Chhath Puja 2024 Highlights: व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य, महापर्व छठ पर घाटों पर उमड़ा सैलाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2503705

Chhath Puja 2024 Highlights: व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य, महापर्व छठ पर घाटों पर उमड़ा सैलाब

Chhath Puja 2024  Highlights छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. लखनऊ में गोमती तट पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. सीएम योगी छठ कार्यक्रम में शामिल हुए. उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने छठ पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. 

Chhath Puja 2024 Live
LIVE Blog

Chhath Puja 2024 Highlights:  छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. लखनऊ में गोमती तट पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. सीएम योगी छठ कार्यक्रम में शामिलहुए . उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

07 November 2024
17:59 PM
16:24 PM

UP Uttarakhand live News Updates: बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रण बरकरार

बाबा बागेश्वर: बाबा बागेश्वर ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संविधान में एक संशोधन होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वे गर्व से कहते हैं कि वे हिंदूवादी हैं. यह बयान हिंदुत्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बाबा बागेश्वर के इस बयान ने एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र की मांग को चर्चा में ला दिया है.

16:20 PM

UP Uttarakhand live News Updates: बहराइच में पिता और पुत्री को जिंदा जलाने की कोशिश

बहराइच : बहराइच के अगैया गांव में दबंगों ने आपसी विवाद में एक ग्रामीण के मकान में आग लगा दी, जिसमें पिता और पुत्री गंभीर रूप से झुलस गए. थाने पर शिकायत करने से नाराज दबंगों ने यह वारदात की. पीड़ितों का इलाज अस्पताल में जारी.

16:15 PM

UP Uttarakhand live News Updates: कुशीनगर में कलयुगी मां की दरिंदगी

कुशीनगर: कुशीनगर के कप्तानगंज सीएचसी परिसर में एक जर्जर भवन में 6 माह की मासूम बच्ची को अकेले में छोड़ दिया गया. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जांच चल रही है, लेकिन अभी तक मां का पता नहीं चला है.

 

16:10 PM

UP Uttarakhand live News Updates: देहरादून में राष्ट्रीय खेलों की तारीखें तय हो गई हैं

उत्तराखंड: उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक नेशनल गेम्स का आयोजन होगा, जिसके लिए IOA ने अपनी मुहर लगा दी है. आयोजन की सफलता के लिए पांच कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी और खेल विशेषज्ञ शामिल हैं. यह 38वां राष्ट्रीय खेल आयोजन होगा, जिसमें पूरे भारत की खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का मौका मिलेगा.

15:55 PM

UP Uttarakhand live News Updates: बहराइच में बड़ा घोटाला

बहराइच : बहराइच में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां DPRO और ADO पर शौचालय दिलाने के नाम पर रेप का आरोप लगाया गया. पीड़िता की शिकायत पर डीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी.

15:50 PM

UP Uttarakhand live News Updates: बहराइच में दबंगों का आतंक

बहराइच: बहराइच के अगैया गांव में दबंगों ने एक ग्रामीण के मकान में आग लगा दी, जिसमें पिता राम फेरन और पुत्री पूनम गंभीर रूप से झुलस गए. परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई. घटना का कारण दो दिन पूर्व हुआ बच्चों के बीच विवाद बताया जा रहा है.

15:43 PM

UP Uttarakhand live News Updates: CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रतापगढ़ 

प्रतापगढ़: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रतापगढ़. करमाही गांव में उतरा सीएम योगी आदित्यनाथ का उड़नखटोला. पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के घर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होंगे सीएम. 1 घंटे कथा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम 3:55 पर लखनऊ के लिए होगे रवाना.

15:34 PM

UP Uttarakhand live News Updates: सहारनपुर में खूंखार कुत्तों का आतंक

सहारनपुर: सहारनपुर में खूंखार कुत्तों का आतंक,चार मासूमों को कुत्तों ने बनाया शिकार,चारों मासूम गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर,मदरसे से वापस अपने घर लौट रहे थे बच्चे,कुत्तों के आतंक से स्थानीय लोगों में दहशत.

