Loksabha Election 2024: 2 अप्रैल को रुद्रपुर में गरजेंगे पीएम मोदी, जेपी नड्डा इन 3 जगहों पर करेंगे जनसभा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2181223

Loksabha Election 2024: 2 अप्रैल को रुद्रपुर में गरजेंगे पीएम मोदी, जेपी नड्डा इन 3 जगहों पर करेंगे जनसभा

PM Modi Uttarakhand Visit: लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल जोर- शोर से तैयारियों पर लगे हुए हैं. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को होने हैं. आगे जानें कब और कहां आ रहे हैं पीएम मोदी?...

 

PM Modi Uttarakhand Visit

Haldwani: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रेल को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं. नामांकन के बाद अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. मुख्यमंत्री धामी प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जाकर तूफानी प्रचार में जुटे हुए हैं तो अब पीएम मोदी उत्तराखंड में बीजेपी के लिए माहौल बनाएंगे. 

ये खबर भी पढ़ें- बीजेपी का घोषणापत्र बनाने वाली टीम की कमान संभालेंगे राजनाथ, सबसे ज्यादा यूपी के सदस्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अप्रैल को नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के रुद्रपुर में जनसभा करेंगे. भाजपा ने पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन अप्रैल को पिथौरागढ़ व विकासनगर में जनसभा करेंगे. उत्तराखंड प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की प्रत्येक लोकसभा सीट के अंतर्गत एक-एक सभा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मांगी हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस दिन कुमाऊं मंडल के अंतर्गत रुद्रपुर में सभा को सबोधित करने के बाद वह राजस्थान के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पार्टी का प्रांतीय नेतृत्व तैयारियों में जुट गया है. इस बारे में पार्टीजनों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. 

ये खबर जरूर पढ़ें- पीएम मोदी के लिए लकी है मेरठ, यूपी में तीसरी बार शहीदों के शहर से लोकसभा चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज

इन नेताओं की है डिमांड
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए सबसे ज्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है. पार्टी के इन सुपर स्टार प्रचारकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की सबसे अधिक मांग है. पांचों सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी कम से कम अपने चुनाव क्षेत्रों में इन सभी नेताओं की जनसभाएं कराने जाने के लिए जोर लगा रहे हैं.

Trending news