ट्रांसपोर्टनगर योजना का लैंड ऑडिट करेगा एलडीए, भूखंडों के आवंटन में हुआ बड़ा खेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand927486

ट्रांसपोर्टनगर योजना का लैंड ऑडिट करेगा एलडीए, भूखंडों के आवंटन में हुआ बड़ा खेल

शिकायत पर 6 भूखंडों की जांच की गई थी. एक 80 भूखंड की जांच भी चल रही है. शुरूआती जांच में वास्तविक कीमत से कम मूल्यांकन किए जाना सामने आया है. इनको वित्त विभाग को भेजकर पुनर्मूल्यांकन कराया जा रहा है.

सांकेतिक

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण, ट्रांसपोर्टनगर योजना के लैंड ऑडिट कराने की तैयारी में है. लैंड ऑडिट करने पर एलडीए (LDA) की मौजूदा संपत्ति की तस्वीर साफ होगी. जांच में सामने आया कि आवंटन में नियमों को दरकिनार कर भूमि का आवंटन किया गया. 

  1. ट्रांसपोर्टनगर योजना का लैंड ऑडिट करेगा LDA
  2. योजना में LDA ने विकसित किए थे 1250 भूखंड
  3. पूर्व में भी 80 भूखंडों में हुआ बड़ा खेल
  4. LDA की मौजूदा संपत्ति की तस्वीर होगी साफ

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला को हाईकोर्ट ने सुरक्षा देने से किया इंकार, जानिए क्यों

LDA ट्रांसपोर्टनगर योजना का लैंड ऑडिट होगा 
बड़े स्तर पर इस तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. ऐसे में जरूरत है कि पूरी योजना का ही एक बार लैंड ऑडिट (Land audit)  किया जाए. योजना में LDA ने 1250 भूखंड विकसित किए थे. इन 1250 भूखंडों के आवंटन में बड़ा खेल हुआ है. वास्तविक कीमत से अधिक पैसा जमा किया गया है. 

मृतक आश्रित कोटे से नौकरी में धांधली, KGMU प्रशासन ने दो कर्मियों की सेवा की समाप्त

ऑडिट से एलडीए की मौजूदा संपत्ति की तस्वीर साफ होगी
पिछले दिनों एक शिकायत पर 6 भूखंडों की जांच की गई थी. एक 80 भूखंड की जांच भी चल रही है. शुरूआती जांच में वास्तविक कीमत से कम मूल्यांकन किए जाना सामने आया है. इनको वित्त विभाग को भेजकर पुनर्मूल्यांकन कराया जा रहा है. ऑडिट से एलडीए की मौजूदा संपत्ति की तस्वीर साफ होगी. इसके लिए वीसी से वार्ता कर जल्दी ही फैसला किया जाएगा. वहीं, जिन फाइलों में कम पैसा जमा हुआ है. उनकी भी रिकवरी कराई जा सकेगी.

 क्या है लैंड ऑडिट?
किसी योजना के लैंड ऑडिट (land audit) में एक समिति बनाकर अर्जित हुई जमीन के सापेक्ष विकसित हुए भूखंड और उनके आवंटन का परीक्षण किया जाता है. इसमें भूखंडों के आवंटन की फाइलों के अलावा कब्जे में बनी हुई जमीनों को भी चिह्नित कर लिया जाता है.  इससे एलडीए की योजना में मौजूद संपत्तियों और बकाया का पता चलता है.

देश में पहली बार यहां पर लगाई गई 2 साल 8 महीने की बच्ची को वैक्सीन, ट्रायल में तीन आयु वर्ग के बच्चे शामिल

दहेज लोभी दूल्हे और उसके पिता को दुल्हन पक्ष ने सिखाया सबक, कुर्सी से बांधकर की अच्छी खातिरदारी

WATCH LIVE TV

Trending news