सीएम योगी ने चुनाव रैलियों में पीएम मोदी को दी बराबर की टक्कर, 205 रैली-रोडशो का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2271123

सीएम योगी ने चुनाव रैलियों में पीएम मोदी को दी बराबर की टक्कर, 205 रैली-रोडशो का रिकॉर्ड

UP Lok Sabha election campaign 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ढाई महीने चले लोकसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी जैसा ही धुआंधार चुनाव प्रचार किया है. पीएम मोदी के बाद पूरे देश में बीजेपी के प्रचार में योगी की सबसे ज्यादा डिमांड थी.

PM Modi CM Yogi Lok Sabha election campaign 2024

Lok Sabha election campaign 2024: लोकसभा चुनाव के सातों चरणों का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. ढाई महीने के इस लंबे चुनावी अभियान में सीएम योगी ने पीएम मोदी की तरह धुआंधार प्रचार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 206 रैली रोड शो  27 राज्यों में चुनाव प्रचार किया. गृहमंत्री अमित शाह ने 188 रैली रोड शो  26 राज्यों में चुनाव प्रचार किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 200 से ज्यादा रैली और रोड शो कर 15 राज्यों में चुनाव प्रचार किया.

भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी ने जहां यूपी में कुल 32 जनसभा के जरिए 58 लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया, वहीं वाराणसी समेत कुल पांच शहरों में रोड शो भी किया.मुख्यमंत्री योगी ने देशभर में कुल 205 जनसभाएं और रोड शो किए इसमें सिर्फ यूपी में 159 सभाएं की. जेपी नड्डा ने यूपी में कुल नौ और अमित शाह मे 38 जनसभाएं और रोड शो किए.

पीएम के साथ सीएम की जनसभा
सहारनपुर, पीलीभीत, मेरठ, अमरोहा, अलीगढ़, आगरा, इटावा, बाराबंकी, मोहनलाल गंज, बस्ती, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, गाज़ीपुर,, लालगंज, मीरजापुर, रॉबर्ट्सगंज

मोदी के साथ योगी ने यहां किया रोड शो---
ग़ाज़ियाबाद, बरेली, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी

योगी ने में देशभर में की 205 जनसभाएं
मुख्यमंत्री ने ढाई महीने में यूपी समेत देश भर में कुल 205 जनसभाएं कीं। इनमें से 159 जनसभा सिर्फ यूपी में की। प्रचार के लिए योगी की यूपी के बाहर भी खूब मांग रही। उन्होंने कुल 16 राज्यों में 46 जनसभाएं कीं। इन राज्यों में दिल्ली, पंजाब, हिमांचल, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर, बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और चंडीगढ़ शामिल हैं.

65 दिन में 204 रैली के साथ सीएम योगी का धुआंधार प्रचार
सीएम योगी ने चुनाव प्रचार कार्यक्रमों का डबल शतक लगाया. लोकसभा चुनाव प्रचार के 65 दिन में CM योगी ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं. सीएम योगी ने 27 मार्च से 30 मई तक 204 चुनावी कार्यक्रम किए. इसमें 170 के करीब रैलियां, 13 रोड शो और 15 प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन शामिल थे. उन्होंने 12 राज्यों और 2 केंद्शारसित राज्यों में जनसभाएं कीं.

UP  के बाहर भी योगी की भारी डिमांड

जनसभा- 44 रोड शो-2
(राजस्थान में चित्तौड़गढ़ व जोधपुर) 

राज्यवार रैली

बिहार- 9 जनसभा 
महाराष्ट्र- 9 जनसभा
उत्तराखंड- 4 जनसभा
राजस्थान- 4 जनसभा, 2 रोड शो 
छत्तीसगढ़-  3 जनसभा 
प. बंगाल- 3 जनसभा
ओडिशा- 2 जनसभा
हरियाणा-  2 जनसभा
हिमाचल प्रदेश- 2 जनसभा
पंजाब- 2 जनसभा
मध्य प्रदेश- 1 जनसभा
दिल्ली- 1 जनसभा
जम्मू कश्मीर - 1 जनसभा
चंडीगढ़- 1 जनसभा 

और भी पढ़ें----

देश का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे महंगा चुनाव अभियान पूरा, जानें 10 बड़ी बातें

 

 

Trending news