Chhath Puja 2024 Highlights: छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. लखनऊ में गोमती तट पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. सीएम योगी छठ कार्यक्रम में शामिल हुए. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छठ पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
Trending Photos
Chhath Puja 2024 Highlights: छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. लखनऊ में गोमती तट पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. सीएम योगी छठ कार्यक्रम में शामिलहुए . उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP Uttarakhand live News Updates: बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रण बरकरार
बाबा बागेश्वर: बाबा बागेश्वर ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संविधान में एक संशोधन होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वे गर्व से कहते हैं कि वे हिंदूवादी हैं. यह बयान हिंदुत्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बाबा बागेश्वर के इस बयान ने एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र की मांग को चर्चा में ला दिया है.
UP Uttarakhand live News Updates: बहराइच में पिता और पुत्री को जिंदा जलाने की कोशिश
बहराइच : बहराइच के अगैया गांव में दबंगों ने आपसी विवाद में एक ग्रामीण के मकान में आग लगा दी, जिसमें पिता और पुत्री गंभीर रूप से झुलस गए. थाने पर शिकायत करने से नाराज दबंगों ने यह वारदात की. पीड़ितों का इलाज अस्पताल में जारी.
UP Uttarakhand live News Updates: कुशीनगर में कलयुगी मां की दरिंदगी
कुशीनगर: कुशीनगर के कप्तानगंज सीएचसी परिसर में एक जर्जर भवन में 6 माह की मासूम बच्ची को अकेले में छोड़ दिया गया. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जांच चल रही है, लेकिन अभी तक मां का पता नहीं चला है.
UP Uttarakhand live News Updates: देहरादून में राष्ट्रीय खेलों की तारीखें तय हो गई हैं
उत्तराखंड: उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक नेशनल गेम्स का आयोजन होगा, जिसके लिए IOA ने अपनी मुहर लगा दी है. आयोजन की सफलता के लिए पांच कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी और खेल विशेषज्ञ शामिल हैं. यह 38वां राष्ट्रीय खेल आयोजन होगा, जिसमें पूरे भारत की खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का मौका मिलेगा.
UP Uttarakhand live News Updates: बहराइच में बड़ा घोटाला
बहराइच : बहराइच में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां DPRO और ADO पर शौचालय दिलाने के नाम पर रेप का आरोप लगाया गया. पीड़िता की शिकायत पर डीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी.
UP Uttarakhand live News Updates: बहराइच में दबंगों का आतंक
बहराइच: बहराइच के अगैया गांव में दबंगों ने एक ग्रामीण के मकान में आग लगा दी, जिसमें पिता राम फेरन और पुत्री पूनम गंभीर रूप से झुलस गए. परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई. घटना का कारण दो दिन पूर्व हुआ बच्चों के बीच विवाद बताया जा रहा है.
UP Uttarakhand live News Updates: CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रतापगढ़
प्रतापगढ़: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रतापगढ़. करमाही गांव में उतरा सीएम योगी आदित्यनाथ का उड़नखटोला. पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के घर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होंगे सीएम. 1 घंटे कथा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम 3:55 पर लखनऊ के लिए होगे रवाना.
UP Uttarakhand live News Updates: सहारनपुर में खूंखार कुत्तों का आतंक
सहारनपुर: सहारनपुर में खूंखार कुत्तों का आतंक,चार मासूमों को कुत्तों ने बनाया शिकार,चारों मासूम गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर,मदरसे से वापस अपने घर लौट रहे थे बच्चे,कुत्तों के आतंक से स्थानीय लोगों में दहशत.
UP Uttarakhand live News Updates: मेरठ में वकील अंजलि गर्ग हत्याकांड, नया मोड़
मेरठ: सुपारी की रकम ना मिलने पर किलर पहुंचा SSP ऑफिस, वकील अंजलि गर्ग हत्याकांड में बड़ा अपडेट, ससुरालियो में सुपारी देकर हत्या करवाई. आरोपी, जेल से बाहर आने के बाद 20 लाख देने का किया था वादा, Ssp ऑफिस पहुंचकर ससुरालयों के खिलाफ शिकायत की, 7 जुलाई 2023 को हुई थी घर के बाहर अंजलि की हत्या, हत्याकांड में तीन लोगों को पुलिस ने जेल भेजा.
UP Uttarakhand live News Updates: फतेहपुर में बड़ी लूट का खुलासा
फतेहपुर: पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया, लूट की रकम, कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए. सभी आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. थरियांव थाने की पुलिस और क्राइमब्रांच टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में आरोपियों को पकड़ा.
UP News LIVE: जालौन में दर्दनाक हादसा
उत्तर प्रदेश के जालौन में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ और यहां पर शॉर्ट सर्किट के चलते झोपड़पट्टी में आग लग गई। इस दौरान घर में मौजूद दो मासूम इस आग की चपेट में आ गए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। इस घटना के दौरान घर पर कोई भी परिजन मौजूद नहीं थे। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूमों के शवों को कब्जे में लेकर उसे निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
UP News LIVE: मैनपुरी में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, पांच घायल
घर में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग. तीन मासूम सहित पांच लोग हुए घायल. सभी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती. एक युवती की गंभीर हालत को देखते हुए सैफई पीजीआई किया रेफर. मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी. कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान की घटना।
UP News LIVE: प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे की तैयारी
महाकुंभ में प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर पहली बार होगा मल्टी लैंग्वेज एनाउंसमेंट प्रयागराज शहर के सभी मुख्य स्टेशनों पर होगा मल्टी लैंग्वेज एनाउंसमेंट 10 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं में एनाउंसमेंट किया जाएगा देश के विविध भाषायी लोगों को उनकी भाषा में रेलवे देगा जानकारी.
