UP Train Cancel: चक्रवात से छह ट्रेन हुए निरस्त और कोहरे ने तीन महीने के लिए इन गाड़ियों को कैंसिल करवाया, ये रही पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1991877

UP Train Cancel: चक्रवात से छह ट्रेन हुए निरस्त और कोहरे ने तीन महीने के लिए इन गाड़ियों को कैंसिल करवाया, ये रही पूरी लिस्ट

Indian Railway UP Train Canceled: दक्षिण भारत में चक्रवात आया है जिसका यूपी पर असर देखा जा रहा है. चक्रवात के कारण फिलहाल, कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं यूपी में छाए कोहरे के चलते भी कई ट्रेन कैंसिल हुई हैं.

UP Train

लखनऊ: दक्षिण भारत में आए चक्रवाती तूफान के कारण रेलवे ने कई मुख्य ट्रेनों को निरस्त किया है. आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई कि कई ट्रेनों को चक्रवात के चलते रद्द किया गया है. 

ट्रेन की लिस्ट 
3 से 5 दिसंबर तक- 12615
5 से 7 दिसंबर तक- 12616 मद्रास-नई दिल्ली-मद्रास जीटी एक्सप्रेस
3 और 4 दिसंबर को- मद्रास-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 
5 और 6 दिसंबर को 12622 नई दिल्ली-मद्रास तमिलनाडु एक्सप्रेस 
3 और 4 दिसंबर को- 12625 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 
5 और 6 दिसंबर को- 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंदम एक्सप्रेस 
3 दिसंबर को- 12687 मदुरई-देहरादून सुपरफास्ट एक्सप्रेस 
4 दिसंबर को- 12688 देहरादून-मदुरई एक्सप्रेस 
6 दिसंबर को- नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 

रेलयात्रियों की फजीहत
कोहरे की वजह से तीन माह के लिए कई ट्रेन कैंसिल किए गए हैं और कई ऐसे ट्रेन को फेरे कम कर दिए गए हैं जिससे यात्रियों की मुश्किल बढ़ी है. वाराणसी से नई दिल्ली को जाने वाली काशी विश्वनाथ के फेरे कम हुए हैं जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ी है. ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ने के लिए भीड़ और धक्का मुक्की का सामना करना पड़ रहा है. 

हरिद्वार प्रयागराज एक्सप्रेस
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच हर दिन चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को पूरे तीन महीने के लिए एक दिन के अंतराल पर कर दिया गया है. प्रतापगढ़ से काशी विश्वनाथ के समय पर हर दिन पद्मावत एक्सप्रेस नई दिल्ली जाएगी. पद्मावत एक्सप्रेस से ही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के यात्री भी जाने लगे हैं. वाराणसी से देहरादून के बीच संचालित जनता एक्सप्रेस के भी फेरे को कम कर दिया गया है. हरिद्वार प्रयागराज एक्सप्रेस को स्थगित किया गया है. सहालग के बीच ट्रेन यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

और पढ़ें- Telangana election results 2023: तेलंगाना में कांग्रेस ने कैसे किया उलटफेर, KCR क्यों हारे, जानें 5 सबसे बड़ी वजहें

Trending news