15:26 PM

UP Uttarakhand live News Updates: मेरठ में वकील अंजलि गर्ग हत्याकांड, नया मोड़

मेरठ: सुपारी की रकम ना मिलने पर किलर पहुंचा SSP ऑफिस, वकील अंजलि गर्ग हत्याकांड में बड़ा अपडेट, ससुरालियो में सुपारी देकर हत्या करवाई. आरोपी, जेल से बाहर आने के बाद 20 लाख देने का किया था वादा, Ssp ऑफिस पहुंचकर ससुरालयों के खिलाफ शिकायत की, 7 जुलाई 2023 को हुई थी घर के बाहर अंजलि की हत्या, हत्याकांड में तीन लोगों को पुलिस ने जेल भेजा.

15:01 PM

UP Uttarakhand live News Updates: फतेहपुर में बड़ी लूट का खुलासा

फतेहपुर: पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया, लूट की रकम, कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए. सभी आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. थरियांव थाने की पुलिस और क्राइमब्रांच टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में आरोपियों को पकड़ा.

14:38 PM

UP News LIVE: जालौन में दर्दनाक हादसा
उत्तर प्रदेश के जालौन में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ और यहां पर शॉर्ट सर्किट के चलते झोपड़पट्टी में आग लग गई। इस दौरान घर में मौजूद दो मासूम इस आग की चपेट में आ गए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। इस घटना के दौरान घर पर कोई भी परिजन मौजूद नहीं थे। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूमों के शवों को कब्जे में लेकर उसे निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

14:23 PM

UP News LIVE: मैनपुरी में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, पांच घायल
घर में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग. तीन मासूम सहित पांच लोग हुए घायल. सभी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती. एक युवती की गंभीर हालत को देखते हुए सैफई पीजीआई किया रेफर. मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी. कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान की घटना।

14:10 PM

UP News LIVE: प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे की  तैयारी
महाकुंभ में प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर पहली बार होगा मल्टी लैंग्वेज एनाउंसमेंट प्रयागराज शहर के सभी मुख्य स्टेशनों पर होगा मल्टी लैंग्वेज एनाउंसमेंट 10 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं में एनाउंसमेंट किया जाएगा देश के विविध भाषायी लोगों को उनकी भाषा में रेलवे देगा जानकारी.

13:42 PM

UP Uttarakhand News Live Updates: शिवपाल यादव के आवास के सामने युवक का टॉवर पर चढ़ना

लखनऊ में शिवपाल यादव के आवास के सामने राजीव सैनी नामक युवक ने टॉवर पर चढ़कर विरोध जताया युवक की पत्नी ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग के अधिकारी उनके पति के साथ मारपीट करते हैं और जर्जर बसें चलवाते हैं. उन्होंने एमडी परिवहन और परिवहन मंत्री को मौके पर बुलाने की मांग की. 

12:49 PM

UP Uttarakhand News Live Updates: देवरिया में युवक की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र स्थित परसिया मोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. यह हत्या शहर में सनसनी का कारण बनी है.

12:46 PM

UP Uttarakhand News Live Updates: गोरखपुर नकहा ओवरब्रिज पर हुआ दर्दनाक हादसा

गोरखपुर के नकहा ओवरब्रिज पर क्रेन से गाडर उठाते समय क्रेन की चेन टूट गई, जिससे गाडर मोटरसाइकिल पर सवार युवक के ऊपर गिर गया. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, क्षेत्र में मचा हड़कंप.

 

11:56 AM

UP Uttarakhand News Live Updates: बांदा में शिव मंदिर से जोड़कर बनाई मस्जिद

बांदा में स्थित प्राचीन बामदेव शिव मंदिर के पास अवैध मस्जिद का निर्माण विवाद का कारण बना है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसका विरोध करते हुए इसे हटाने की मांग की है.

 

11:39 AM
UP Uttarakhand News Live Updates: दबंगों ने महिला और किशोर को लाठी डंडों से पिटा
 
जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में दबंगों ने महिला और किशोर को लाठी डंडों से पिटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले की जांच में जुटी पुलिस
11:37 AM

UP Uttarakhand News Live Updates: कालपी में विवाहिता पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

कालपी कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने 5 लाख अतिरिक्त दहेज की मांग न पूरी करने पर ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नो ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.

