Prime Minister Modi Cabinet Meeting Highlights: नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और इसी के साथ पीएम मोदी के अलावा 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्रियों ने भी अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. अब आज सोमवार, 10 जून 2024 को पीएम मोदी की कैबिनेट की पहली मीटिंग हुई. सूत्रों के हवाले से मीटिंग में मंत्रियों में विभागों के बंटवारा हो गया है.
Trending Photos
Narendra Modi Cabinet Meeting 10 june 2024 Highlights: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. इसी के साथ मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत हो गई. मोदी कैबिनेट में बीजेपी के साथ-साथ इस बार गठबंधन का भी पूरा रंग भी है. मोदी सरकार 3.0 में पूरे देश को कैबिनेट में शामिल कर लिया गया है. पीएम मोदी ने उत्तर से दक्षिण तक सबको मौका दिया है. अब आज यानी सोमवार को ही मोदी कैबिनेट की पहली मीटिंग शाम के 5 बजे होने वाली है.
PM Modi Cabinet Meeting Live Updates: मोदी सरकार में विभागों का बंटवारा
भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधान मंत्री की सलाह के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के निम्नलिखित सदस्यों के बीच विभागों के आवंटन का निर्देश दिया है: -
प्रधान मंत्री
श्री नरेंद्र मोदी
प्रधान मंत्री और प्रभारी भी:
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय;
परमाणु ऊर्जा विभाग;
अंतरिक्ष विभाग;
सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे; और
अन्य सभी विभाग किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किये गये।
केबिनेट मंत्री
1. श्री राज नाथ सिंह, रक्षा मंत्री.
2. श्री अमित शाह, गृह राज्य मंत्री; और सहकारिता मंत्री.
3. श्री नितिन जयराम गड़करी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री।
4. श्री जगत प्रकाश नडडा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री; और रसायन और उर्वरक मंत्री।
5. श्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री; और ग्रामीण विकास मंत्री.
6. श्रीमती निर्मला सीतारमणवित्त मंत्री; और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री.
7. डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर, विदेश मंत्री.
8. श्री मनोहर लाल, आवास और शहरी मामलों के मंत्री; और ऊर्जा मंत्री.
9. श्री एच. डी. कुमारस्वामीभारी उद्योग मंत्री; औरइस्पात मंत्री.
10. श्री पीयूष गोयलवाणिज्य एवं उद्योग मंत्री.
11. श्री धर्मेन्द्र प्रधानशिक्षा मंत्री।
12. श्री जीतन राम मांझी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री।
13. श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पंचायती राज मंत्री; और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री।
14. श्री सर्बानंद सोनोवाल बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री।
15. डॉ वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री.
16. श्री किंजरापु राममोहन नायडू नागरिक उड्डयन मंत्री.
17. श्री प्रल्हाद जोशी उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री; और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री.
18. श्री जुएल ओरामजनजातीय मामलों के मंत्री.
19. श्री गिरिराज सिंहकपड़ा मंत्री.
20. श्री अश्विनी वैष्णवरेल मंत्री; सूचना एवं प्रसारण मंत्री; औरइलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री।
21. श्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया संचार मंत्री; औरपूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री.
22. श्री भूपेन्द्र यादव पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री।
23. श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत संस्कृति मंत्री; औरपर्यटन मंत्री.
24. श्रीमती अन्नपूर्णा देवी महिला एवं बाल विकास मंत्री
25. श्री किरण रिजिजू संसदीय कार्य मंत्री; औरअल्पसंख्यक कार्य मंत्री.
26. श्री हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
27. डॉ. मनसुख मंडाविया श्रम और रोजगार मंत्री; औरयुवा मामले और खेल मंत्री।
28. श्री जी किशन रेड्डी कोयला मंत्री; औरखान मंत्री.
29. श्री चिराग पासवान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री.
30. श्री सी आर पाटिल जल शक्ति मंत्री.
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
1. राव इंद्रजीत सिंह सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री।
2. डॉ.जितेंद्र सिंह विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार);पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री; कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री; परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री; औरअंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री।
3. श्री अर्जुन राम मेघवाल कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री।
4. श्री जाधव प्रतापराव गणपतराव आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री।
5. श्री जयन्त चौधरी कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री।
राज्य मंत्री
1. श्री जितिन प्रसाद वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री; और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री।
2. श्री श्रीपाद येसो नाइक विद्युत मंत्रालय में राज्य मंत्री; और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री।
3. श्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री.
4. श्री कृष्ण पाल सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री।
5. श्री रामदास अठावले सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री।
6. श्री रामनाथ ठाकुर कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री।
7. श्री नित्यानंद राय गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री.
8. श्रीमती अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री; और रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री।
9. श्री वी. सोमन्ना जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री; और रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री.
