यूपी से गुजरने वाली 18 ट्रेनों की टाइमिंग बदली, जयपुर-बरौनी एक्‍सप्रेस से लेकर पोरबंदर-कैफ‍ियत एक्‍स. की नई समयसारिणी जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2584086

यूपी से गुजरने वाली 18 ट्रेनों की टाइमिंग बदली, जयपुर-बरौनी एक्‍सप्रेस से लेकर पोरबंदर-कैफ‍ियत एक्‍स. की नई समयसारिणी जारी

नए साल पर एक दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों की टाइमिंग बदल गई है. भारतीय रेलवे ने लखनऊ से गुजरने वाली इन सभी ट्रेनों की नई समयसारिणी जारी कर दी है. ऐसे में अगर आपभी ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं तो पहले रेलवे की ओर से जारी नई समयसारिणी देख लीजिए.

Indian Railways

Train Timing Change: नए साल पर एक दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों की टाइमिंग बदल गई है. भारतीय रेलवे ने लखनऊ से गुजरने वाली इन सभी ट्रेनों की नई समयसारिणी जारी कर दी है. ऐसे में अगर आपभी ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं तो पहले रेलवे की ओर से जारी नई समयसारिणी देख लीजिए. ता‍कि ठंड में आपको रेलवे स्‍टेशनों पर लंबा इंतजार न करना पड़े. 

18 ट्रेनों को लेकर रेलवे का फैसला 
भारतीय रेलवे के मुताबिक, 18 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. नई समयसारिणी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस ऐशबाग से अब शाम 5:45 बजे चलेगी. ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से रात एक बजे रवाना होगी. ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेशन से रात 2:25 बजे चलेगी. वहीं,  ट्रेन नंबर 22412 आनंदविहार टर्मिनस-नाहरलगुन एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 4:10 बजे चलेगी. ट्रेन नंबर 15558 आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 4:30 बजे रवाना होगी. 

इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
ट्रेन नंबर 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 10:55 बजे चलेगी, ट्रेन नंबर 12212 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 10:55 बजे रवाना होगी. ट्रेन नंबर 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से शाम 6:50 बजे चलेगी. ट्रेन नंबर 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस गोरखपुर से रात 10:15 बजे चलेगी. ट्रेन नंबर 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस लालकुआं से शाम 5:10 बजे चलेगी. ट्रेन नंबर 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस काठगोदाम से शाम 6:10 बजे चलेगी. ट्रेन नंबर 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस और 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से शाम 4:25 बजे रवाना होंगी. 

कैफ‍ियत एक्‍सप्रेस की टाइमिंग बदली 
इसके अलावा ट्रेन नंबर 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़ स्टेशन से शाम 4:30 बजे रवाना होगी. ट्रेन नंबर 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 4:55 बजे चलेगी. ट्रेन नंबर 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्शन से सुबह 4:55 बजे चलकर खलीलाबाद से सुबह 5:34 बजे तथा बस्ती से सुबह 6:03 बजे रवाना होगी. ट्रेन नंबर 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेशन से शाम 4:20 बजे चलकर खलीलाबाद से शाम 4:56 बजे रवाना होगी. 

 

Trending news