UP uttarakhand News LIVE: योगी कैबिनेट की बैठक आज, लखनऊ में सम्मानित होंगे ओलंपिक व पैरालंपिक के पदक विजेता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2453867

UP uttarakhand News LIVE: योगी कैबिनेट की बैठक आज, लखनऊ में सम्मानित होंगे ओलंपिक व पैरालंपिक के पदक विजेता

UP uttarakhand 1st October 2024 News LIVE: आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक है. शाम 4 बजे बुलाई गई कैबिनेट की बैठक. 2 निजी यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव पर मुहर संभव. आज यूपी मदरसा एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई  है. BJP के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण आज से होगा शुरू. 15 अक्टबूर तक चलेगा सदस्यता अभियान. 

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

UP uttarakhand 1st October 2024 News LIVE: बुलडोजर एक्शन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. बुलडोजर कार्रवाई पर 1 अक्टूबर तक रोक लगी है. BJP के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण आज से होगा शुरू.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

01 October 2024
09:31 AM
UP News Hindi LIVE: करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत 
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत 
सीढी लेकर जा रहा था मकान मालिक से साथ
09:26 AM
UP News Hindi LIVE: ग्रेटर नोएडा से बड़ी ख़बर 
यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर महंगा 
आज से लागू हुईं बढ़ी टोल दरें 
09:15 AM
Lucknow News Hindi LIVE: बागपत: गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर मिली पैरोल
किसी भी वक़्त बागपत के डेरा आश्रम पहुँच सकता है डेरा प्रमुख गुरमीत --- राम रहीम को एक बार फिर 20 दिन की पैरोल मिलने की सूचना --- EC ने हरियाणा जाने और चुनाव प्रचार पर लगाई रोक --- बागपत के डेरा सच्चा सौदा बरनावा आश्रम में रहेगा राम रहीम.
09:14 AM
Lucknow News Hindi LIVE: ज्ञानवापी के वजूखाने पर सुनवाई 
वजूखाने के ASI सर्वे की मांग पर सुनवाई 
इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी अहम सुनवाई 
राखी सिंह ने हाईकोर्ट में दायर की है याचिका
09:13 AM
Lucknow News Hindi LIVE: कायमगंज SDM की टीम पर हमला 
ग्रामीणों ने लेखपालों को पीटा 
पुलिस के सामने लेखपालों की पिटाई 
 
09:12 AM
Lucknow News Hindi LIVE: लखनऊ के कर्बला तालकटोरा से बड़ी ख़बर 
महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च 
नसरुल्लाह की याद में निकाला कैंडल मार्च 
इजराइल-अमेरिका के खिलाफ की नारेबाजी 
08:49 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जांच के दिए आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी,फर्रुखाबाद के अभद्र व्यवहार के चलते लिपिक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किये जाने संबंधी प्रकरण का लिया संज्ञान उक्त प्रकरण में मण्डलीय अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मण्डल कानपुर से मौके पर जाकर जाँच करते हुए एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट मांगी गयी है। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत यथोचित कार्यवाही की जायेगी।
08:48 AM
Lucknow News Hindi LIVE: जाली नोट से लव जिहाद तक 
फेक करेंसी से सैक्स रैकेट तक 
रफी का लव जिहाद...ग्रुप से जुड़ा तार ! 
लव जिहाद में शामिल रफी खान 
08:47 AM
Lucknow News Hindi LIVE: संपत्ति का ब्योरा देने का मामला 
8,27,583 कर्मचारियों को देना है ब्योरा 
सितंबर महीने का वेतन रोक सकती है सरकार 
30 सितंबर तक पोर्टल पर भरना था ब्योरा 
08:43 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE: अमरोहा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत गांव मखदुमपुर में ट्रक व बाइक की टक्कर हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत . गांव बुरावली में भी बाइक सवार दो युवकों की मौत गांव बुरावली के रहने वाले थे दोनों मृतक. पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अमरोहा के थाना नौगांवा व रहरा क्षेत्र का मामला
08:41 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE:आज सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में 1 दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मिलेगी मंज़ूरी. निजी विश्वविद्यालय खोलने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि इसके लिए उच्च शिक्षा नीति में किया जा रहा है संशोधन. केडी विश्वविद्यालय ग़ाज़ियाबाद और विद्या विश्वविद्यालय मेरठ को मान्यता देने का प्रस्ताव मंज़ूरी के लिए रखा जाएगा. लखनऊ स्थित KGMU का विस्तारीकरण करने के लिए इसके पास स्थित माध्यमिक शिक्षा विभाग की ज़मीन को लेने संबंधी प्रस्ताव को मंज़ूरी के लिए रखा जा सकता है आईटी को उद्योग का दर्जा देने संबंधी प्रस्ताव को भी कैबिनेट मंज़ूरी के लिए रखा जा सकता है आईटी सेक्टर में उद्योग लगाने वाले निवेशकों को मिलेगी राहत वर्ष 2017 में तैयार की गई औद्योगिक निवेश नीति को भी मंज़ूरी के लिए रखा जा सकता है निवेशकों को प्रोत्साहन देने का रास्ता होगा साथ ही कई अन्य विभागों के कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव आज कैबिनेट में रखे जायेगे
08:39 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE:रामलीला का मंचन होगा भव्य 
यूपी, उत्तराखंड के कलाकार होंगे शामिल 
अन्य राज्यों के कलाकार भी होंगे शामिल 
55 फीट का धनुष रहेगा आकर्षण का केंद्र 
08:37 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE: जौनपुर के शाहगंज से बड़ी ख़बर 
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 
एक बदमाश को लगी पुलिस की गोली 
तमंचा, जिंदा कारतूस भी बरामद 
08:36 AM
Lucknow News Hindi LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक सभी मंडलायुक्त, जिलों के डीएम,पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी मीटिंग आगामी त्योहारों को देखते हुए सीएम बैठक करेंगे शाम 7.30 बजे से होगी बैठक सीएम आवास पर मुख्य सचिव,डीजीपी सहित कई अधिकारी रहेंगे मौजूद.
08:34 AM

