UP uttarakhand News LIVE: महबूबा मुफ्ती का यूपी सरकार पर हमला, नेम प्‍लेट वाले फैसले पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2344078

UP uttarakhand News LIVE: महबूबा मुफ्ती का यूपी सरकार पर हमला, नेम प्‍लेट वाले फैसले पर साधा निशाना

UP uttarakhand 20 July 2024 News Live: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News,  क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

 

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

UP Uttarakhand News 20 July 2024 Live: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

20 July 2024
19:10 PM

UP uttarakhand News LIVE: व्यापारी के घर पर डकैती
शाहजहांपुर: व्यापारी के घर पर डकैती और लूटपाट। नगदी समेत 10 लाख के जेवर लूटे। हथियारों से लैस थे बदमाश। व्यापारी के 7 साल के बेटे को गन पॉइंट पर लिया। छानबीन में जुटी पुलिस। थाना रामचंद्र मिशन के मिश्रीपुर इलाके की घटना।

18:58 PM

UP uttarakhand News LIVE: मंत्री नंदी के बेटे अभिषेक का विवाहोपरांत आज भोज

प्रयागराज: प्रयागराज कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी के घर पहुंचे सीएम योगी, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे अभिषेक और बहू को आशिर्वाद दिया, मंत्री नंदी के बेटे अभिषेक का विवाहोपरांत आज भोज है, सीएम योगी का मंत्री नंदी और उनकी पत्नी ने स्वागत किया।

18:57 PM

UP uttarakhand News LIVE: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का बयान
लखनऊ -बीजेपी में फूट की खबरों के बीच अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का बयान -शहनवाज आलम ने जी मीडिया से कहा -बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस के टच में -विवाद के बाद कांग्रेस दिख रही विधायको को विकल्प

16:20 PM

UP uttarakhand News LIVE: यूपी में 3 IPS अफसरों का तबादला
JCP लखनऊ उपेंद्र अग्रवाल हटाए गए
अमित वर्मा JCP लॉ एंड ऑर्डर, लखनऊ बने
DGP मुख्यालय में SP संतोष मिश्रा का तबादला

 

16:09 PM

UP uttarakhand News LIVE: नोएडा में लिफ्ट में फंसा युवक
1 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा युवक
फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में फंसा

15:54 PM

UP uttarakhand News LIVE: कांवड़ रूट में दुकानों पर नेमप्लेट पर सियासत 
सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने साधा निशाना 
एसटी हसन ने आदेश को बताया गलत 
'दुकानों पर जातियां भी लिखवा लीजिए'

15:46 PM

UP uttarakhand News LIVE: मंत्री गुलाब देवी, कमिश्नर के सामने हंगामा 
पौधारोपण कार्यक्रम में जमकर हंगामा 
बिजली कटौती को लेकर हंगामा 

15:41 PM

UP uttarakhand News LIVE: बहराइच में 100 से ज्यादा लोग बाढ़ में फंसे 
NDRF ने सभी लोगों का किया रेस्क्यू 
चहलवा में लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया 

15:34 PM

UP uttarakhand News LIVE: लगातार बारिश से लोगों का हाल बेहाल 
जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे लोग 
लोगों के घरों में घुसा पानी 
बारिश से जन-जीवन तबाह 

15:22 PM

UP uttarakhand News LIVE: काठगोदाम-हैड़ाखन मार्ग पर बढ़ा खतरा 
जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर 
भूस्खलन के चलते बदहाल सड़क 

 

15:21 PM

UP uttarakhand News LIVE: अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा 
खतरे के निशान के ऊपर अलकनंदा 
चमोली में लगातार बारिश जारी 

 

15:05 PM

UP uttarakhand News LIVE: जालौन में एक दर्जन गांवों के किसानों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना.

जालौन: किसान मूलभूत बुनयादी जरूरत बिजली न आने से परेशान हैं  बिजली न मिलने से फसलों को नहीं मिल पा रहा. पानी खेतों में खड़ी सैकड़ों एकड़ किसानों की फसल हो रही. प्रभावित शिकायतों के बाद भी सुध नहीं ले रहे. विद्युत विभाग के जिम्मेदार किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लगाया आरामतलवी और मनमानी का आरोप. जिला मुख्यालय उरई के जिलाधिकारी कार्यालय में दिया किसानों ने धरना.

