UP-Uttarakhand News Highlights: उत्तराखंड उपचुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, 5 कैबिनेट मंत्रियों को दो गई ये जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2412214

UP-Uttarakhand News Highlights: उत्तराखंड उपचुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, 5 कैबिनेट मंत्रियों को दो गई ये जिम्मेदारी

UP-Uttarakhand News Highlights Updates: लखनऊ के कैंट छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में सशस्त्र बल महोत्सव शुरू हो चुका है. महोत्सव का उद्धाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. इसमें सेना, नौसेना और वायुसेना के आधुनिक हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई है. यूपी में  2.45 लाख कर्मचारियों का वेतन रूका. कन्नौज रेप केस में नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने किया कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सीएम योगी मैनपुरी पहुंचे और करोड़ों परियोजनाओं की सौगात दी.  

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

UP-Uttarakhand News Highlights Updates: लखनऊ के कैंट छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में सशस्त्र बल महोत्सव आज से शुरू हो चुका है. महोत्सव का उद्धाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. इसमें सेना, नौसेना और वायुसेना के आधुनिक हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई है. भेड़िए, तेंदुए के हमले पर सीएम योगी गंभीर हैं. सीएम योगी ने समीक्षा बैठक की. हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध.मानव-वन्य जीव संघर्ष कम करें. 2.45 लाख कर्मचारियों का वेतन रुका उत्तर प्रदेश में 31 अगस्त 2024 तक संपत्ति का पूरा ब्यौरा नही देने पर शासन ने 2 लाख 45 हजार राज्य कर्मचारियों की अगस्त की सैलरी रोक दी है. कन्नौज रेप केस में नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने किया कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. 

 

03 September 2024
20:11 PM
20:10 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: यूपी कैडर के अधिकारी को मिली एनओसी

यूपी कैडर के 1993 बैच के आईपीएस को मिली NOC. IPS संजय सिंघल को UP सरकार ने केंद्र जाने की NOC दी. IPS संजय सिंघल अब नियुक्ति के बाद दिल्ली जायेंगे.

19:59 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: CM योगी कल देंगे नियुक्ति पत्र

लखनऊ में 1335 अभ्यर्थियों को CM योगी कल देंगे नियुक्ति पत्र. UPSSSC के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. वितरण समारोह सुबह 10 बजे लोक भवन सभागार में होगा आयोजित.

19:28 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: बिजनौर मे गुंडों के हौंसले बुलंद

गुंडों ने सरेआम दो व्यापारी भाइयों को जमकर मारा पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. 10 से 12 गुंडों ने दो व्यापारी बन्धुओं की पिटाई सीसीटीवी में हुई कैद. मारपीट का ये वायरल वीडियो 1 महीने पहले का बताया जा रहा. किरतपुर पुलिस पर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही न करने का आरोप. एक महीने पहले हुई घटना को लेकर व्यापारी आज एसपी से मिले. थाना किरतपुर के मुख्य बाजार की घटना.

19:21 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी कल प्रयागराज दौरे पर

सीएम योगी का 4 सितंबर को प्रयागराज दौरा. मुख्यमंत्री दोपहर 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से इफको हेलीपैड पर लैंड करेंगे. दोपहर 12:40 बजे मंच पर पहुंचकर रोजगार मेले का उद्घाटन करने के साथ ऋण वितरण और टैबलेट, मोबाइल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे. यह पूरा कार्यक्रम लगभग एक घंटे का होगा. दोपहर 1:40 बजे से दोपहर 2:10 बजे तक का समय भोजन आदि कार्यों के लिए आरक्षित रखा गया है. दोपहर 2:10 बजे से 2:40 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. जबकि 2:40 बजे से 3:10 बजे तक महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा करेंगे. दोपहर 3:20 बजे इफको हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. 

18:13 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी 
उत्तराखंड उपचुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. पार्टी ने देहरादून केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच कैबिनेट मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, गणेश जोशी, सतपाल महाराज, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल को मण्डल प्रवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को विधान सभा प्रभारी बनाया गया है. 