UP News Hindi LIVE: आज से उत्तर प्रदेश में धान की खरीद शुरू पश्चिमी यूपी के जिलों से शुरू होगी धान की खरीद पूर्वी यूपी में खरीद 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीद के लिए सरकार 4000 केंद्र खोलेगी पश्चिमी यूपी के जिलों में 1684 केंद्र खोले गए इन केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 तक किसानों से सीधे धान खरीदा जाएगा सरकार ने इस बार 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया है

08:16 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE: आज यूपी मदरसा एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 
मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित किया था 
08:15 AM
Varanasi News LIVE: विजिलेंस की लखनऊ और वाराणसी सेक्टर की टीमों ने गाजीपुर से चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह और सीतापुर से बिजली विभाग के अवर अभियंता सुनील कुमार पाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया
08:09 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग में अपने शिक्षकों कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए किसी भी प्रकार की छुट्टी के लिए शपथ पत्र देने की व्यवस्था खत्म कर दी है महिला शिक्षकों को अधिकतम तीस दिन का बाल्य देखभाल अवकाश देने का निर्णय लिया गया है विभाग ने अवकाश की प्रक्रिया को सरल कर दिया है
08:08 AM

UP Politics: BJP Sadasyata Abhiyan: यूपी में बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है. ये अभियान 1 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत पार्टी दो करोड़ से अधिक सदस्य बनाएगी. 

BJP Sadasyata Abhiyan: यूपी में बीजेपी सदस्यता अभियान के दूसरे चरण का आगाज होने जा रहा है. ये अभियान 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाला है. इसके तहत पार्टी ने दो करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. ये फैसला राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में सोमवार को हुई बैठक में लिया गया. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की.  फिर दूसरे चरण में अभियान की सफलता के लिए आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की. बीजेपी की मानें तो सदस्यता अभियान का पहला चरण ऐतिहासिक रूप से सफल हुआ है.

