Seema Haider News: ATS की पूछताछ में फंस गईं सीमा हैदर, किसने की थी नेपाल से भारत आने में इस पाकिस्तानी की मदद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1790377

Seema Haider News: ATS की पूछताछ में फंस गईं सीमा हैदर, किसने की थी नेपाल से भारत आने में इस पाकिस्तानी की मदद

Seema Haider News: पब्जी गेम के माध्यम से भारत के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन के संपर्क में आई सीमा हैदर अपना देश छोड़ पाकिस्तान से भारत तो आ गई लेकिन अब उससे पूछताछ और अन्य तरह की कार्रवाई की जा रही है. सीमा हैदर नेपाल से नोएडा पहुंची और जिस बस से आई थी उसका टिकट का पैसा किसी और ने दिया.

Seema Haider Sachin Love Story

ग्रेटर नोएडा : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से हर पहलू को लेकर एटीएस ने पूछताछ किया. एटीएस ने शक के बिनाह पर सीमा से दो दिन तक लंबी पूछताछ की. दूसरी ओर सचिन और उसके पिता से भी सवाल-जवाब  जांच एजेंसी के द्वारा किए गए. यहां तक सीमा के बच्चों को भी एटीएस दूसरे दिन अपने संग ले गई थी. 

UP के डीजी का बयान
पाकिस्तानी सीमा हैदर केस में UP ATS की जांच पूरी हो चुकी है. हाल ही में लंबी पूछताछ का सिलसिला चला. उत्तर प्रदेश के डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) है प्रशांत कुमार जिन्होंने बीते दिन बुधवार को इस संबंध में ये कहा कि उसे बाहर भेजे जाने की विधिक प्रक्रिया हो रही है और जल्दी ही उसको वापस भेजा जाएगा. उसको डिपोर्ट करने की तैयारी है.

बस में सीमा के साथ कौन था? 
बताया जा रहा है कि पब्जी गेम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन के संपर्क में पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर आई. इस संबंध में एक और बड़ी जानकारी जो सामने आई है उसके मुताबिक जब नेपाल से नोएडा सीमा हैदर आ रही थी तब जिस बस से वो आई उसके टिकट का पैसा उसने दिया ही नहीं था. बल्कि यह पेमेंट तो बस में बैठे एक शख्स द्वारा किया गया. इस संबंध में वैसे जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर वो व्यक्ति कौन था लेकिन यह जानकारी एक सवाल पैदा जरूर करता है कि क्या सीमा हैदर नेपाल से किसी और के संग आई थी?

और पढ़ें- Plantation Campaign In UP: उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाएगी योगी सरकार, 30 करोड़ पौधे लगाने का है लक्ष्य 

और पढ़ें- Jyoti Maurya case : ज्‍योत‍ि मौर्या कस में मनीष दुबे पर लटक रही है सस्पेंशन की तलवार, फॉरेंसिक र‍िपोर्ट का है इंतजार

WATCH : दो देश, दो पति और चार बच्चे, दिमाग हिला देंगे सीमा हैदर की कहानी के ये राज

Trending news