Primary School Teachers Transfer in UP: यूपी में बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है. योगी सरकार ने बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों को एक से दूसरे जिले में परस्‍पर तबादले का आदेश जारी कर दिया है. लंबे समय से पर‍स्‍पर तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. साथ ही उनकी कार्यरत जिले में सेवा अवधि की बाध्यता भी समाप्त कर दी है. इसके अलावा कहा गया है कि परस्पर तबादले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, लेकिन शिक्षकों को कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण गर्मी की छुट्टियों में ही किया जाएगा. इसका मतलब अभी उन्‍हें कुछ महीने का इतंजार करना पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने ये बाध्‍यता भी खत्‍म की
बता दें कि यूपी में अभी तक परस्पर तबादले के लिए महिला टीचरों को कम से कम दो साल और पुरुष शिक्षकों को कम से कम पांच साल संबंधित जिले में काम करना अनिवार्य था. अब इस बाध्‍यता को समाप्‍त कर दिया गया है. अब कोई भी शिक्षक परस्पर तबादले के लिए आवेदन कर सकेगा. एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादला ग्रामीण सेवा से ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगर सेवा से नगर सेवा संवर्क में होगा. परस्पर तबादला स्कूल से स्कूल होगा. इसका मतलब है कि ग्रामीण विद्यालयों के शिक्षक ग्रामीण स्‍कूलों में और शहरी विद्यालयों के शिक्षक शहर के स्‍कूलों में ही तबादला करवा सकेंगे. 


शिक्षकों में लंबे समय से परस्‍पर तबादले की थी इच्‍छा 
वहीं, सहमति से जोड़ा (पेयर) बनाने वाले शिक्षकों को अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त किया जाएगा. इसके अलावा अगर एक बार शिक्षकों का तबादला हो गया तो दोबारा अपना आवेदन वापस नहीं ले सकेंगे. शिक्षकों की उस जिले में मौलिक नियुक्ति तिथि से पदोन्नति होने की दशा में ही योग्य होंगे. बता दें कि एक से दूसरे जिले में तबादले के इच्छुक शिक्षकों में भी उम्मीद जगी थी. इसी बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले का भी दिशा-निर्देश जारी कर दिया. 


 


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!



यह भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालयों से कम नहीं UP के अटल आवासीय विद्यालय, 5040 सीटों पर एडमिशन शुरू, हाईटेक पढ़ाई के साथ रहना-खाना फ्री


यह भी पढ़ें :  यूपी में सरकारी कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले! बढ़ा हुआ DA और इंक्रीमेंट को लेकर खुशखबरी!