Saharanpur Lok Sabha Election 2024: सहारनपुर में बंपर मतदान, वेस्ट यूपी की 8 सीटों में सबसे आगे रही ये हॉट सीट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2211910

Saharanpur Lok Sabha Election 2024: सहारनपुर में बंपर मतदान, वेस्ट यूपी की 8 सीटों में सबसे आगे रही ये हॉट सीट

Saharanpur Constituency Voting: सहारनपुर में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच बंपर मतदान हो रहा है. लोकसभा चुनाव की यूपी में जिन आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है, उसमें सहारनपुर लोकसभा सीट सबसे आगे है. 

Saharanpur Lok Sabha Chunav 2024

Saharanpur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates in Hindi: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को आठ सीटों पर वोटिंग हुई. मतदाताओं की कतार को देखते हुए देर शाम तक वोटिंग जारी रही. आठ सीटों पर करीब 58.49 प्रतिशत वोटिंग की खबर है. इसमें सहारनपुर में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच जबरदस्त मतदान हुआ. चुनाव आयोग के पांच बजे तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यूपी में शाम 5 बजे तक मुरादाबाद में 57.65 प्रतिशत, रामपुर में 52.42 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 54.91 प्रतिशत, सहारनपुर में 63.29 प्रतिशत, बिजनौर में 54.68 प्रतिशत, नगीना में 58.05 प्रतिशत, कैराना में 58.68 प्रतिशत और पीलीभीत में 60.23 प्रतिशत मतदान हुआ.

त्रिकोणीय मुकाबला रहा
यहां सपा-कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के मुकाबले बीजेपी के राघव लखनपाल हैं. बसपा ने भी मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर खेल बिगाड़ने की कोशिश की है. बसपा ने माजिद अली को मैदान में उतारा है, जो पहले चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार के तौर पर भी चर्चा में हैं.सहारनपुर लोकसभा सीट पर 3:00 बजे तक 53.68 प्रतिशत मतदान हो चुका था. शामली कैराना लोकसभा सीट पर प्रातः7 बजे से 3:00 बजे तक मतदान 48.92% हुआ था

Saharanpur Lok Sabha Voting Today: सहारनपुर में भारी मतदान
42 फीसदी मुस्लिम वोट वाले सहारनपुर में वोटिंग ने सुबह से जो रफ्तार पकड़ी है, वो दोपहर तक कायम है. यूपी में लोकसभा चुनाव की सारी आठ सीटों पर मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो सहारनपुर सबसे आगे है. यहां पिछली बार भी कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मानें तो सहारनपुर लोकसभा सीट पर 1:00 बजे तक 42.35 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 

यूपी में 8 सीट का मतदान प्रतिशत 3 बजे तक 
सहारनपुर- 53.31 %
कैराना- 48.92 %
मुजफ्फरनगर- 45.18 %
बिजनौर- 45.70 %
नगीना- 48.15 %
मुरादाबाद- 46.28 % 
रामपुर- 42.77 % 
पीलीभीत- 49.06 %

सहारनपुर की बीहट विधानसभा सीट और सहारनपुर सदर सीट समाजवादी पार्टी के कब्जे में है. जबकि देवबंद, रामपुर मनिहारन और सहारनपुर नगर सीट बीजेपी के कब्जे में है. यहां बीजेपी ने पूरा जोर लगाया है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां देवबंद जाकर चुनाव प्रचार किया है. बसपा ने 2019 में ये सीट जीती थी. सपा के साथ गठबंधन का उसे पूरा फायदा मिला था और हाजी फजलुर्रहमान ने भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल को हराया था. बसपा प्रत्याशी को 5.14 लाख वोट औऱ बीजेपी के राघव लखनपाल को तब 4.91 लाख वोट मिले थे. कांग्रेस से लड़े इमरान मसूद को दो लाख वोट मिले थे. 

और भी पढ़ें

UP Kairana Lok Sabha Election 2024 : कैराना में 1 बजे तक 37.92 प्रतिशत मतदान, भाजपा-सपा के बीच सीधा मुकाबला!

Nagina Lok Sabha Election 2024: नगीना में दोपहर तक झमाझम वोटिंग, चंद्रशेखर ने प्रशासन पर वोटिंग में गड़बड़ी का लगाया आरोप

 

 

 

Trending news