Lal Krishna Advani Health: लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत फिर बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2371031

Lal Krishna Advani Health: लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत फिर बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया

LK Advani Health Update: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की फिर तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Lal Krishna Advani Health

Lal Krishna Advani Health Bulletin: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है.  उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आडवाणी को यहां न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है.

एक महीने पहले अस्पताल से हुए थे डिस्चार्ज
एक महीने पहले ही तबीयत में सुधार होने पर एल के आडवाणी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. वो अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS)में भर्ती थे. लालकृष्ण आडवाणी को 3 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और  4 जुलाई को उन्हें छुट्टी मिल गई थी. उस समय बताया गया था कि आडवाणी की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. 

न्यूरोलॉजिस्ट विनीत सूरी कर रहे देखभाल
जानकारी के मुताबिक एलके आडवाणी को अपोलो अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में रखा गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उन्हें निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: बलिया के ब्राह्मण नेता जनेश्वर मिश्र कैसे बने 'छोटे लोहिया', अखिलेश को सिखाए सियासी पैंतरे

एलके आडवाणी के बारे में 

  • लाल कृष्ण आडवाड़ी 2002 से 2004 तक भारत के उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं. 
  • 1999 से 2004 तक वह केंद्र सरकार में गृह मंत्री रहे.
  • इसी साल मार्च 2024 में एलके आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया.
  • भारत रत्न का सम्मान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उनके आवास पर जाकर उन्हें दिया था. 
  • इस अवसर एक शानदार समारोह किया गया था जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई मंत्री और नेता शामिल हुए थे. 
  • पिछले दिनों तीसरी बार पीएम बनने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी जी से उनके आवासा पर मुलाकात भी की थी. 

ये भी पढ़ें:  संगठन बड़ा या सरकार मुद्दा गरमाया, यूपी के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक ने कही बड़ी बात

 

 

Trending news