UP में दिखने लगा पाबंदियों का असर, एक हफ्ते में कम हुए 56,000 से अधिक एक्टिव केस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand897066

UP में दिखने लगा पाबंदियों का असर, एक हफ्ते में कम हुए 56,000 से अधिक एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को काबू करने के लिए लागू पाबंदियों का असर दिखने लगा है. यूपी के चार सर्वाधिक कोरोना प्रभावित शहरों में संक्रमण का ग्राफ नीचे आने लगा है. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को काबू करने के लिए लागू पाबंदियों का असर दिखने लगा है. बीते एक हफ्ते में नए संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आने लगी है. वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है. 30 अप्रैल को राज्य में कोरोना के 3.10 लाख एक्टिव केस थे, जो 7 मई को घटकर 2.54 लाख रह गए. बीते 1 हफ्ते में यूपी में कोरोना के 56,000 से अधिक एक्टिव केस कम हो गए हैं.

राहत: नोएडा स्टेडियम में आज से शुरू हो गया कोविड अस्पताल, मिलेंगी ये नि:शुल्क सुविधाएं

बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कुल 2,41,403 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 28076 लोग संक्रमित मिले. वहीं 33117 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौटे. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 372 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

कोरोना के बीच प्रयागराज से आई राहत की खबर! स्वस्थ हुए लोग, अस्पतालों में कई बेड खाली

कानपुर में सर्वाधिक 31 व लखनऊ में 25 संक्रमितों ने जान गंवाई. हापुड़ में भी 30 मरीजों की मौत हुई, गोरखपुर में 15, हरदोई में 16, मेरठ व गौतमबुद्ध नगर में 12-12 मरीजों की मृत्यु हुई. प्रयागराज में 11 व गाजीपुर में 18 मरीजों की मौत हुई.

उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल से 7 मई तक कोरोना संक्रमण का ग्राफ 

30 अप्रैल : 3,10,783
1 मई : 3,01,833
2 मई : 2,95,752
3 मई : 2,85,832
4 मई : 2,72,568
5 मई : 2,62,474
6 मई : 2,59,844
7 मई : 2,54,118

यूपी के चार सर्वाधिक कोरोना प्रभावित शहरों की स्थिति में सुधार
यूपी के चार सर्वाधिक कोरोना प्रभावित शहरों में संक्रमण का ग्राफ नीचे आने लगा है. बीते 24 घंटे में लखनऊ में 1982 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि 3746 मरीज ठीक हुए. कानपुर में 779 नए संक्रमित मिले और 1647 ठीक हुए. वाराणसी में 910 नए संक्रमित मिले और 1524 डिस्चार्ज हुए.

'ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट' के दिख रहे अच्छे परिणाम, CM योगी ने टीम-9 के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश

प्रयागराज में 563 नए संक्रमित मिले जबकि 1121 ठीक हुए. गोरखपुर में 836 नए संक्रमित मिले वहीं 1281 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर व मुरादाबाद ऐसे जिले हैं जहां नए संक्रमित अधिक मिले हैं, जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या कम है.

WATCH LIVE TV

Trending news