 

18:09 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: महादेव गेमिंग एप ठगी मामले में 8 गिरफ्तार
लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने महादेव गेमिंग एप के जरिए साइबर ठगी करने के लिए कंप्यूटर एक्सपर्ट का अपहरण करने वाले 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. प्रतापगढ़ के रहने वाले युवक को प्रयागराज से नौकरी के बहाने लाकर लखनऊ में बंधक बनाया गया था. पीड़ित ने अपनी लोकेशन पत्नी को भेजी, जिसने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने 18 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 5 सिम कार्ड, चेक बुक्स, एटीएम कार्ड, और अन्य दस्तावेज बरामद किए. सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के निवासी हैं.

17:24 PM

UP-Uttarakhand News LIVE:  पुल का हिस्सा गिरा, 4 घायल
संतकबीरनगर कठिनइयां नदी पर बने पुल का एक हिस्सा गिरने से हुए हादसे में 3 मासूम बच्चियों सहित 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक मासूम बच्ची गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर की गई है. पुल का हिस्सा गिरने की यह घटना कोतवाली ख़लीलाबाद के कर्री- परसपुर गांव के पास हुई है. 

15:26 PM

UP-Uttarakhand News LIVE:  चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

रामपुर थाना टाण्डा क्षेत्र से स्कूलों के घरों में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने प्रेस वार्ता कर थाना टांडा क्षेत्र के स्कूलों व घरों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से इंजन एलईडी इनवर्टर बैटरी लेपटॉप व अन्य सामान सहित अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

15:16 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

अलीगढ़: दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या थाना सासनी गेट से महज 100 मीटर की दूरी पर युवक की हत्या मामूली विवाद में हमलावरों ने युवक को उतारा मौत के घाट मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को लिया अपनी हिरासत में.

15:05 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: युवक की हत्या मामले में कार्यवाही ना होने से नाराज परिजनों ने हाईवे किया जाम
दिल्ली सहरनपुर हाईवे जाम कर धरने पर बैठी सैकडो महिला और पुरुष 
एक आरोपी को पुलिस मामले में भेज चुकी हैं जेल
परिजन हत्या में और भी लोगो के शामिल होने की जता रहे आशंका 
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर छपरौली चुगी पर जाम

 

14:51 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
SEBI चीफ पर कांग्रेस का खुलासा
'सेटलमेंट के बाद माधवी बुच को पेंशन'
'घोटाले की परत दर परत खुल रही है'
'समय-समय पर पेंशन की रकम कैसे बढ़ी'
'ICICI बैंक से माधवी बुच को पैसा मिला'

14:30 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: ज्ञात वाहन की चपेट में आये बाइक सवार दो लोग
एक की हुई मौत एक अन्य घायल
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
सड़क पर काफी देर तक तड़पता रहा घायल व्यक्ति
पुलिस ने घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल भेजा 
हाटा कोतवाली क्षेत्र के NH28 स्थित जेनिथ स्कूल के पास घटना

13:58 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: वायरल फीवर का प्रकोप जारी
जिला अस्पताल में 50 से ज्यादा मरीज भर्ती
रोजाना 12 से ज्यादा मरीज हो रहे भर्ती

13:57 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: दो पक्षों में हुई पहले मारपीट
फिर घटना के अगले दिन जमकर पथराव
पथराव का वीडियो वायरल

 

13:33 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश
महिला की रेप के बाद हत्या की आशंका
हत्या करके शव खेत में फेंकने की आशंका 

 

13:26 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: बांदा में ठेकेदार की दबंगई
स्कूल के खेल मैदान में डलवा दिया मलवा
बिना प्राचार्य के परमिशन से डलवाया मलबा

 

13:25 PM

"UP-Uttarakhand News LIVE: सूत्रों के हवाले बड़ी खबर
नूर आलम से ATS की तीन दिन की पूछताछ
पाक में बैठे आकाओं ने नूर से मांगी थी सूचना
चैट के आधार पर ATS कर रही पूछताछ
रिमांड पर एटीएस ने नूर से किए कई सवाल

13:18 PM

"UP-Uttarakhand News LIVE: नोएडा के सेक्टर 113 से बड़ी खबर
सनशाइन बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई
सनशाइन बिल्डर के ऑफिस-घर पर पुलिस की रेड
ऑफिस-घर से कई अहम दस्तावेज किए जब्त

13:05 PM

"UP-Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी ने ली बीजेपी की सदस्यता
'बीजेपी के प्रति लोगों में सम्मान का भाव'
'भारतीय जनता पार्टी कैडर आधारित पार्टी'
'हमारे नेतृत्व ने लोकतंत्र को सर्वोपरि माना'
सेवा ही संगठन है, ये करके दिखाया है- सीएम

12:54 PM

"UP-Uttarakhand News LIVE: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हुए तबादले
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हुए तबादले. प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त यातायात के अतिरिक्त यूपी 112 बने. अमित कुमावत अपर पुलिस उपायुक्त अपराध के अतिरिक्त अपर पुलिस उपयुक्त बने अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस उपायुक्त यातायात बने. 