14:58 PM

UP uttarakhand News LIVE: कांवड़ यात्रा पर नेम प्लेट लगाने का निर्देश
ढाबा मालिक ने 4 मुस्लिमों को निकाला
चारों मुस्लिम ढाबे पर करते थे काम
पुलिस के कहने पर ढाबे से निकाला-ढाबा मालिक

 

14:51 PM

UP uttarakhand News LIVE: संभल में बिजली कटौती को लेकर जमकर हंगामा
मंत्री गुलाब देवी, कमिश्नर के सामने हंगामा. 
बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान. 

 

14:49 PM

"UP uttarakhand News LIVE: कांवड़ यात्रा के रूट पर नेमप्लेट जरुरी
नेमप्लेट वाले आदेश पर सियासत जारी
केशव मौर्य का विपक्ष को सुझाव
'विपक्ष कांवड़ उठाए, भोले बाबा के जल चढ़ाए'

14:48 PM

"UP uttarakhand News LIVE: कबाड़ माफ‍िया रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल को जमानत मिली

14:46 PM

"UP uttarakhand News LIVE: नंद गोपाल गुप्ता नन्दी के घर पहुंचे डिप्टी सीएम
प्रयागराज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बेटे और बहू को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आशिर्वाद दिया, आज नंद गोपाल गुप्ता नन्दी के बेटे अभिषेक गुप्ता का विवाहोपरांत प्रीतिभोज है, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा ने स्वागत किया.

14:39 PM

"UP uttarakhand News LIVE: महबूबा मुफ्ती का यूपी सरकार पर हमला
नेम प्लेट के फैसले पर बोलीं महबूबा
'मुस्लिमों के हक को खत्म किया जा रहा'
पीएम मोदी चुप क्यों हैं-महबूबा

14:06 PM

UP uttarakhand News LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचें प्रयागराज
सर्किट हाउस में आधिकारियों के साथ कर रहे है बैठक. महाकुंभ 2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में आधिकारियों के साथ सीएम कर रहे बैठक. बैठक के बाद सीएम योगी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के घर जाएंगे,.नंदी के बेटे और बहू को आशिर्वाद देने के बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. 

13:02 PM

UP uttarakhand News LIVE: आयोध्या में 6 फ्लाइट रद्द
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 6 उड़ने देर से अपने निर्धारित स्थल पर जा सकी है. आकाश की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 1 घंटे लेट रही, अयोध्या से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 3:00 के बजाय 4:00 बजे गई, इंडिगो की फ्लाइट 3:30 की वजह 5:00 बजे प्रस्थान की, स्पाइसजेट के अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट की यात्री 1:30 बजे जाने वाली यह फ्लाइट शाम को 6:00 बजे जा सकती है वही मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 5:15 बजे की जगह शाम को 7:00 बजे उड़ान भर. 

12:40 PM

UP uttarakhand News LIVE: डिप्टी सीएम पहुंचे उन्नाव
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे उन्नाव. वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हो रहे डिप्टी सीएम. वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया है कार्यक्रम.  ट्रांस गंगा सिटी में है वृक्षारोपण कार्यक्रम. एक पेड़ मां के नाम समर्पित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं डिप्टी सीएम. 

11:03 AM

बारिश के चलते सीएम धामी का केदारनाथ दौरा रद्द 

देहरादून : केदार घाटी में हो बारिश और कोहरे होने के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि सीएम पुष्‍कर सिंह धामी का शनिवार को केदारनाथ का एक दिवसीय दौरा था. 

10:48 AM

UP uttarakhand News LIVE: आगरा में वोल्‍वो बस पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार 

आगरा : आगरा में कानपुर हाईवे पर सवारी से भारी एक वोल्वो बस पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बताया गया कि यह वोल्‍वो बस जयपुर से अलीगंज एटा जा रही थी. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 

10:33 AM

UP uttarakhand News LIVE: पेड़ लगाना और बचाना भी हमारा कर्तव्‍य : सीएम योगी 

लखनऊ : सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान एक दिन में रिकॉर्ड 36.50 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्‍य रखा गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पेड़ को लगाना और बचाना भी हमारा कर्तव्‍य है.   

10:29 AM

UP uttarakhand News LIVE: पंकज कुमार बने यूपी आईएएस एसोसिएशन के नए महासचिव 

लखनऊ : यूपीपीसीएल के एमडी आईएएस पंकज कुमार को यूपी आईएएस एसोसिएशन का महासचिव बनाया गया है. 