10:56 AM

Chhath Puja 2024 Live: छठ व्रत करने वाली महिलाएं को रखना चाहिए इन बातों का ध्‍यान 

Chhath Puja 2024: छठ पूजा 2024 को लेकर सभी महिला को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि छठ के चार दिन किसी भी तरह का गुस्सा न करें. चार दिन के इस पर्व में महिलाओं को भगवान का ध्यान करना चाहिए. छठी मईया से परिवार के लिए मंगल कामना करनी चाहिए. 

10:51 AM

Chhath Puja 2024 Live: सूर्य को अर्घ्य देने का समय

लखनऊ : पंचांग के अनुसार, 7 नवंबर 2024 को सूर्योदय प्रातः 06 बजकर 42 मिनट पर तथा सूर्यास्त सायं 05:48 बजे होगा. इस दिन शाम को भक्त कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं.

 

10:08 AM

Chhath Puja 2024 Live: छठ पर्व के तीसरे दिन क्‍या करते हैं? 

लखनऊ : छठ पर्व के तीसरे दिन व्रत रखी महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती हैं. यह पूजा शाम के समय घाट या नदी में की जाती है. इस दिन व्रतधारी व्रत रखकर संध्या समय सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं. पूजा के लिए बांस की टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना, और अन्य सामग्री रखी जाती है. परिवार के लोग एक साथ घाट पर जाकर सूर्य को नमन करते हैं. 

 

10:01 AM

Chhath Puja 2024 Live: छठ पर्व का आज तीसरा दिन 

लखनऊ : छठ पर्व का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाएगा. छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. 

 

09:53 AM

Chhath Puja 2024 Live: सीएम धामी ने छठ पर्व की बधाई दी

देहरादून : उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने छठ पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. धामी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा, आप सभी को लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. छठी माता और भगवान भास्कर से आप सभी के सुख-समृद्धि, आरोग्यपूर्ण एवं मंगमलय जीवन की कामना करता हूं. 

 

09:33 AM
UP News LIVE:इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर 
इरफान सोलंकी की अपील पर आज फिर सुनवाई 
आज सुबह 11 बजे से फिर मामले में सुनवाई 
कल सोलंकी के वकीलों की तरफ रखी गई दलीलें
7 साल की सजा रद्द करने की है मांग 
09:21 AM
UP News LIVE: झारखंड टू महाराष्ट्र, योगी का वार धारदार 
जाति कार्ड पर योगी का 'मास्टर स्ट्रोक'
महाराष्ट्र में 'महाराज' की हुंकार 
योगी का बुलडोजर से स्वागत 
09:20 AM
UP News LIVE: Fatehpur छठ पर्व को लेकर डीएम रवींद्र सिंह और एसपी धवल जयसवाल ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, भिटौरा विकास खंड के गंगा घाट में देखी व्यवस्थाएं.
09:19 AM
UP News LIVE: गोंडा - कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर,भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 38 वर्षीय अश्वनी मिश्रा और 52 वर्षीय चालक जय सेन वर्मा की मौत,फर्नीचर लदे पिकप की कार से हुई टक्कर,हादसे में 2 की मौत, तीन बच्चे घायल,घायल बच्चों को भेजा गया अस्पताल,टक्कर मारकर पिकअप चालक फरार, मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मरोचा गांव के पास की घटना.
09:15 AM
UP News LIVE: प्रयागराज से महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद करेगा निरीक्षण
आद महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण करेगा
जमीन आवंटन से पहले निरीक्षण करेगा
08:54 AM
Chhath Puja 2024 Live: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है और लखनऊ के घाट इस महापर्व के लिए सज कर तैयार हो चुके हैं। लक्ष्मण मेला पार्क स्थित गोमती तट पर सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 4:30 बजे डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचेंगे। घाट पर सुबह से ही तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है सुरक्षा की बात करें तो पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं पुलिस अधिकारी ड्रोन से पूरे निगरानी करेंगे इसी के साथ घाटों की पेंटिंग करके उसे नया रूप दिया गया है बड़ी संख्या में लोग अपनी वेदियां तैयार करने पहुंच रहे हैं। दोपहर 3:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी जो कल सुबह लगातार 18 घंटे तक चलते रहेंगे देशभर से 150 से ज्यादा कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। हर साल की तरह इस बार भी लखनऊ के प्रसिद्ध लक्ष्मण मेला पार्क में हजारों की संख्या में लोग छठ महापर्व मनाने पहुंचेंगे।
 
