राहत: मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने जा रहे लोगों को न रोका जाए-सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, `हमें इसी प्रकार `टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट` की नीति को प्रभावी ढंग से लागू रखना होगा. यह बहुत जरूरी है कि प्रदेशवासी के लिए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को इससे बड़ी राहत मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी के दौर में हमारा आचरण ही हमारी पहचान बनेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने सभी जिला प्रशासन और डीएम और एसपी से कहा है कि यदि कोई व्यक्ति किसी मरीज़ के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर (Oxygen Cylinder) की रिफलिंग के लिए जा रहा है तो उसे यथासंभव सहयोग किया जाए, उसे रोका न जाए.
मरीज के परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए-योगी
मुख्यमंत्री ने शनिवार को कोविड-19 (Covid 19) की स्थिति की समीक्षा करने के लिए हुई बैठक में कहा कि मरीज के परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाना अपेक्षित है. हमारा सहयोगपूर्ण रवैया परिजन के लिए इस आपदाकाल में बड़ा सम्बल होगा. हेल्पलाइन में सेवाएं दे रहे कर्मचारी समुचित जानकारी दी जाए. योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमें इसी प्रकार 'टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट' की नीति को प्रभावी ढंग से लागू रखना होगा. यह बहुत जरूरी है कि प्रदेशवासी के लिए.
इलाहाबाद HC के आदेश पर एक मई से बदल जाएगा अदालतों का समय, जानिए क्यों
मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी जरूर दी जाए
अस्पताल में भरती मरीज़ों के परिजनों को दिन में कम से कम एक बार उनके मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी जरूर दी जाए. स्वास्थ्य मंत्री इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं.
हर मतगणना स्थल पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था
आज होने वाली पंचायत चुनाव (Panchayat chunav) की मतगणना के सुचारू संचालन के लिए सभी जरूरी प्रयास करने को कहा है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हर मतगणना स्थल पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था रहे. स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित कराए. कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मतगणना संपन्न कराई जाए.
प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 24 घंटो की अवधि में प्रदेश में कोविड के 30317 नए केस आए, इसी अवधि में जबकि 38826 लोग उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं. यह स्थिति सुखद है. प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है जबकि रिकवरी बेहतर हो रही है.
UPPSC: कोरोना संक्रमण के चलते यूपीपीएससी ने स्थगित की दो भर्ती परीक्षा, मई में होनी थी परीक्षाएं
WATCH LIVE TV