12:50 PM

"UP-Uttarakhand News LIVE: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का हल्लाबोल 
69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला
अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी
अनुप्रिया पटेल के आवास के बाहर प्रदर्शन

12:27 PM

"UP-Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज मदरसा जामिया हबीबिया से जुडी बड़ी अपडेट
मदरसे के प्रिंसीपल मोहम्मद तफसीरुल के कमरे से बरामद हुए भड़काऊ साहित्य. बरामद उर्दू साहित्य का नाम आरएसएस मुल्क में सबसे दहशतगर्द तंजीम, बरामद साहित्य में आरएसएस के खिलाफ कई भड़काऊ लेख, देश में हुए कई आतंकी घटनाओं का भी साहित्य में जिक्र. महाराष्ट्र पुलिस के रिटायर्ड मुस्लिम पुलिस आधिकारी ने लिखी है भड़काऊ साहित्य, जांच एजेंसियां उर्दू साहित्य से जुडी किताब की भी पड़ताल कर रही हैं. 

12:12 PM

"UP-Uttarakhand News LIVE: बहराइच में आज आदमखोर भेडिया को पकड़ने के लिए स्पेशल शूटर बुलाए गए हैं स्पेशल शूटर की टीम आज से आपरेशन भेड़िया में लगेगी. 

12:06 PM

"UP-Uttarakhand News LIVE: कन्नौज रेप केस में बड़ा एक्शन
आरोपी नवाब सिंह के भाई का कोर्ट में सरेंडर
नीलू यादव ने कोर्ट में सरेंडर किया
पीड़ित के परिवार को धमकाने का आरोप

11:51 AM

"UP-Uttarakhand News LIVE: आदमखोर भेड़िये से जुड़ी बड़ी खबर
10 ड्रोन कैमरों से भेड़िये की निगरानी
200 से ज्यादा PAC के जवान तैनात
50 गांवों में एक-एक टीम बनाई गई

 

11:30 AM

"UP-Uttarakhand News LIVE: सशस्त्र सैन्य समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में बोले CM योगी
तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल दिखा-CM
'समारोह में नई पीढ़ी का बेहतरीन प्रदर्शन'
'पैरा कमांडा को शौर्य, कार्रवाई का प्रदर्शन'
'हम हर चुनौती का मुकाबला कर सकते है'

11:29 AM

"UP-Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरूआत
भाजपा सदस्यता अभियान की होने जा रही है शुरुआत. भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम का किया गया है आयोजन. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कृषि मंत्री गणेश जोशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट विधायक खजान दास के साथ में कई प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी कार्यकर्ता पहुंचे. पार्टी प्रदेश कार्यालय पार्टी ने 30 लाख में सदस्य बनाने का रखा है लक्ष्य. 

 

11:10 AM

UP Uttarakhand News LIVE:ज्वेलरी शॉप में डकैती करने वाले गिरफ्तार
सुल्तानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि रात्रि लगभग 3:30 बजे तीन ऐसे लोग संदिग्ध मिले जिनके बारे में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिनका नाम त्रिभुवन, पुष्पेंद्र और सचिन है. उन्होंने बताया कि प्रथम जांच में पता चला है कि यह वही तीनों बदमाश हैं जो बीते बुधवार को नगर कोतवाली अंतर्गत चौक में ज्वेलरी शॉप में डकैती में शामिल थे.

