लखनऊ: मोमबत्ती की छोटी सी लौ ने जला दिया पूरा घर, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने 2 घंटे में पाया काबू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand983112

लखनऊ: मोमबत्ती की छोटी सी लौ ने जला दिया पूरा घर, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने 2 घंटे में पाया काबू

आग एलडीए अपार्टमेंट की दूसरी फ्लोर पर लगी थी, जहां प्रयागराज से रिटायर्ड महिला इंस्पेक्टर का परिवार रहता है. फ्लैट का नंबर 2/220एफ है. रिटायर्ड इंस्पेक्टर के बेटे ने जानकारी दी कि बीती रात बिजली गुल हो गई थी, जिसकी वजह से रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई गई...

प्रतीकात्मक फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. हजरतगंत की वजीर हसन रोड पर एक घर में बीती गुरुवार रात भयंकर आग लग गई. इलाके में आग लगने की खूबर मिलते ही इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को बंद कर दिया गया. इसके बाद तत्काल रूप से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आईं और और 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

धार्मिक स्थलों के नाम पर पब्लिक प्लेस पर अवैध निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को दिए ये निर्देश

लाइट आने पर कैंडल जली छोड़ दी
जानकारी के मुताबिक, आग एलडीए अपार्टमेंट की दूसरी फ्लोर पर लगी थी, जहां प्रयागराज से रिटायर्ड महिला इंस्पेक्टर का परिवार रहता है. फ्लैट का नंबर 2/220एफ है. रिटायर्ड इंस्पेक्टर के बेटे ने जानकारी दी कि बीती रात बिजली गुल हो गई थी, जिसकी वजह से रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई गई. लेकिन जब लाइट आई तो मोमबत्ती बुझाई नहीं गई और सब लोग कमरा छोड़ कर चले गए. कैंडल की लौ ने किसी चीज में आग लगा दी और फिर यह आग पूरे कमरे में फैल गई. इसके बाद घर भर में. बताया जा रहा है कि फ्लैट का पूरा सामान जलकर खाक हो चुका है. 

प्रयागराज:अपहरण के बाद रेप व जबरन शादी के आरोपी को HC से बड़ा झटका,गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका की खारिज

पुराने कागजातों की वजह से फैली आग
मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने देखा कि हर कमरे में पुरानी फाइलें और डॉक्यूमेंट्स रखे हुए थे, जिस वजह से आग फैलती चली गई. कुछ ही समय में पूरा घर ही आग की चपेट में आ गया. लेकिन राहत की बात यह रही कि सही समय के अंदर ही रेस्क्यू शुरू हो गया. जिससे की आसपास के मकान बचाए जा पाए.

WATCH LIVE TV

Trending news