दिवाली की रात दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी सोनू मटका पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. ये एक्शन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में लिया गया.
Trending Photos
Meerut Encounter: दिल्ली पुलिस और यूपी STF ने शनिवार सुबह एनकाउटंर में सोनू मटका नामक एक बदमाश को ढेर कर दिया है. दिल्ली के शाहदरा स्थित फर्श बाजार इलाके में डबल मर्डर के आरोपी सोनू मटका का स्पेशल सेल ने एनकाउंटर कर दिया. शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में की चाचा भतीजे की हत्या की थी. घटना के बाद से ही पुलिस इसकी तलाश में थी. जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ बागपत-मेरठ के पास हुई है. पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया. गोली लगने के बाद सोनू को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
50 हजार का इनामी था सोनू मटका
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई है. वह मेरठ के टीपी नगर पुलिस स्टेशन इलाके में पुलिस की गोली से घायल हो गया. घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में हत्या के दिन जो नाबालिग स्कूटी चला चला रहा था, उसे पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन शूटर मोनू मटका अभी तक फरार चल रहा था. इस पर बड़ा इनाम भी घोषित था. 50 हजार का इनामी बदमाश हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था. उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.