11:06 AM

UP Uttarakhand News LIVE: पिता ने बेरहमी से बेटी को उतारा मौत के घाट
सिद्धार्थनगर में पिता और पुत्र ने मिलकर बेरहमी से अपनी बेटी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मेहंदी हरदो गांव में मामूली कहासुनी के बाद पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर हथौड़ी, ईंट और डंडे से पीटकर अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

11:02 AM

UP Uttarakhand News LIVE: हापुड़ में कार और एंबुलेंस में भिड़ंत

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दिल्ली लखनऊ हाईवे एनएच 9 पर देर रात अल्लाबख्शपुर कट के पास कार और एंबुलेंस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में अब तक 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से 9 लोगों को मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि भिड़ंत के बाद एंबुलेंस का सीएनजी सिलेंडर भी फट गया था, जिसकी वजह से सीएनजी चारों तरफ फैल गई थी. घटना के बाद पुलिस ने एहतियातन बतौर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुला लिया था. 

11:00 AM

UP Uttarakhand News LIVE: कासगंज में डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पिता ने जताई थी हत्या की आशंका

10:59 AM

UP Uttarakhand News LIVE: रिहायशी इलाके में घुसा फिशिंग कैट
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची

10:56 AM

UP Uttarakhand News LIVE: रामपुर में खौफ का अंत
लखीमपुर में घूम रहा है खूंखार
शहर-शहर आदमखोर आतंक

10:53 AM

UP Uttarakhand News LIVE: सोसाइटी में 50 से अधिक लोग हुए बीमार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईको विलेज 2 सोसाइटी में 50 से अधिक लोग हुए बीमार
महिलाओं समेत बच्चों को हॉस्पिटल में करवाना पड़ा भर्ती
2 दिन पहले केमिकल से पानी की टंकी करवाई गई थी साफ
पानी की टंकी में रह गया था केमिकल-स्थानीय लोग
सोसाइटी वासी बोले दूषित पानी पीने से हुए बीमार

10:50 AM

UP Uttarakhand News LIVE: मुजफ्फरनगर में युवक की बंधक बनाकर पिटाई
देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक
परिजनों को शक होने पर युवक को पकड़ा
सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल
बंधक बनाए गए युवक को ग्रामीणों ने छुड़ाया
छपार थाना क्षेत्र के बसेडा गांव की घटना

10:48 AM

UP Uttarakhand News LIVE: कुंवर रेवती रमण सिंह की बढ़ी मुश्किलें
कुंवर रेवती समेत 4 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
चुनाव में मतदान केंद्र पर हंगामे का मामला

10:41 AM

UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज से बड़ी खबर
रेप के वायरल वीडियो पर HC की टिप्पणी
गैंगरेप के आरोपी की जमानत पर सुनवाई
'वीडियो वायरल होना मौलिक अधिकारों का हनन'
'पीड़िता-आरोपी के मौलिक अधिकारों का हनन'

10:39 AM

UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज पुलिस ने मारा छापा
नशेड़ियों के खिलाफ अभियान
करीब 70 से ज्यादा युवक गिरफ्तार

10:36 AM

UP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड में खत्म होगी बिजली कटौती की समस्या

उत्तराखंड में बिजली कटौती की समस्या समाप्त होने जा रही है. उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के एमडी पीसी ध्यानी का कहना है कि कुमाऊं और गढ़वाल में पांच नए सेंटर बनाए जा रहे हैं. जिससे बिजली की कटौती की समस्या दूर हो जाएगी. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या को दूर करने के लिए पांच बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है.  

10:18 AM

UP Uttarakhand News LIVE: यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
चेकिंग के दौरान हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़
जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर फजल हुआ घायल
दोनों बदमाश आपस में दामाद और ससुर

09:56 AM

UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज: माफिया अशरफ के रिश्तेदारों पर शिकंजा 
ससुर साढू समेत 5 पर मुकदमा दर्ज 
वक्फ संपत्ति कब्जाने पर केस 
पीड़ित माबूद की तहरीर पर केस 

09:46 AM

UP Uttarakhand News LIVE: मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जातीय जनगणना की बात मोहन भागवत ने कही है. हम उनका समर्थन करते हैं. NDA गठबंधन में जातीय जनगणना होगी.

09:44 AM

UP Uttarakhand News LIVE: गंगा नदी का घटने लगा जलस्तर
वाराणसी: गंगा नदी का जलस्तर घटने लगा है. तेज बहाव की वजह से नाव के संचालन पर अभी भी रोक है. लोग घाटों पर पावन स्नान और पूजा करते नजर आए.

