जनता दर्शन में पहुंची छात्रा ने सुनाई आपबीती, CM योगी की मदद से मिली सपनों को उड़ान
Advertisement

जनता दर्शन में पहुंची छात्रा ने सुनाई आपबीती, CM योगी की मदद से मिली सपनों को उड़ान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर आज सुबह लोगों की समस्याएं सुनीं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर आज लोगों की समस्याएं सुनीं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन शुरू करने का फैसला किया है. आज से जनता दर्शन हर रोज सुबह होगा. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर आज सुबह लोगों की समस्याएं सुनीं. जिसमें एमकॉम अंतिम समेस्टर की छात्रा निष्ठा श्रीवास्तव भी जनता दर्शन में बड़ी उम्मीदों से पहुंची. 

सीएम से आपबीती सुनाई
सीएम योगी जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी बीच वहां मौजूद एमकॉम की  छात्रा ने सीएम को अर्जी देकर मदद की गुहार लगाई. छात्रा ने बताया कि उसके अपनी स्कॉलरशिप को फीस जमा करने के लिए खाते में रखा था. लेकिन किसी ने धोखाधड़ी करके निकाल लिया. जिसकी शिकायत उसने पुलिस और बैंक में भी की है.

लोगों को रास आई विनम्रता, पति मजदूर, पत्नी बन गई ब्लॉक प्रमुख, बोलीं- ये सपने से कम नहीं

छात्रा की बात सुनने के बाद सीएम ने तुरंत अधिकारियों मदद करने और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए. सीएम के निर्देश पर निष्ठा के अकाउंट में दोपहर में ही पैसा पहुंच गया. छात्रा ने तुरंत मदद करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है. छात्रा ने कहा कि पैसे नहीं मिलते तो उसका साल बर्बाद हो जाता. 

WATCH LIVE TV

Trending news