UP lok sabha election 2024: मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी-इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी होंगे. रामपुर की सीट उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीट है. आज इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख भी है.
Trending Photos
सैय्यद आमिर/रामपुर: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के मद्देनजर सभी दल तैयारियों में लगे हुए हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के चर्चित सीट रामपुर से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. आज़म खान, अखिलेश यादव की खींचतान के बाद नए नाम पर सपा अध्यक्ष ने दांव खेला है. सपा ने इस सीट से नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम को लोकसभा का टिकट दिया है. मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी रामपुर से समाजवादी पार्टी-इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी होंगे. पिछले दिनों ही सपा मुखिया अखिलेश यादव से नदवी ने मुलाकात की थी. आज मौलाना नदवी नामांकन कर सकते है.
कौन हैं मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी?
मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी (Maulana Muhibullah Nadvi) संसद परिसर के पास स्थित नई दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम (Shahi Imam of New Delhi Jama Masjid) हैं. वह मूलरूप से रामपुर (Rampur) के ही रहने वाले हैं. पिछले दिनों मुहीबुल्लाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yada) से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक देर रात इसकी सूचना मिलने के बाद मुहिब्बुलाह दिल्ली से रामपुर पहुंचे. वह आज बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भर सकते हैं. मुहिब्बुल्लाह नदवी पिछले 15 सालों से ज्यादा समय से नई दिल्ली जामा मस्जिद में इमाम है. नई दिल्ली जामा मस्जिद, संसद से महज 10 फीट दूरी पर है.
स्थानीय स्तर पर भी रामपुर सीट पर सपा विद्रोह झेल रही है. रामपुर में सपा के जिलाध्यक्ष अजय सागर ने भी कहा है कि चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि आखिर में इस सीट पर चुनाव कौन लड़ता है. वहीं, 2022 के उपचुनाव में बीजेपी के लिए यह सीट जीतने वाले घनश्याम लोधी को ही बीजेपी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है.
अभी कौन हैं रामपुर से सांसद?
रामपुर लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट है. रामपुर उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल सीट है. साल 2014 में यहां बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2019 में यहां सपा के आजम खान ने जीत दर्ज की. हालांकि, 2022 में हुए उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम लोधी ने ये सीट अपने नाम की. बता दें कि इस बार भी भाजपा ने घनश्याम लोधी को रामपुर से टिकट दिया है.
कब हैं यूपी में चुनाव?
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी की 80 विभिन्न सीटों पर बारी-बारी से सातों चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी. वहीं सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी. चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे.
यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर पिक्चर साफ, जितिन समेत कई नामांकन आज, रामपुर के पत्ते भी खुलेंगे
UP Election 2024: मेरठ में सपा उम्मीदवार के खिलाफ बगावत, अखिलेश ने आनन-फानन में बुलाई बैठक