राजधानी की सुरक्षा के मद्देनजर हु्आ 15 दारोगा का ट्रांसफर, यह है लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand765577

राजधानी की सुरक्षा के मद्देनजर हु्आ 15 दारोगा का ट्रांसफर, यह है लिस्ट

अनूप कुमार सिंह को आशियना थाने की रमाबाई चौकी का प्रभारी बनाया गया है. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के पूर्वी क्षेत्र में 15 दारोगा के ट्रांसफर हुए हैं. डीसीपी चारु निगम ने राजधानी की सुरक्षा को देखते हुए यह लिस्ट जारी की है. चिनहट, कैंट, विभूतिखण्ड, गोमतीनगर, आशियना और पीजीआई में दारोगा के तबादले हुए हैं. 

राज्यसभा इलेक्शन 2020: 1990 के बाद से कोई नहीं आया बहुमत में, मगर इस बार बदल सकता है समीकरण 

ट्रांसफर की सूची इस प्रकार है
1. गोमतीनगर थाने के स्पेशल सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव अब होंगे विभूतिखण्ड थाने के एसएसआई. 
2. दिनेश मिश्रा का चिनहट से ट्रान्सफर कर गोमतीनगर थाने का एसएसआई पद दिया गया.
3. शिव नारायण सिंह को कल्ली पश्चिम चौकी से हटाकर एसीपी गोमतीनगर के कार्यालय से अटैच किया गया है. 
4. राहुल तिवारी बने पीजीआई के कल्ली पश्चिम चौकी प्रभारी.
5. दलवीर सिंह गोमतीनगर एक्स्टेंशन थाने ट्रान्सफर किया गया.
6. सुनील कुमार मौर्य को सहारा चौकी प्रभारी के पद से हटाकर एसीपी कैंट के कार्यालय अटैच किया. 
7. अनूप कुमार सिंह को आशियना थाने की रमाबाई चौकी का प्रभारी बनाया गया है. 

हाथरस में 4 साल की मासूम हुई हैवानियत की शिकार, चचेरा भाई गिरफ्तार

8. पतिराम यादव जो आशियाना थाने में तैनात थे, उनको एसीपी विभूतिखण्ड कार्यालय पेशी पर तैनाती मिली है.
9. जय प्रकाश को गोमतीनगर थाने से हटाकर सहारा चौकी प्रभारी बनाया गया. 
10. ज्ञानेंद्र (विभूतिखण्ड के एसएसआई ) को आशियना थाने  तबादला मिला. 
11. संदीप यादव को गोमतीनगर थाने से आशियना थाने  ट्रान्सफर किया गया है.
12. अनूप सिंह को कैंट से गोमतीनगर विस्तार थाने ट्रान्सफर किया गया है.
13. वेदपाल सिंह कैंट से गोमतीनगर विस्तार थाने ट्रान्सफ़र किया गया.
14. राजेश सिंह का चिनहट से विभूतिखण्ड ट्रान्सफर 
15. भूपेंद्र सिंह का चिनहट से विभूतिखण्ड ट्रान्सफर हुआ है.

WATCH LIVE TV

Trending news