08:53 AM
Lucknow News LIVE:लखनऊ - IPS जसबीर सिंह सेवामुक्त 
UP की ब्यूरोक्रेसी में 5 साल से अधिक वक्त से निलंबित चल रहे 1992 बैच के आईपीएस अफसर जसबीर सिंह को सरकार ने सेवामुक्त कर दिया है ADG रैंक के इस अफ़सर ने अपनी सर्विस को लेकर राष्ट्रपति के यहां अपील दायर की है IPS जसबीर सिंह के ऊपर बयानबाजी और अनुशासनहीनता का इल्जाम है प्रतापगढ़ में SP रहते हुए राजा भैया पर शिकंजा कसने के मामले में यह काफी सुर्खियों में आए थे
08:52 AM
Lucknow News LIVE:लखनऊ - यूपी सचिवालय में कर्मचारियों के काम को लेकर सख्ती कर्मचारियों के काम के घंटों को लेकर प्रशासन की सख्ती 51 दिनों में 433 घंटे से कम होने पर देना होगा जवाब सचिवालय प्रशासन ने अफसरों को भेजा पत्र अफसर खुद और अपने कर्मचारियों का दे स्पष्टीकरण
08:51 AM
Chhath Puja 2024 Live updates: गोंडा- छठ पूजा त्यौहार को लेकर गोंडा कलेक्ट्रेट में बनाया गया कंट्रोल रूम, कंट्रोल रूम से पूरे जिले की जा रही निगरानी, किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर कंट्रोल रूम में लोग दे सकते हैं सूचना।
08:40 AM
Chhath Puja 2024 Live updates: क्यों जरूरी है सूर्य को अर्घ्य 
शास्त्रों में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य देव की पूजा करने से और विशेष रूप से उन्हें रोजाना अर्घ्य देने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन के संकट दूर हो जाते हैं.  सूर्य देव की पूजा से व्यक्ति का भाग्य साथ देने लगता है, सौभाग्य में वृद्धि होती है. पुराणों में कहा गया है कि इसी कारण से रामायण में भगवान श्री राम और महाभारत में कर्ण ने अपने जीवनकाल में हमेशा सूर्य को जल चढ़ाया और सूर्य की विधिवत पूजा-आराधना भी की थी.
08:39 AM
Chhath Puja 2024 Live updates: उगते सूर्य को अर्घ्य 
छठ महापर्व का अंतिम और चौथा दिन सप्तमी तिथि होता है. इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है.  08 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
 
द्रिक पंचांग के अनुसार 
उषा अर्घ्य समय:08 नवंबर 2024 की सुबह 06 बजकर 38 मिनट तक होगा. इसके बाद ही 36 घंटे का व्रत समाप्त होता है. अर्घ्य देने के बाद व्रती प्रसाद का सेवन करके व्रत का पारण करते हैं.
08:34 AM
Chhath Puja 2024 Live updates: संध्या अर्घ्य का समय
तीसरा दिन छठ पूजा पर सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है. इस दिन शाम का अर्घ्य होता है. छठ के व्रती घाट पर आकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. 
 
द्रिक पंचांग के अनुसार 
7 नवंबर को सूर्योदय प्रातः 06:42 बजे और सूर्यास्त सायं 05:48 बजे होगा.  इस दिन भक्त कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं.
08:33 AM
Chhath Puja 2024 Live updates: छठ पर्व के 4 दिन
छठ पूजा- पहला दिन, 5 नवंबर 2024- नहाय खाय
छठ पूजा- दूसरा दिन, 6 नवंबर 2024- खरना
छठ पूजा- तीसरा दिन, 7 नवंबर 2024- डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य
छठ पूजा- चौथा दिन, 8 नवंबर 2024- उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण
08:32 AM