09:41 AM

UP Uttarakhand News LIVE: कमलापति त्रिपाठी की 119वीं जयंती
वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कमलापति त्रिपाठी की 119वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

09:38 AM
UP Uttarakhand News LIVE:केसर विद्यापीठ में शोकसभा का आयोजन
प्रिंसिपल की याद में शोकसभा  
प्राचार्य केवला शंकर सिंह को श्रद्धांजलि 
कई शहरों से प्रिंसिपल, टीचर पहुंचे
अपने साथी के समर्पण को किया याद 
09:37 AM
UP Uttarakhand News LIVE:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के मामले में हाईकोर्ट की टिपण्णी. हाईकोर्ट ने कहा दुष्कर्म का विडियो वायरल होना पीड़िता और आरोपी के मौलिक अधिकारों का हनन, हाईकोर्ट ने डीजीपी को डिजिटल व इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य की बेहतर विवेचना के लिए विस्तृत निर्देश जारी करने को कहा, कोर्ट ने कहा विवेचक वीडियो को फोरेंसिक लैब भेजकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ ले रहें हैं, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया कि जांच अधिकारी ने बरामद विडियो के साक्ष्य का विवरण अपनी आख्या रिपोर्ट में नहीं दिया, साथ ही आरोपी के मोबाइल की जांच करने व मोबाइल के गैलरी की सामग्री को सत्यापित करने में भी विफल रहे, हाईकोर्ट ने लचर विवेचना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा किया, अगली सुनवाई पर कोर्ट ने विवेचक से वायरल विडियो से संबंधित साक्ष्यों का विवरण हलफनामे के जरिए पेश करने को कहा, 27 सितंबर को मामले में अगली सुनवाई होगी, आजमगढ़ के अहरौला में हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी सौरभ व शहबान की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है.
09:36 AM
UP Uttarakhand News LIVE: बीजेपी की सदस्यता अभियान शुरू
सीएम योगी फिर से लेंगे बीजेपी की सदस्यता 
भूपेंद्र चौधरी पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे 
09:36 AM
UP Uttarakhand News LIVE: संपत्ति का ब्योरा न देने पर कर्मचारियों का वेतन रुका 
2 लाख 45 हजार राज्य कर्मचारियों का वेतन रुका 
यूपी में ऑनलाइन संपत्ति का ब्योरा देना जरूरी 
09:33 AM

UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ-सूत्रों के अनुसार नूर आलम से एटीएस की तीन दिन की पूछताछ में मिली जानकारी. पाक में बैठे आकाओं ने नूर आलम से मांगी थी सूचनाओं टेलीग्राम चैनल पर बने ग्रुप में नूर आलम ने साझा की कई जानकारियां. टेलीग्राम ग्रुप पर रूस के लोग भी संपर्क में थे चैट के आधार पर यूपी एटीएस नूर आलम से कर रही पूछताछ तीन दिन की डिमांड पर एटीएस ने नूर आलम से किए कई सवाल

09:27 AM
UP Uttarakhand News LIVE: बागपत: युवक की अपहरण के बाद हत्या की वारदात से सनसनी --- रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला युवक का शव --- फोन में अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 3 लाख की फिरौती --- लापता होने के 3 दिन बाद युवक का शव हुआ बरामद --- बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कस्बे से हुआ था लापता
09:25 AM
UP Uttarakhand News LIVE: जम्मू-कश्मीर में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव चुनाव में उप्र पुलिस के पीएसी बल की तैनाती होगी प्रदेश के 19 IPS अधिकारियों को भेजा जाएगा जम्मू-कश्मीर केंद्रीय निर्वाचन आयोग पर्यवेक्षक बनाकर भेजे जाएंगे सभी यूपी से पीएसी की 20 कंपनियां भेजी जाएंगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने की है इसकी मांग
09:22 AM
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ के ट्रांसपोर्टर को अगवाकर बदमाशों ने पीटा. 50 हजार वसूले लखनऊ के आशियाना इलाके में हुई वारदात. 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा ट्रांसपोर्टर को लोकबंधु चौराहे के पास कार सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम. पत्नी के जेवरात भी लूटे, इसके बाद पीड़ित को छोड़ा पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी
08:57 AM
UP Uttarakhand News LIVE: यूपी पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को लिखा पत्र पत्र में संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए समय मांगा डीजीपी मुख्यालय ने नियुक्ति विभाग को पत्र लिख पुलिसकर्मियों के लिए थोड़ा और समय मांगा। 31 अगस्त तक संपत्ति की जानकारी पोर्टल पर देनी थी। त्योहारों और पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण तमाम पुलिस कर्मी समय से अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दे पाए
08:52 AM
UP Uttarakhand News LIVE: देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज सदस्यता कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन 11:00 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा की लेंगे सदस्यता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी लेंगे सदस्यता भाजपा के प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता कार्यक्रम में करेंगे शिरकत आज से भाजपा प्रदेश में शुरू कर रही है सदस्यता अभियान
08:22 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सख्त हिदायत के बाद भी  2 लाख 45 हजार कर्मचारियों ने मानव संपदा पोर्टल पर अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. विभागों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, अब इन कर्मचारियों पर एक्शन लिया गया है. विभाग ने इन कर्मियों की अगस्त की सैलरी रोक दी है. विभाग ने राज्य कर्मियों को 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से मानव संपदा पोर्टल पर चल और अचल संपत्तियों का ब्योरा देने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद सभी कर्मियों ने अपनी संपत्तियों का विवरण ऑनलाइन नहीं किया. जानकारी के मुताबिक 71 फीसदी कर्मचारियों ने ही अपनी संपत्ति का ब्योरा पोर्टल पर किया है.

