स्टूडेंट्स को अब 'कर्मयोगी' बनाएगी लखनऊ यूनिवर्सिटी, अगले सत्र से लागू होगा नियम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand688735

स्टूडेंट्स को अब 'कर्मयोगी' बनाएगी लखनऊ यूनिवर्सिटी, अगले सत्र से लागू होगा नियम

विश्वविद्यालय में 27 मई को हुई कार्यपरिषद की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया था. जिसे मंजूरी मिल गई है. यह नियम नए सत्र से लागू हो जाएगा.

स्टूडेंट्स को अब 'कर्मयोगी' बनाएगी लखनऊ यूनिवर्सिटी, अगले सत्र से लागू होगा नियम

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय अपने छात्रों को अब सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं देगा बल्कि, उन्हें कर्मयोगी भी बनाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय अपने स्तर पर कर्मयोगी स्कीम लेकर आ रहा है.

छात्र को पढ़ाई करने के साथ ही विश्वविद्यालय के साथ काम करने का मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय बाकायदा इसके लिए भुगतान भी करेगा. विश्वविद्यालय में 27 मई को हुई कार्यपरिषद की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया था. जिसे मंजूरी मिल गई है. यह नियम नए सत्र से लागू हो जाएगा.

लॉकडाउन में फीकी पड़ी बनारस के खिलौनों की चमक, धंधा चौपट होने से व्यापारी परेशान

यूनिवर्सिटी VC प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी, अकाउंट्स सेक्शन से लेकर सभी विभागों में डेटा एंट्री से लेकर अन्य कार्य होते हैं. अभी तक यह काम बाहरी संस्थाओं से कराया जाता है. विश्वविद्यालय की कर्मयोगी स्कीम के तहत इसमें, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा और उनको इनोवेटिव बनने में मदद भी करेगा. इसके लिए उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. 

Trending news