Chhath Puja 2024 Live updates: आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज डूबते सूर्य को शाम का अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.  छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन नहाय खाय से हुई.  पंचमी को खरना, षष्ठी को डूबते सूर्य को अर्घ्य और उगते सूर्य सप्तमी को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त हो जाएगा. चार दिवसीय त्योहार में सूर्य और छठी मैया की पूजा होती है. ये व्रत काफी कठिन माना जाता है क्योंकि इस व्रत को कठोर नियमों के अनुसार 36 घंटे तक रखा जाता है. छठ पर्व में मुख्यतः सूर्य देव को अर्घ्य देने का सबसे ज्यादा महत्व माना गया है. आइए जानते हैं छठ पूजा की तिथियां अर्घ्य का समय और पारण समय क्या है.

08:23 AM
Chhath Puja 2024 Live:छठ पूजा में डूबते सूरज को अर्घ्य कैसे दें, छठी मैया के 36 घंटे के व्रत में किन बातों का रखें ध्यान
Chhath Puja 2024: छठ पूजा का पर्व विशेष रूप से बिहार में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है.  यह व्रत संतान के सुखी जीवन की कामना के लिए किया जाता है.  छठ पर्व की शुरुआत षष्ठी तिथि से दो दिन पहले यानी की चतुर्थी तिथि से होती है. छठ के तीसरे दिन यानी कि 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा.
 
 
08:18 AM

UP News LIVE:SP ऑफिस के बाहर हंगामा 
सामान के लैनदेन पर बवाल 
दहेज के सामान को लेकर मारपीट 
दोनों पक्षों में जमकर मारपीट 

 

08:07 AM
UP News LIVE:यूपी ब्यरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर 
पीपीएस से आईपीएस पोस्ट पर प्रमोशन 
IPS बने अधिकारियों के लिए नोटिफिकेशन 
यूपी गृह विभाग ने नोटिफिकेशन किया जारी 
गृह मंत्रालय जारी कर चुका है नोटिफिकेशन
08:06 AM
Chhath Puja 2024 Live updates:इस दिन तक जारी रहेगी व्यवस्था
यह व्यवस्था छह नवंबर से आठ नवंबर तक रहेगी और यह डायवर्जन रहेगा. 
07:54 AM
Chhath Puja 2024 Live updates: निजी चार पहिया वाहनों के लिए प्लान
न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा / मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।ऐसे वाहन न्यू लिंक रोड से जल निगम टी-प्वाइन्ट होकर एनएच-नौ का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे. मोहन नगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.  उपरोक्त सभी वाहन करहेडा से नागद्वार होकर राजनगर एक्सटेंशन होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. ऐसे वाहन वसुन्धरा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
07:54 AM
Chhath Puja 2024 Live updates: यहां रहेगा डायवर्जन
1- ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले भारी / मध्यम मालवाहक वाहनों का चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन किया जायेगा, जो डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जा सकेगे तथा आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जायेगा.
 
2- महामाया फ्लाई ओवर के ऊपर सैक्टर 37 की तरफ से आने वाले मार्ग पर आवश्यकता पडने पर भारी / मध्यम मालवाहक वाहनों वाहनों का डायवर्जन फ्लाई ओवर समाप्ति पर गऊशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की ओर किया जायेगा तथा आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जायेगा.
 
3- हिन्डन कुलेसरा पर सूरजपुर की तरफ से फेस-2 जाने वाले भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों को जरुरत के हिसाब से कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों को भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जाएगा.
 
