UP By-election 2024 ZEENIA AI Exit Poll Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की नौ सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक खत्म हो गया. इसके बाद एआई एग्जिट पोल भी आ गया, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा को उपचुनाव की बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा 1-2 सीट पीछे रह सकती है.
Trending Photos
UP By-election 2024 ZEENIA AI Exit Poll Live:
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में मतदान अब समाप्ति की ओर है. पिछले विधानसभा चुनाव में इनमें से चार सीटें सपा तो पांच सीटें भाजपा या उसके सहयोगी दलों के पास रही थीं. इनमें आठ सीटें यहां के विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुई थीं. शाम 6 बजे हम आपको ZEE NEWS की AI एंकर जीनिया के द्वारा पेश एग्जिट पोल के नतीजे दिखाएंगे.
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक मतदान 42 प्रतिशत रहा. मुरादाबाद की कुंदरकी में 50.03%, मैनपुरी की करहल में 44.70%, कटेहरी में 49.29 प्रतिशत, गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत, सीसामऊ में 40.29 प्रतिशत, मीरापुर में 49.06 प्रतिशत, मंझवा में 43.64 प्रतिशत और खैर सीट पर 39.86%, फूलपुर में 36.58 प्रतिशत मतदान हुआ है.