लखनऊ विश्वविद्यालय ने रविवार को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ अंतिम वर्ष के विभिन्न कोर्स की एग्जाम डेट जारी की है, जबकि अन्य वर्ष के छात्रों को सीधा प्रमोट करने का फैसला लिया है.
Trending Photos
लखनऊ: कोरोना संकट के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एग्जाम डेट घोषित कर दी है. 7 सितंबर से 21 सितंबर तक विश्वविद्यालय के अलग-अलग कोर्सों की परीक्षाएं होंगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने रविवार को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ अंतिम वर्ष के विभिन्न कोर्स की एग्जाम डेट जारी की है, जबकि अन्य वर्ष के छात्रों को सीधा प्रमोट करने का फैसला लिया है.
BA और BSc लास्ट ईयर के छात्रों का एग्जाम 7 सितंबर से 18 सिंतबर तक आयोजित होगा. वहीं बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षाएं 7 से 17 तारीख से बीच होंगीं. जबकि बी.कॉम लास्ट ईयर की परिक्षाएं 8 तारीख से शुरू होकर 19 तक चलेंगी. B.Com आनर्स लास्ट ईयर के छात्र 19 से 25 तारीख के बीच अपनी परीक्षाएं देंगे.
ये भी पढ़ें: IGNOU July Admission 2020: इग्नू में 16 अगस्त तक इन कोर्सेस के लिए करें अप्लाई, ignou.ac.in पर मिलेगी जानकारी
BBA की परीक्षाएं 7 से 14 के बीच करवाई जाएंगी, BBA टूरिज्म के एग्जाम 10 से 14 सितंबर. वहीं BCA और MSc(रिनूवैबिल एनर्जी) के एग्जाम 19 सितंबर से 22 सितंबर के बीच होंगे, जबकि MBA(IMS) के छात्रों के एग्जाम 14 सिंतबर से 26 सिंतबर के बीच होंगे. MTTM की परीक्षा 19 से 21 सितंबर के बीच होंगी. वहीं MBA लास्ट ईयर के छात्र अपनी परीक्षाएं 19 से 26 के बीच देंगे. BA ऑनर्स, LLB, M.Com, MSc और MA की परीक्षाएं 19 से 24 सिंतबर के बीच होंगी.
WATCH LIVE TV: