'पता नहीं कितने नेता छोड़ देंगे कांग्रेस' न्याय यात्रा के यूपी में इंट्री से पहले डिप्टी CM केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज
Advertisement

'पता नहीं कितने नेता छोड़ देंगे कांग्रेस' न्याय यात्रा के यूपी में इंट्री से पहले डिप्टी CM केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कांग्रेस छोड़कर बीजपी में शामिल हो गए हैं.  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है.

'पता नहीं कितने नेता छोड़ देंगे कांग्रेस' न्याय यात्रा के यूपी में इंट्री से पहले डिप्टी CM केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज

लखनऊ: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसको लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनकी न्‍याय यात्रा महाराष्ट्र तक पहुंचने तक पता नहीं कितने और इस पार्टी (कांग्रेस) को 'बाय-बाय' कर देंगे. 

डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी पर कसा तंज
उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ‘एक्‍स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी एक पोस्‍ट में कहा, ''गांधी परिवार का अन्याय सहते-सहते कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ने के लिए वह वक्त चुना जब राहुल गांधी खुद न्याय यात्रा पर हैं.'' उन्होंने इसी पोस्‍ट में दावा किया, ‘‘इस यात्रा के महाराष्ट्र तक पहुंचने तक पता नहीं कितने और इस पार्टी को ‘बाय-बाय’ कर देंगे. जन-जन की यही पुकार। बार-बार मोदी सरकार.''

बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि वह भाजपा में शामिल होंगे. चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण मंगलवार दोपहर को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. चव्हाण ने कहा कि वह अब बीजेपी के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे. उन्हें महाराष्ट्र से राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने की संभावना है.

सपा के Y फैक्टर पर BJP चलाएगी ब्रह्मास्त्र, MP CM मोहन यादव को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

 

16 फरवरी को यूपी में प्रवेश करेगी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही  'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 16 फरवरी को वाराणसी से यूपी में प्रवेश करेगी, यात्रा भदोही, प्रयागराज तथा प्रतापगढ़ के रास्ते 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी. यात्रा 20 फरवरी को रायबरेली और लखनऊ पंहुचेगी. अगले दिन यात्रा उन्नाव पहुंचेगी और उन्नाव, शुक्लागंज होते हुए कानपुर में प्रवेश करेगी. कानपुर से हमीरपुर होते हुए झांसी पहुंचकर उसी दिन मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी. 

RLD-NDA गठबंधन से पश्चिमी यूपी में बीजेपी को मिलेगी संजीवनी, नरेश टिकैत का बड़ा ऐलान

 

Trending news