10. डॉ. चन्द्र शेखर पेम्मासानी ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री; और संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री।
11. प्रो. एस. पी. सिंह बघेल मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री; और पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री।
12. सुश्री शोभा करंदलाजे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री; और श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री।
13. श्री कीर्तिवर्धन सिंह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री; और विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री.
14. श्री बी.एल.वर्मा उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री
Rahul Gandhi Live Updates: राहुल गाँधी कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम में होंगे शामिल
राहुल गाँधी कल कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम में शामिल होने रायबरेली पहुँच रहे हैं. उनके साथ रायबरेली की पूर्व सांसद सोनिया गाँधी और रायबरेली अमेठी प्रचार की कमान संभालने वाली प्रियंका गाँधी भी मौजूद रहेंगी. रायबरेली और अमेठी कार्यकता आभार कार्यक्रम भुएमऊ स्थित सांसद आवास में आयोजित किया जाएगा.
PM Modi Cabinet Meeting Live Updates: मोदी कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला
पीएम आवास योजना में बनेंगे तीन करोड़ नए घर. अब तक 4 करोड़ 21 लाख घर बनाए गए.
CM Yogi Meeting LIVE: सीएम योगी की बैठक का बाद बड़ा एक्शन
सीएम योगी के निर्देश के बाद राजस्व परिषद चेयरमैन रजनीष दुबे की राजस्व से जुड़े मामलों की समीक्षा के बाद बड़ा एक्शन, विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही पर 124 राजस्व अफसरों को नोटिस जारी, रियल टाइम खतौनी व घरौनी अपडेशन, राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही पर एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार नायब व तहसीलदार स्तर के अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई, राजस्व परिषद अध्यक्ष रजनीश दुबे के निर्देश पर जारी की गई कारण बताओ नोटिस
PM Modi Cabinet Meeting Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
जो तय किया वो हम करके रहे- PM
सरकार मतलब सामर्थ्य और समर्पण- PM
सफल होने के लिए हमेशा सीखना होगा- PM
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
जो तय किया वो हम करके रहे- PM
सरकार मतलब सामर्थ्य और समर्पण- PM
सफल होने के लिए हमेशा सीखना होगा- PM#pmmodi #NDA @narendramodi @zeeramesh pic.twitter.com/zwkBieR5QZ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 10, 2024
Congress Yatra Live Updates: कांग्रेस पार्टी प्रदेश में निकालेगी धन्यवाद यात्रा
यूपी में लोकसभा चुनाव के परिणामों से उत्साहित कांग्रेस पार्टी कल 11 जून से 15 जून तक प्रदेश में धन्यवाद यात्रा निकालेगी. इसके जरिए पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों तक पहुंचेगी और जनता से आभार जताएगी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का संदेश जनता तक पहुंचाएगी. हर जिले में संगठन पर जिम्मा सौंपा है कि कि वह अपने हिसाब से विधानसभा क्षेत्र वार यात्रा निकालने का रूट तय करें. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आगामी 11 जून को अमेठी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और किशोरी लाल बहादुरपुर ब्लॉक के रामपुर जमालपुर कार्यक्रम के जरिए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे. रायबरेली भी जाने का कार्यक्रम अभी तय हो रहा है.
PM Modi Live Updates: G7 की बैठक में शामिल होंगे PM मोदी
G7 की बैठक में शामिल होंगे PM मोदी
13-15 जून तक इटली में G7 की बैठक
G7 की बैठक में शामिल होंगे PM मोदी
13-15 जून तक इटली में G7 की बैठक #BreakingNews #pmmodi #G7 @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/a5495C8W8w— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 10, 2024
PM Modi Cabinet Meeting Live Updates: कुछ देर में होगा विभागों का बंटवारा
इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर
कुछ देर में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
बीजेपी अहम मंत्रालय अपने पास रख सकती है
इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर
कुछ देर में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
बीजेपी अहम मंत्रालय अपने पास रख सकती है #BreakingNews #pmmodi #bjp @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/mbrgz941qH— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 10, 2024
CM Yogi Meeting LIVE: सीएम योगी करेंगे एक अहम बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ की मंत्रियों, प्रमुख सचिवों के साथ आज अहम बैठक. यूपी की अर्थव्यवस्था रहेगी चर्चा का मुख्य बिंदु. चर्चा में साधा जाएगा 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य. प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव रहेंगे बैठक में मौजूद. शाम 4:30 बजे सीएम योगी करेंगे बैठक. सीएम आवास पांच कालिदास मार्ग पर होगी बैठक.
