Indian Railway Train Delayed: घने कोहरे ने रेल मार्ग यातायात को बाधित किया है. जिससे उत्तर रेलवे की लगभग 24 ट्रेन अपने तय समय से देरी से चल रही हैं.
Trending Photos
Indian Railway Train Delayed: घने कोहरे की वजह से रेल मार्ग यातायात पर भी काफी ज्यादा असर पड़ा है. उत्तर रेलवे की लगभग 24 ट्रेन इस दौरान अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्रियों काफी दिक्कतें हो रही हैं. अगर ट्रेन से यात्रा करने की आप भी तैयारी कर रहे हैं तो आपको जरूर पहले लेट से चलने वाली ट्रेन की लिस्ट देख लेनी चाहिए ताकि उसी हिसाब से आप अपने घर से ट्रेन पकड़ने के लिए निकलें.
यहां चेक करें देरी से चलने वाले ट्रेनों की लिस्ट
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कई ट्रेनें 45 मिनट से लेकर लगभग 7 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. 24 ट्रेनें दिल्ली क्षेत्र में देरी से आ रही हैं. ऐसे में यात्रा पर निकलने से पहले फिर से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेन लेट की लिस्ट जरूर चेक करें.
ये रही पूरी लिस्ट
अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20501)- 45 मिनट लेट
हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12301)- एक घंटे चालीस मिनट लेट
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12309 )- 3 घंटे लेट
सियालदह-नई दिल्ली राजधानी (ट्रेन नंबर 12313)- एक घंटा की देरी से चल रही हैं.
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12423)- 1 घंटा 45 मिनट की देरी से चल रही हैं.
बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22691)- एक घंटा की देरी से चल रही हैं.
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22823)- साढ़े 6 घंटे की देरी से चल रही हैं.
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12801)- 6 घंटे की देरी से चल रही हैं.
कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (12451)- 2 घंटे 5 मिनट की देरी से चल रही हैं.
कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15707)- 6 घंटे की देरी से चल रही हैं.
सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12553)- 2 घंटे 5 मिनट की देरी से चल रही हैं.
रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12427)- 6 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही हैं.
प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12417)- 3 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही हैं.
आजमगढ़- दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12225)- 6 घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही हैं.
भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12367)- 2 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही हैं.
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12393)- 2 घंटे 5 मिनट की देरी से चल रही हैं.
सवर्ण शताब्दी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 घंटा लेट
अयोध्या से आनंद विहार जाने वाली वंदे भारत 5:30 घंटा लेट
गोरखधाम एक्सप्रेस फरक्का एक्सप्रेस 5:30 घंटा लेट
नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 4:30 घंटा लेट पहुंची
लोगों को हो रही परेशानी
वैसे तो रेलवे लगातार कोशिश कर रहा है कि ट्रेन का समय बिल्कुल ठीक रहे लेकिन मौसम की वजह से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गई है. इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है. भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) विभाग से मिली जानकारी पर गौर करें तो बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि औसतन एक डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम 8 डिग्री रहने का आनमान है. मध्यम कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. सुबह 7 बजे पालम स्टेशन पर 700 मीटर विजिबिलिटी रही व 500 मीटर सफदरजंग पर रही. यूपी के की इलाकों में लोगों को विजिबिलिटी से जुड़ी परेशानी झलनी पड़ रही है.
UP Weather Today: यूपी में नोएडा से लखनऊ तक कोल्ड डे का अलर्ट, गलन भरी ठंड से अगले 5 दिन तक राहत के आसार नहीं