ये रहा हेल्पलाइन नंबर
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.
07:53 AM
Chhath Puja 2024 Live updates: यहां रहेगा डायवर्जन
छठ पूजा के अवसर पर महामाया फ्लाई ओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिन्दी कुंज मार्ग, नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए, चोटपुर / बहलोलपुर सेक्टर 63 तथा हिन्डन पुल कुलेसरा पर 6.11.2024 से 08.11.2024 तक भारी/ मध्यम मालवाहक वाहनों का आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जायेगा तथा आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जा सकता है. डायवर्जन निम्नानुसार किया जायेगा.
07:53 AM
Chhath Puja 2024 Live updates: यातायात डायवर्जन लागू 
डीसीपी यातायात गौतमबुद्ध नगर यमुना प्रसाद ने छठ पूजा को लेकर यातायात डायवर्जन लागू कर दिया है.  लोगों से यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है.  यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को कार्रवाई करने चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
07:46 AM
Chhath Puja 2024 Live updates: घाटों पर की जा रही है सजावट
वहीं, महापर्व छठ पूजा के त्योहार के लिए जिले के घाटों पर सजावट का कार्य किया जा रहा है. इसके  साथ ही सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं.
07:46 AM
Chhath Puja 2024 Live: महापर्व छठ पूजा को देखते हुए नोएडा-गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है.  नोएडा में तीन दिन के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा.  यातायात डायवर्जन लागू होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पंचांग के अनुसार 7 नवंबर 2024 को सूर्योदय प्रातः 06 बजकर 42 मिनट पर तथा सूर्यास्त सायं 05:48 बजे होगा. इस दिन शाम को भक्त कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं.
07:45 AM
Chhath Puja 2024 Live: छठ पूजा पर घर से संभल कर निकलें, जानें नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद तक कहां-कहां ट्रैफिक डायवर्जन
Chhath Puja Traffic Diversion: महापर्व छठ को लेकर नोएडा-गाजियाबाद में तीन दिन के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा. वाहनों का दवाब पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस जरूरत पड़ने पर बदलाव किया जा सकता है. जानें किन-किन रूटों पर डायवर्जन रहेगा
07:45 AM
UP News LIVE:देवरिया-संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य समेत पांच पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज .. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत की आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा आरोप है कि इस महाविद्यालय के पास नहीं है मान्यता और ना ही शिक्षकों की नियुक्ति का अनुमोदन है मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बसंतपुर सिरसिया संस्कृत महाविद्यालय का.
07:44 AM
UP News LIVE: देवरिया ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत 
स्टेशन पर पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा मामला देवरिया सदर रेलवे स्टेशन का देवरिया
07:43 AM
UP News LIVE: बरेली- नाबालिग से रेप मामले में आरोपी को 10 साल की कैद, विशेष जज पॉस्को एक्ट रामानंद की कोर्ट ने सुनाया फैसला,1.30लाख का जुर्माना भी डाला, 21 मार्च 2014 को मनोज गिरी ने किया था नाबालिग से रेप, भोजीपुरा थाना क्षेत्र का मामला
07:40 AM
UP News LIVE: बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक परीक्षा टली, समर्थ पोर्टल पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया न होने के चलते टली परीक्षा, स्नातक 8 नवंबर और परास्नातक 15 नवंबर को थी प्रस्तावित,
07:39 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ-ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने का मामला 
बिल्डिंग गिरने के दौरान 27 लोग हुए थे घायल. बिल्डिंग की जांच के लिए गुजरात की फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी को सौंप गई थी जिम्मेदारी. फॉरेंसिक जांच में पाया गया की घटिया निर्माण सामग्री का किया गया था इस्तेमाल. मानक के विपरीत सरिया व अन्य पदार्थ किया गया इस्तेमाल. शासन ने नक्शा पास करने वाले जिम्मेदारों के प्राधिकरण से पूछे नाम फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद अब आगे की होगी कार्रवाई
07:39 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ- निजी स्वास्थ्य बीमा धारक बुजुर्गों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ 
