आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बसपा का अब तक कोई आधिकारिक प्रवक्ता नहीं था. बसपा सुप्रीमो मायावती व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ही कोई बयान जारी करते थे.
Trending Photos
लखनऊ: कभी सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों से दूरी बनाकर रखने वाली बहुजन समाज पार्टी ने अब सोशल मीडिया सेल बनाने के बाद पहली बार राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जोरदार तैयारी में जुटी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीम लीडर मायावती ने लोगों तक अपनी और पार्टी की बातें पहुंचाने के लिए 3 प्रवक्ताओं को नियुक्त किया है.
यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र कल से, स्पीकर ने सदन चलाने में विपक्ष से की सहयोग की अपील
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बसपा का अब तक कोई आधिकारिक प्रवक्ता नहीं था. बसपा सुप्रीमो मायावती व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ही कोई बयान जारी करते थे. इन दोनों के बयानों को ही बसपा का आधिकारिक बयान माना जाता था. लेकिन अब तीन प्रवक्ता पार्टी और अपने नेताओं का मत सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया में रखेंगे.
चली गई आंखों की रोशनी पर नहीं टूटा हौसला, अपने हुनर से रोशन कर रही हैं दूसरों की जिंदगी
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने डॉ. एमएच खान, धर्मवीर चौधरी और फैजान खान की नियुक्ति पार्टी प्रवक्ता के रूप में की है. सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से जारी एक पत्र में तीनों प्रवक्ताओं का नाम जारी किया गया है. इससे पहले बसपा ने काफी समय तक इंटरनेट मीडिया का प्रयोग नहीं किया था. बीते 3 वर्ष से मायावती ट्विटर पर सक्रिय हो गई हैं. लगभग हर दिन वह अपने विचारों को ट्वीट करती हैं.
WATCH LIVE TV