BJP एक हफ्ते में करेगी 45 लोकसभा सीटों पर हार का हिसाब, 80 नेताओं की टास्कफोर्स को मिली जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2293825

BJP एक हफ्ते में करेगी 45 लोकसभा सीटों पर हार का हिसाब, 80 नेताओं की टास्कफोर्स को मिली जिम्मेदारी

UP BJP formed taskforce: बीजेपी ने यूपी में पार्टी की हार के कारणों की रिपोर्ट तलब की है. बीजेपी नेतृ्त्व में 80 पदाधिकारियों की 40 टीमें बनाई गई हैं. 20 जून तक हार की समीक्षा रिपोर्ट नेतृत्व को सौपेंगी जाएगी.

 

BJP एक हफ्ते में करेगी 45 लोकसभा सीटों पर हार का हिसाब, 80 नेताओं की टास्कफोर्स को मिली जिम्मेदारी

UP BJP: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली कम सीटों पर रार अभी भी जारी है.  प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा की.   हार की समीक्षा के लिए भाजपा ने अपने 80 पदाधिकारियों , जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं को प्रेक्षक बनाकर प्रत्येक लोकसभा में भेजा है. टास्क फोर्स बीजेपी नेतृत्व को 20 तक हर सीट का रिपोर्ट कार्ड सौंपेगी.

 टास्क फोर्स के सदस्यों की बैठक में दिशा-निर्देश 
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में टास्क फोर्स के सदस्यों की बैठक में दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने जिन सीटों पर बीजेपी को हार मिली है, उसके कारणों को तलाशने के साथ जीती हुई सीटों के समीकरणों का भी गहनता से पता लगाते हुए रिपोर्ट देने को कहा है.  भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि जमीनी फीडबैक पता लगाने के लिए सीधे कार्यकर्ताओं से बात की जाए ताकि सही तस्वीर सामने आ सके. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुकूल नहीं रहे हैं. इस पर गहनता से चर्चा करने के बाद प्रेक्षकों को हार की वजहों को तलाशने के लिए भेजा जा रहा है.

बीजेपी ने 40 टीमों का  गठन किया है जो 20 जून तक हार की समीक्षा रिपोर्ट नेतृत्व को  सौपेंगी.  इसके बाद में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी.

इन लोगों को मिली समीक्षा करने की जिम्मेदारी 

1. भूपेंद्र सिंह चौधरी बरेली, अमेठी, 
2. धर्मपाल सिंह- लखनऊ, रायबरेली, 
3. सुभाष यदुवंश और गोपाल अंजान भुर्जी- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ 
4. अमरपाल मौर्य और हर्षवर्धन आर्य- कानपुर, कन्नौज, 
5. गोविंद नारायण शुक्ला और आशीष सिंह आशु साहनपुर, कैराना,
 6. संजय राय और संतविलास शिवहरे फूलपुर, कौशाम्बी, सलेमपुर, 
7. मानवेंद्र सिंह और रामचंद्र प्रधान रामपुर, संभल,
 8. दिनेश शर्मा और शंकर       लोधी- गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, 
9. नवीन जैन और रंजीत सिंह कुशवाह- भदोही, मिर्जापुर, 
10. ब्रज बहादुर मुरादाबाद, नगीना, 
11. सुरेश राणा अकबरपुर, जालौन, 
12. शिवभूषण सिंह- चंदौली, गाजीपुर, 
13. समीर सिंह आगरा, फतेहपुर, 
14. कौशलेंद्र पटेल- लालगंज, वासगांव 
15. अनिल यादव- संत कबीर नगर, बस्ती, 
16. राजेश चौधरी- डुमरियागंज, गोंडा, 
17. विजय बहादुर पाठक- इलाहाबाद, रॉबर्ट्सगंज

गोरखपुर में सीएम योगी से मुलाकात करेंगे संघ प्रमुख भागवत, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

 

TAGS

Trending news