PM Modi Cabinet Meeting Live Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने लगाए आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने चुनाव के बाद की प्रेस वार्ता अपने 10 साल के कार्यकाल के विकास कार्यों पर चर्चा की. अपनी हार का कारण हिंदू वोटो का धुर्वीकरण बताया. नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक को जितने पर बधाई दी. हरेंदर मलिक को कहा मेरी आलोचना ना करें विकास कार्यों पर ध्यान दें. शहर की जनता व व्यापारियों को न डरायें. हरेंद्र मलिक विकास की योजनाओं पर ध्यान दें. पूर्व विधायक संगीत सोम पर सपा प्रत्याशी को चुनाव लडवाने का लगाया आरोप. पार्टी के कार्यकर्ता व नेता मेरे लिए चुनाव प्रचार में जितनी मेहनत की उससे आने वाले टाइम मे उतना ही प्रसाद मिलेगा.
PM Modi Cabinet Meeting Live Updates: मोदी मंत्रिमंडल में कमलेश पासवान
मोदी मंत्रिमंडल में कमलेश पासवान
ज़ी मीडिया ने की खास बातचीत
'पीएम मोदी के विजन के मुताबिक काम'
मोदी मंत्रिमंडल में कमलेश पासवान
ज़ी मीडिया ने की खास बातचीत
'पीएम मोदी के विजन के मुताबिक काम'#KamleshPaswan @kamleshpassi67 @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/VeKcgLdiVu— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 10, 2024
"PM Modi Cabinet Meeting Live Updates: CM योगी कल करेंगे मंत्रिपरिषद के साथ बैठक
CM योगी कल ग्यारह बजे मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे,लोकभवन में होगी बैठक
PM Modi Cabinet Meeting Live Updates: 18 जून से 18वी लोकसभा का पहला सत्र हो सकता है शुरू
18 जून से 18वी लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएँगी. यह सत्र 18, 19 और 20 जून तीन दिनों तक चलने की संभावना है. आज की कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला हो सकता है .
"PM Modi Cabinet Meeting Live Updates : पंकज चौधरी के मंत्री बनने का बाद लोगों में जागी उम्मीद
महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद पंकज चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करते हुए उन्हें राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. जिससे महराजगंज के लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई है.
Modi Cabinet Meeting Live: पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे PM
PM मोदी ने किसान सम्मान निधि जारी की
किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी
पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे PM
PM मोदी ने किसान सम्मान निधि जारी की
किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी#ModiCabinet @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/XbsHcyIRZm— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 10, 2024
Modi Cabinet Meeting Live: अमित शाह के बाद गडकरी से मुलाकात
सीएम योगी ने अमित शाह के बाद नितिन गड़करी से मुलाकात कर बधाई दी.
mayawati in action mode: बसपा प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव 2024 में करारी हार के बाद ऐक्शन मोड में हैं. बसपा सुप्रीमो ने नवगठित सेक्टर प्रभारियों से 20 जून तक हार के कारणों की पूरी रिपोर्ट मांगी है. मायावती ने सेक्टर और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सेक्टर प्रभारियों को यह बताना होगा कि इसमें कितने डमी कैंडीडेट थे और कितने उम्मीदवारों के सिलेक्शन में लापरवाही की गई थी. कौशांबी के प्रत्याशी और प्रयागराज मंडल के पूर्व प्रभारी को पार्टी से निकाल दिया गया है.
Modi Cabinet Meeting Live: सीएम योगी ने की अमित शाह से मुलाकात
अमित शाह के आवास पर सीएम योगी ने जाकर मुलाकात की. शपथ ग्रहण के बाद ये पहली मुलाकात है.
Modi Cabinet Meeting Live:रियासी आतंकी हमले पर सीएम योगी का पोस्ट
ये कायराना हमला अत्यंत दु:खद है-योगी
'दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि'
'शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं'
Modi Cabinet Meeting Live:मै नरेंद्र दामोदार दास मोदी....
पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह लाइव
मै नरेंद्र दामोदार दास मोदी....
पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह लाइव #Modi3_0 #NarendraModi #NaMoShapath #OathCeremony https://t.co/FJ7kTmmgrM— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 9, 2024
Modi Cabinet Meeting Live:Modi 3.0 Cabinet: बदायूं जिले के बीजेपी नेता बीएल वर्मा को एक बार फिर मोदी 3.0 में मंत्री बनाया गया है. वह राज्य मंत्री बने हैं. बीएल वर्मा राज्यसभा के सदस्य हैं. वर्मा मोदी की पिछली सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री थे. उनको अमित शाह का करीबी माना जाता है और कल्याण सिंह के खास माने जाते थे. ऐसा माना जा रहा है कि लोधे वोटरों में पकड़ बनाए रखने के लिए इन्हें दोबारा मौका दिया गया है.
मंत्रिमंडल में दूसरी बार भी शामिल
लोकसभा चुनाव में जिले की सीट हारने के बाद सांसद की कमी को पूरा करने के लिए राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में लगातार दूसरी बार भी शामिल कर लिया गया.