08:07 AM

UP Uttarakhand hindi news LIVE: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा 
घर के अंदर चल रहा था धर्मांतरण का खेल !
पुलिस हिरासत में दो आरोपी 

 

08:00 AM
Haldwani News LIVE: हल्द्वानी: गौला वैकल्पिक मार्ग से जुडी अच्छी ख़बर वैकल्पिक रास्ते को आज आम लोगों के आवागमन के लिए खोला गया ह्यूम पाइप लगाकर वैकल्पिक रास्ते को बनाया गया रात के समय बंद रहेगा रास्ता क्षतिग्रस्त गौला पुल की एप्रोच रोड का अस्थाई समाधान काम तेजी पर
07:49 AM

UP Politics: सपा-कांग्रेस गठबंधन में दरार ! 
समाजवादी पार्टी का बड़ा दांव 
अकेले लड़ेगी विधानसभा उपचुनाव ! 
सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच ? 

 

07:48 AM
Kannauj News LIVE:कन्नौज - जमीन पर अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान विवाद,पुलिस ने संभाला मोर्चा
सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव में सड़क किनारे कीमती जमीन पर पक्के निर्माण को जमीन मलिक ने जेसीबी की मदद से गिरवा दिया, विवाद कर रही विपक्षी महिलाओं को पुलिस ने समझाया लेकिन वह नहीं मानी जिस कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
07:42 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE: झांसी पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश सद्दाम के एक पैर में लगी गोली
एंकर-झांसी थाना रक्सा क्षेत्र के डिकौली गांव के पास सड़क किनारे जंगल मेंफरार चल रहे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने पुलिस को अपने नजदीक आता देख फायर करना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश सद्दाम के एक पैर में गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस की गिरफ्त आया बदमाश के पास से एक बिना नंबर चोरी की बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। बदमाश के ऊपर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में 14 संगीन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया। जहाँ उसका उपचार चल रहा है.
07:41 AM
Haldwani News LIVE: हल्द्वानी: गौला वैकल्पिक मार्ग से जुडी अच्छी ख़बर वैकल्पिक रास्ते को आज आम लोगों के आवागमन के लिए खोला गया ह्यूम पाइप लगाकर वैकल्पिक रास्ते को बनाया गया रात के समय बंद रहेगा रास्ता क्षतिग्रस्त गौला पुल की एप्रोच रोड का अस्थाई समाधान काम तेजी पर.
 
07:40 AM
UP Politics: सपा-कांग्रेस गठबंधन में दरार ! 
समाजवादी पार्टी का बड़ा दांव 
अकेले लड़ेगी विधानसभा उपचुनाव ! 
सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच ? 
07:35 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE: आज यूपी मदरसा एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 
मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित किया था 
07:34 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE: आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक 
शाम 4 बजे बुलाई गई कैबिनेट की बैठक 
2 निजी यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव पर मुहर संभव 
 
07:34 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ)की प्रारंभिक परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है प्रारंभिक परीक्षा में अब केवल एक ही प्रश्न पत्र होगा परीक्षा 3 घंटे की होगी एक ही पेपर में सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिंदी के प्रश्न शामिल होंगे इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे कुल 200 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा
07:15 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग में अपने शिक्षकों कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए किसी भी प्रकार की छुट्टी के लिए शपथ पत्र देने की व्यवस्था खत्म कर दी है महिला शिक्षकों को अधिकतम तीस दिन का बाल्य देखभाल अवकाश देने का निर्णय लिया गया है विभाग ने अवकाश की प्रक्रिया को सरल कर दिया है
07:08 AM

UP Uttarakhand hindi news LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में  शाम चार बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें दो निजी विश्वविद्यालयों को मान्यता संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। पूर्व में खुले निजी विश्वविद्यालय को प्रोत्साहन राशि का प्रस्ताव भी पास हो सकता है। इसके अलावा औद्योगिक विकास विभाग के दो प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिलने की संभावना है।

 

07:04 AM

UP Uttarakhand hindi news LIVE: देश के विभिन्न राज्यों में आरोपियों को सजा देने के तौर पर इस्तेमाल हो रहे बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 1 अक्टूबर तक देश भर में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. हालांकि कोर्ट ने साफ किया था कि अगर सड़क, फुटपाथ या रेल पटरी की जमीन पर अतिक्रमण है तो उसे हटाए जाने पर कोई रोक नहीं है.  सुप्रीम कोर्ट के रुख से साफ है कि वह इस मामले में दिशा निर्देश तय करना चाहता है ताकि बुलडोजर जस्टिस पर लगाम कसी जा सके.

 

07:03 AM

UP Uttarakhand hindi news LIVE: यूपी के मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

Trending news