08:18 AM

UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज-अतीक के भाई अशरफ के ससुर और साढू समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज. वक्फ सम्पत्ति कब्जाने के मामले में केयर टेकर ने दर्ज कराया मुकदमा. पीड़ित ने माफिया के रिश्तेदारों पर धमकी देने का भी लगाया आरोप, पूरामुफ्ती पुलिस ने पीड़ित माबूद की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, माफिया अशरफ के ससुर मंसूर अहमद, साढू अरशद, गुड्डू, मकसूद और फैज पर धमकी देने का है आरोप, अकबरपुर सल्लाहपुर स्थित वक्फ सम्पत्ति को कब्जाने का है आरोप.

08:15 AM

UP Uttarakhand News LIVE: भेड़िए, तेंदुए के हमले पर सीएम योगी गंभीर 
सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक 
हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध- सीएम योगी 
मानव-वन्य जीव संघर्ष कम करें- सीएम योगी 
'हाईटेक उपकरण की कमी ना हो'
'जनता को लगातार जागरुक करें'

 

08:14 AM

UP Uttarakhand News LIVE: राजीव शर्मा/बहराइच: बहराइच में खून के प्यासे भेड़िये ने इलाके में  आतंक मचाया हुआ है. सोमवार देर रात अफसाना नाम की 5 साल की बच्ची पर  जानलेवा हमला किया. माँ के साथ सो रही बच्ची की गर्दन पकड़ने का  भेड़िये ने प्रयास किया.बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने शोर मचाया. ग्रामीणों का शोरगुल सुनकर खूंखार भेड़िया बच्ची को छोड़कर फरार हुआ. घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. आदमखोर भेड़िये के हमले से इलाके में हाहाकार मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन मौके पर जांच में जुटी है.

बहराइच में भेड़िए का आतंक लगातार बरकरार
भेड़िया प्रशासन को एक बार फिर से चैलेंज दे रहा है. ये पूरा मामला थाना रामगांव क्षेत्र के पडोहिया गिरधर पुरवा गांव का है.
ताजा मामला महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधर पुरवा का है जहां, भेड़िए ने 05 वर्सीय अफसाना पुत्री अनवर अली  पर रात 12 बजे के आसपास 5 साल की बच्ची पर हमला किया. घायल बच्ची का सीएचसी महसी में उपचार चल रहा है. 10 लोगों की जान लेने वाला आदमखोर भेड़िया अगला 11 वां शिकार तलाश रहा है.

08:10 AM

CM Yogi in Mainpuri:  मैनपुरी-सशस्त्र बल महोत्सव का CM योगी करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 सितंबर 2024 को तीन दिवसीय सशस्त्र बल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. सेना, नौसेना और वायुसेना की नवीनतम हथियार प्रणालियों और उपकरणों का प्रदर्शन करने वाला आर्म्ड फोर्सेज फेस्टिवल 3 से 5 सितंबर, 24 सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लखनऊ छावनी के सूर्या खेल परिसर-1 में आयोजित किया जाएगा.

