का बुधवार को हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया. इससे पहले मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन पिछले हफ्ते हो गया था.

Hathras BJP MP Rajveer Diler

Hathras BJP MP Rajvir Biography: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सांसद की मौत की खबर से समूचे जिले में शोक की लहर है. अचानक सांसद राजवीर दिलेर की मौत से सब सन्न हैं. भाजपा के लिए यह बड़ी राजनीतिक क्षति है. राजवीर दिलेर भाजपा के टिकट पर 2019 में लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे. अलीगढ़ के वरुण हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है. मुरादाबाद के बाद भाजपा के लिए यह एक हफ्ते में दूसरा बड़ा झटका है. मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का पिछले शनिवार को वोटिंग के अगले ही दिन निधन हो गया था. हाथरस से भाजपा ने इस बार अनूप बाल्मीकि को मैदान में उतारा है. 

दिलेर 65 वर्ष के थे. राजवीर सिंह दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर भी हाथरस से सांसद रहे हैं. राजवीर 2017 में इगलास विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था. 

बेदाग छवि वाले नेता
राजवीर दिलेर बेदाग छवि वाले नेता था. यही कारण है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने आंतरिक कलह से बचने के लिए उन्हें उम्मीदवार बनयाा था. जबकि सांसद राजेश दिवाकर समेत कई दावेदार तब लोकसभा चुनाव लड़ने की फेहरिस्त में थे.तब राजेश दिवाकर के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक प्रधान, प्रदेश महामंत्री अंजुला माहौर और आगरा भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया का नाम भी चर्चा में था.

अचानक सीने में उठा दर्द
डनकारी के अनुसार, हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर की हार्ट अटैक के चलते मृत्यु होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की है. राजवीर दिलेर को शाम के समय अचानक सीने में दर्द उठा. इसके बाद उन्हें आनन फानन में उपचार के लिए रामघाट रोड स्थित वरुण हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में राजवीर सिंह दिलेर के पार्थिव शरीर को उनके आईटीआई रोड स्थित निवास पर लाया गया है. राजवीर सिंह दिलेर के निधन से जहां परिजनों कर रोरो कर बुरा हाल है, तो वहीं उनके शुभचिंतकों और राजनीतिक नेताओं का जमावड़ा भी लगना उनके आवास पर शुरू हो गया है.

सीएम योगी ने जताया दुख
इससे पहले मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का दिल्ली एम्स में संक्षिप्त बीमारी के बाद हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. सर्वेश सिंह चुनाव प्रचार में ज्यादा सक्रिय नहीं रहे थे, लेकिन मतदान के दिन वो अपनी लोकसभा सीट पर पहुंचे थे और वोट डाला था. लेकिन अगले दिन ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताया था. 

और भी पढ़ें

Kunwar Sarvesh Singh: मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, क्या लोकसभा सीट पर होगा उपचुनाव

Loksabha Election 2024: वेस्ट यूपी में चुनाव के पहले जयंत चौधरी ने बीजेपी को मुश्किल में डाला, अलग राज्य को लेकर दिया बड़ा बयान

 

Trending news