70 उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों को हर हाल में मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ. 60 फ़ीसदी केंद्र और 40 फ़ीसदी राज्य उठाएगा खर्च केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य बीमा योजनाओं का लाभ पा रहे बुजुर्गों को भी मिलेगा लाभ. योजना के पहले से पात्र परिवारों के 70 पार वाले वरिष्ठ नागरिकों को अलग से 5 लाख तक का मिलेगा टॉप अप कवर
07:38 AM
Uttarakhand News LIVE: देहरादून बॉबी पंवार पर दर्ज हुआ मुकदमा 
सचिव मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता का मामला सचिव सुंदरम के निजी सचिव ने दर्ज कराया मुकदमा बॉबी पवार ने सचिन मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात के दौरान अभद्रता और जान से मारने की दी धमकी सचिव के निजी सचिव कपिल कुमार ने दर्ज करायामुकदमा बेरोजगार संघ का अध्यक्ष है बॉबी पंवार टिहरी लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहा बॉबी पंवार IAS एसोशिएशन ने भी जताई नाराजगी सचिवालय संघ ने भी जताई नाराजगी
07:36 AM
Chhath Puja 2024 Live: संतकबीरनगर- छठ पूजा को लेकर सजे घाट, आज अस्तलाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रती महिलाएं।
07:35 AM
Chhath Puja 2024 Live: मऊ में छठ पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी कर ली है। मंगलवार को एसपी इलामरन जी. ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी के साथ नदी किनारे घाटों पर भ्रमण करते हुए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के निर्देश दिए।
07:29 AM
Chhath Puja 2024 Live: छठ पूजा का आज तीसरा दिन 
मऊ में महापर्व छठ के अवसर पर व्यापारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में फल विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानें सजा ली हैं। शहर से लेकर गाँव तक सड़क के किनारे फल के बड़े-बड़े दुकान देखने को मिल रहे है। छठ पूजा के एक दिन पहले से ही सभी फल विक्रेता दुकान सजाने में जुट गए हैं।
07:28 AM
Chhath Puja 2024 Live: मऊ के दोहरीघाट में छठ पूजा व क्षेत्र में हो रहे लक्ष्मी व गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने सरयू नदी के रामघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान घोसी एसडीएम अभिषेक गोस्वामी व सीओ दिनेश दत्त मिश्रा से जानकारी लिया.
07:27 AM
Chhath Puja 2024 Live: मऊ के मधुबन में छठ पूजा पर डूबते एवं उगते सुर्य को अर्घ्य देने के लिए मधुबन में विभिन्न घाटों पर तैयारियां अंतिम चरण में है। चुंकि तहसील क्षेत्र में नदी की दूरी अधिक होने का कारण यहाँ अधिकतर जगहों पर पोखरी-तालाबों किनारे ही पूजा-अर्चना होती है।
07:26 AM
UP News LIVE: महाराष्ट्र में 'महाराज' की हुंकार 
कश्मीर के मौलवी की सुनाई कहानी 
मौलवी ने कहा था-'राम-राम'
'जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं..
'उन्हें जो पसंद है, वहां जाएं'
07:25 AM
up by election 2024 live: यूपी में 'पोस्टर वॉर'...नया ट्रेलर रिलीज 
CM योगी का बयान 'हिट'..विरोधी चित!
पोस्टर के जरिए संदेश...सियासी सरगर्मी ते 
07:24 AM
Chhath Puja 2024 Live: छठ पूजा का आज तीसरा दिन 
बरेली।आस्था के पर्व छठ पर रामगंगा घाट पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब, डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा मनाएंगे श्रद्धालु
07:19 AM
Chhath Puja 2024 Live: छठ पूजा का आज तीसरा दिन 
आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
लखनऊ में गोमती तट पर भव्य कार्यक्रम 
सीएम योगी छठ कार्यक्रम में होंगे शामिल 
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज का कार्यक्रम 
07:18 AM

Chhath Puja Suryoday Time, And Surya Arghya Ka Samay Updates: इस दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखकर डूबते और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं.  ये पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. इस साल छठ पर्व 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक रहेगा.

07:18 AM

Chhath Puja Suryoday Time, And Surya Arghya Ka Samay Updates: भारत में छठ पूजा का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.  जिसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से होती है और समापन सप्तमी के दिन.

07:15 AM

UP News LIVE: प्रतापगढ़ -निजी कार्यक्रम में शिरकत करने प्रतापगढ़ आयेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह के घर हो रही भागवत कथा में मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत।
दोपहर 2.05 बजे लखनऊ से उड़ेगा उड़नखटोला और 2.50 पर प्रतापगढ़ पहुंचेगा।
लगभग एक घंटा रहने के बाद 3.55 पर यहां से उड़ेगा उड़नखटोला लखनऊ के लिए।
मुख्यमंत्री के आने की सभी तैयारियां पूरी ।
मामला कंधई कोतवाली के कर्माही गांव का।

Trending news