 

08:04 AM
UP Uttarakhand News LIVE:जौनपुर थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार.अभियुक्त के कब्जे से 8 देशी बम, 01 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 मोटरसाइकिल सुपर स्पलेडर चोरी की व 300 रु0 की हुई बरामदगी.
08:03 AM

UP Uttarakhand News LIVE:कन्नौज के नवाब की 'क्राइम कुंडली' मैच!
 DNA टेस्ट के बाद अब क्या बोलेंगे अखिलेश?
नवाब के गुनाहों के 'सबूत' मिल गए!
DNA मैच, अब क्या करेंगे अखिलेश?

 

07:56 AM

UP Uttarakhand News LIVE: बहराइच से बड़ी खबर 
आदमखोर भेड़िये ने फिर बोला हमला 
5 साल की बच्ची को घायल कर हुआ फरार
ग्रामीणों के चिल्लाने पर फरार हुआ भेड़िया 

 

07:36 AM

UP Uttarakhand News LIVE: 5 साल की बच्ची पर भेड़िये का जानलेवा हमला 
ग्रामीणों के चिल्लाने पर फरार हुआ भेड़िया 
आदमखोर भेड़िए को लेकर दहशत में लोग

07:08 AM
UP Uttarakhand News LIVE: सीतापुर- भेड़िया हमले पर डीएम अभिषेक आनंद ने किया पत्र जारी. SDM लहरपुर, बिसवा, महमूदाबाद सहित 9 BDO को जारी किया पत्र गांव में ग्रस्त करने ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने पंपलेट बंटवाने के दिए निर्देश वन्य जीव के हमले के बाद तत्काल मौके पर पहुंचने के डीएम ने दिए निर्देश. ग्रामीण समूह बनाकर खेतों पर काम करने जाएं-DM
07:07 AM

UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ- बलरामपुर अस्पताल में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग खुलेगा. शासन से गैस्ट्रो सर्जन तैनाती के हुए आदेश पेट रोग से पीड़ित मरीजों को मिलेगा अच्छा इलाज. बलरामपुर में गैस्ट्रो स्पेशलिस्ट नहीं था. अब तक तैनात गैस्ट्रो सर्जन तरुण कालरा की तैनाती के आदेश बलरामपुर में हो सकेंगे पेट रोग से जुड़े ऑपरेशन.

06:56 AM

UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ- इंटरलॉकिंग के चलते 10 ट्रेन हुई कैंसिल. लखनऊ बनारस इंटरसिटी भी हुई कैंसिल. 12 से 14 सितंबर तक कई ट्रेनें होगी कैंसिल. वाराणसी रूट की कई ट्रेन 22 सितंबर तक निरस्त अलग-अलग कई तारीखों में ट्रेनों के रूट बदले रहेंगे. टोल फ्री 139 पर यात्री ले सकते हैं ट्रेनों की जानकारी.

06:55 AM

CM Yogi in Mainpuri: तीन सितंबर को मैनपुरी में सीएम योगी आदित्यनाथ, 361 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मैनपुरी के बरनाहल पहुंचेंगे.  यहां वह विभिन्न योजनाओं के पात्रों को ऋण वितरण के साथ ही छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित भी करेंगे.  इसके साथ ही करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.  इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

06:55 AM

CM Yogi in Mainpuri: लखनऊ-CM योगी 3 सितंबर को लेंगे बीजेपी की सदस्यता, अनुसूचित मोर्चा घर-घर जाकर बनाएगा 10 लाख नए सदस्य
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  भूपेन्द्र सिंह चौधरी के द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक को प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में सदस्यता दिलायी जाएगी. प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के द्वारा मंगलवार 03 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, श्री बृजेश पाठक को प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में सदस्यता लेगें और सदस्यता अभियान की लॉचिंग के साथ ही उत्तर प्रदेश में विधिवत रूप से सदस्यता अभियान प्रारम्भ होगा. शुक्ल ने बताया कि 4 व 5 सितम्बर को जिला स्तर पर सदस्यता अभियान की लॉचिंग की जाएगी. प्रदेश सरकार के मंत्री तथा प्रदेश पदाधिकारी जिला मुख्यालयों पर पहुंचकर प्रेसवार्ता करेंगे तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जिला स्तर पर सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगे.

Trending news