UP Uttarakhand News Live Updates: शिवपाल यादव के आवास के सामने युवक का टॉवर पर चढ़ना
लखनऊ में शिवपाल यादव के आवास के सामने राजीव सैनी नामक युवक ने टॉवर पर चढ़कर विरोध जताया युवक की पत्नी ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग के अधिकारी उनके पति के साथ मारपीट करते हैं और जर्जर बसें चलवाते हैं. उन्होंने एमडी परिवहन और परिवहन मंत्री को मौके पर बुलाने की मांग की.
UP Uttarakhand News Live Updates: देवरिया में युवक की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र स्थित परसिया मोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. यह हत्या शहर में सनसनी का कारण बनी है.
UP Uttarakhand News Live Updates: गोरखपुर नकहा ओवरब्रिज पर हुआ दर्दनाक हादसा
गोरखपुर के नकहा ओवरब्रिज पर क्रेन से गाडर उठाते समय क्रेन की चेन टूट गई, जिससे गाडर मोटरसाइकिल पर सवार युवक के ऊपर गिर गया. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, क्षेत्र में मचा हड़कंप.
UP Uttarakhand News Live Updates: बांदा में शिव मंदिर से जोड़कर बनाई मस्जिद
बांदा में स्थित प्राचीन बामदेव शिव मंदिर के पास अवैध मस्जिद का निर्माण विवाद का कारण बना है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसका विरोध करते हुए इसे हटाने की मांग की है.
UP Uttarakhand News Live Updates: कालपी में विवाहिता पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
कालपी कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने 5 लाख अतिरिक्त दहेज की मांग न पूरी करने पर ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नो ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.
Chhath Puja 2024 Live: छठ व्रत करने वाली महिलाएं को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान
Chhath Puja 2024: छठ पूजा 2024 को लेकर सभी महिला को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि छठ के चार दिन किसी भी तरह का गुस्सा न करें. चार दिन के इस पर्व में महिलाओं को भगवान का ध्यान करना चाहिए. छठी मईया से परिवार के लिए मंगल कामना करनी चाहिए.
Chhath Puja 2024 Live: सूर्य को अर्घ्य देने का समय
लखनऊ : पंचांग के अनुसार, 7 नवंबर 2024 को सूर्योदय प्रातः 06 बजकर 42 मिनट पर तथा सूर्यास्त सायं 05:48 बजे होगा. इस दिन शाम को भक्त कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं.
Chhath Puja 2024 Live: छठ पर्व के तीसरे दिन क्या करते हैं?
लखनऊ : छठ पर्व के तीसरे दिन व्रत रखी महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती हैं. यह पूजा शाम के समय घाट या नदी में की जाती है. इस दिन व्रतधारी व्रत रखकर संध्या समय सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं. पूजा के लिए बांस की टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना, और अन्य सामग्री रखी जाती है. परिवार के लोग एक साथ घाट पर जाकर सूर्य को नमन करते हैं.
Chhath Puja 2024 Live: छठ पर्व का आज तीसरा दिन
लखनऊ : छठ पर्व का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
Chhath Puja 2024 Live: सीएम धामी ने छठ पर्व की बधाई दी
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छठ पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, आप सभी को लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. छठी माता और भगवान भास्कर से आप सभी के सुख-समृद्धि, आरोग्यपूर्ण एवं मंगमलय जीवन की कामना करता हूं.
Chhath Puja 2024 Live updates: आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज डूबते सूर्य को शाम का अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन नहाय खाय से हुई. पंचमी को खरना, षष्ठी को डूबते सूर्य को अर्घ्य और उगते सूर्य सप्तमी को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त हो जाएगा. चार दिवसीय त्योहार में सूर्य और छठी मैया की पूजा होती है. ये व्रत काफी कठिन माना जाता है क्योंकि इस व्रत को कठोर नियमों के अनुसार 36 घंटे तक रखा जाता है. छठ पर्व में मुख्यतः सूर्य देव को अर्घ्य देने का सबसे ज्यादा महत्व माना गया है. आइए जानते हैं छठ पूजा की तिथियां अर्घ्य का समय और पारण समय क्या है.
UP News LIVE:SP ऑफिस के बाहर हंगामा
सामान के लैनदेन पर बवाल
दहेज के सामान को लेकर मारपीट
दोनों पक्षों में जमकर मारपीट
Chhath Puja Suryoday Time, And Surya Arghya Ka Samay Updates: इस दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखकर डूबते और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं. ये पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. इस साल छठ पर्व 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक रहेगा.
Chhath Puja Suryoday Time, And Surya Arghya Ka Samay Updates: भारत में छठ पूजा का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से होती है और समापन सप्तमी के दिन.
UP News LIVE: प्रतापगढ़ -निजी कार्यक्रम में शिरकत करने प्रतापगढ़ आयेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह के घर हो रही भागवत कथा में मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत।
दोपहर 2.05 बजे लखनऊ से उड़ेगा उड़नखटोला और 2.50 पर प्रतापगढ़ पहुंचेगा।
लगभग एक घंटा रहने के बाद 3.55 पर यहां से उड़ेगा उड़नखटोला लखनऊ के लिए।
मुख्यमंत्री के आने की सभी तैयारियां पूरी ।
मामला कंधई कोतवाली के कर्माही गांव का।
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.