कभी रहे एलआईसी के एजेंट
बीएल वर्मा पहले एलआईसी के एजेंट हुआ करते थे. भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता के तौर पर भी काम करते रहे हैं. कल्याण सिंह के नजदीकी होने के चलते वह राजनीति में सक्रिय हो गए.संघ और बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने लंबे समय तक काम किया और सक्रिय रहे. कल्याण सिंह के निधन के बाद लोधी समाज के नेता के रूप में उनका कद बढ़ता ही चला गया.
Modi Cabinet Meeting Live: यूपी में जल्द ही होंगे प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कई जिलों के कप्तान और जिलाधिकारी इधर से उधर किए जाएंगे तबादलों को लेकर शासन स्तर पर मंथन शुरू
UP Transfer:शासन स्तर पर मंथन शुरू
यूपी में जल्द ही होंगे प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कई जिलों के कप्तान और जिलाधिकारी इधर से उधर किए जाएंगे तबादलों को लेकर शासन स्तर पर मंथन शुरू.
Modi Cabinet Meeting Live: मोदी सरकार में अनुभवी चेहरे
72 में से 43 ऐसे मंत्री वो हैं जो तीन या उससे अधिक बार से सांसद हैं. 39 मंत्रियों के पास केंद्र में मंत्री के रूप में काम का अनुभव है.
Modi Cabinet Meeting Live: जातीय समीकरण
दलित समाज से दो लोगों को इस बार भी मंत्री पद दिया है. दोबारा से एसपी सिंह बघेल को मौका दिया गया है, वहीं बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान को पहली बार जगह मिली है.
Modi Cabinet Meeting Live: जातीय समीकरण
यूपी में कम सीटें के बाद भी पीएम मोदी ने सामाजिक समीकरण के ताने-बाने का ध्यान रखा है. ॉइस बार 2 ठाकुर, 2दो कुर्मी, 1-1 ब्राम्हण, लोध, जाट व सिख वर्ग के चेहरे को मौका दिया गया है.
Modi Cabinet Meeting Live: मोदी मंत्रिमंडल में पिछली बार 14, इस बार 10
यूपी से मोदी समेत कुल 15 मंत्री 2019 में थे, जिसमें 4 कैबिनेट मंत्री और बाकी के राज्यमंत्री थे. वहीं इस बार यूपी से केवल राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और राज्यसभा सदस्य हरदीप पुरी को ही कैबिनेट मंत्री बनाया गया हैं.
Modi Cabinet Meeting Live: मोदी मंत्रिमंडल में यूपी के कुल 10 मंत्री
6.पंकज चौधरी (राज्य मंत्री)
7.कमलेश पासवान (राज्य मंत्री)
8.एस पी बघेल (राज्य मंत्री)
9.बी एल वर्मा (राज्य मंत्री)
10.कीर्तिवर्धन सिंह (राज्य मंत्री)
Modi Cabinet Meeting Live: मोदी मंत्रिमंडल में यूपी के कुल 10 मंत्री
1. राजनाथ सिंह (कैबिनेट)
2. हरदीप पुरी (कैबिनेट) (राज्यसभा यूपी कोटे से हैं)
3. जयंत चौधरी (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार)
4. जितिन प्रसाद (राज्य मंत्री)
5. अनुप्रिया पटेल (राज्य मंत्री)
Modi Cabinet Meeting Live: मोदी मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश से मंत्री
यूपी- मोदी मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश कुल 10 मंत्री बनाए गए हैं 1. राजनाथ सिंह (कैबिनेट) 2. हरदीप पुरी (कैबिनेट) (राज्यसभा यूपी कोटे से हैं) 3. जयंत चौधरी (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) 4. जितिन प्रसाद (राज्य मंत्री) 5. अनुप्रिया पटेल (राज्य मंत्री) 6. पंकज चौधरी (राज्य मंत्री) 7. कमलेश पासवान (राज्य मंत्री) 8. एस पी बघेल (राज्य मंत्री) 9. बी एल वर्मा (राज्य मंत्री) 10. कीर्तिवर्धन सिंह (राज्य मंत्री).
Modi Cabinet Meeting Live: मंत्रियों के पोर्टफोलियो का ऐलान
मोदी कैबिनेट की बैठक हो सकती है और इससे पहले हो सकता है कि मंत्रियों के पोर्टफोलियो का ऐलान भी कर दिया जाए.
UP Live Update: जनता को धन्यवाद ज्ञापन
अमेठी - अमेठी और रायबरेली की ऐतिहासिक जीत के बाद जनता को धन्यवाद ज्ञापित करने कल अमेठी आयेंगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रायबरेली सांसद राहुल गांधी और अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा, कांग्रेस के तीनों नेता कल अमेठी संसदीय क्षेत्र के बहादुरपुर ब्लाक के हिमाचल का पुरवा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.