10:25 AM
UP uttarakhand News LIVE:बागपत :: लापता कक्षा 10 के छात्र को हरिद्वार में गई यातनाएं ---घर लौटे किशोर ने होटल संचालकों पर यातनाएं देने का लगाया आरोप --- शराब पिलाकर कुकर्म करने,सिगरेट से गर्दन दागने और चिमटे से जलाने का आरोप --- होटल संचालकों के खिलाफ बागपत की रमाला पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज --- आरोपी गिरफ्तारी की मांग को अधिकारियों के चक्कर लगा रहा पीड़ित परिवार ---बागपत से शामली जाते समय ट्रेन में धोखे से हरिद्वार पहुंच गया था किशोर नकुल .
09:47 AM

UP uttarakhand News LIVE:राम मंदिर के आसपास NSG कमांडो की नजर
हनुमानगढ़ी के पास की सुरक्षा परखी
NSG कमांडो ने माउंटेन कर सुरक्षा परखी
अयोध्या के कई इलाकों में NSG ड्रिल

 

09:42 AM

UP uttarakhand News LIVE: गैंगस्टर राखी गोयल की संपत्ति कुर्क
4 करोड़ की 14 से अधिक संपत्ति कुर्क
ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस ने की संपत्ति कुर्क
DM सीपी सिंह के आदेश पर संपत्ति कुर्क

09:25 AM

UP uttarakhand News LIVE: RO/ARO पेपर लीक से जुड़ी खबर
आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की तैयारी
राजीव नयन समेत 16 पर गैंगस्टर लग सकता है
आरोपियों का गैंग चार्ट बनाकर भेजेगी पुलिस

08:39 AM

UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ में भीषण सड़क हादसा
बेकाबू ट्रक ने चार लोगों को रौंदा
हादसे में चारों की दर्दनाक मौत

08:34 AM

UP uttarakhand News LIVE: लाल बिहारी यादव बनेंगे नेता प्रतिपक्ष-सूत्र  
विधानसभा परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनेंगे -सूत्र 
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चर्चा 

 

07:46 AM
UP uttarakhand News LIVE: देहरादून शिकारी तस्करों पर कसेगा शिकंजा मजबूत होगी सुरक्षा स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड की बैठक में हुए कई फैसले वन कर्मचारियों के असहलों के लिए लाइसेंस के अनिवार्यता खत्म की गई अब जंगलों की हिफाजत के लिए वन कर्मचारी अधिक संख्या में हथियारों से लैस हो सकेंगे कॉल डिटेल खंगालने का अधिकार भी मिलेगा शिकारी और तस्करों पर अपनी निगाह रखी जा सकेगी. मुख्यमंत्री ने मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश हल्द्वानी में हल्द्वानी में प्रस्तावित जू एंड सफारी के मास्टर प्लान पर जल्द डीपीआर बनाने के लिए निर्देश राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत चौरासी कुटिया को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित करने के लिए निर्देश वाइल्डलाइफ टूरिज्म बढ़ाने के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के निर्देश दिए 15 प्रकरणों को नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड को भेजा जाएगा .
07:45 AM
UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ कांग्रेस 26 जुलाई को मनाएगी राष्ट्रीय भागीदारी दिवस. कांग्रेस के प्रदेश भर से जुटेंगे नेता. जातीय जनगणना और आरक्षण की सीमा 50 फिसदी से ज्यादा करने की करेंगे मांग. भविष्य की सियासत के लिए कांग्रेस का बड़ा कदम माना जा रहा. पिछड़ा वर्ग विभाग और अल्पसंख्यक विभाग की ओर से हो रहा कार्यक्रम. सामाजिक न्याय से जुड़े नेताओं को भेजा गया निमंत्रण
07:39 AM

UP uttarakhand News LIVE:योगी का पैगाम, बताना होगा 'नाम'!
'सावन' में दुकान..बताओ पहचान!
'आरिफ़-कामरान'..सब लिखेंगे नाम? 

07:14 AM

UP uttarakhand News LIVE:सांसद शशांक मणि IIT पास आउट 
डीएम,एसपी,CDO भी IIT से पास 
4 आईआईटियंस करेंगे कमाल! 

 

06:56 AM

UP uttarakhand News LIVE:प्रयागराज -सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर रहेंगे
दोपहर 1.05 बजे सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे, सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, महाकुंभ 2025 की आधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे सीएम योगी, बैठक के बाद मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की घर बेटे और बहू को आशिर्वाद देने जाएंगे सीएम योगी, दोपहर 2.55 बजे प्रयागराज से गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे सीएम योगी.

06:55 AM

UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ- यूपी में बनेगा 36.50 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 'एक पेड़ मां के नाम' को समर्पित पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल एक दिन में प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ करेंगे.
स्थान: सौमित्र वन, कुकरैल नदी तट, अयोध्या रोड, लखनऊ, समय: 20 जुलाई, प्रातः 09:30 बजे

 

Trending news