Plantation Campaign In UP: यूपी आज 30 करोड़ पेड़ लगाकर बनाएगा विश्व रिकॉर्ड, सीएम योगी वेस्ट यूपी से करेंगे आगाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1790195

Plantation Campaign In UP: यूपी आज 30 करोड़ पेड़ लगाकर बनाएगा विश्व रिकॉर्ड, सीएम योगी वेस्ट यूपी से करेंगे आगाज

Plantation Campaign In UP: योगी सरकार शनिवार को 30 करोड़ पौधे लगाकर प्रदेश को हरा-भरा बनाएगी. कुल 35 करोड़ पौधे लगाने का सरकार का लक्ष्य. स्वतंत्रता दिवस पर लगाए जाएंगे 5 करोड़ पौधे. सभी 18 मंडल योगी सरकार के प्रयास को बढ़ाएंगे आगे, सर्वाधिक लक्ष्य लखनऊ मंडल को लेकर रखा गया है.

UP green planting (फाइल फोटो)

अजीत सिंह / लखनऊ : उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाए रखने के लिए 35 करोड़ पौधे योगी सरकार के द्वारा लगाए जाएंगे. इसमें से 30 करोड़ पौधे आज यानी 22 जुलाई, शनिवार को व शेष 5 करोड़ पौधे स्वतंत्रता दिवस पर यानी 15 अगस्त लगाए जाएंगे. प्रदेश के हरित क्षेत्र को योगी सरकार ने 9 से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए जनसहयोग की भी आवश्यकता होगी. प्रदेश के मंत्री भी शनिवार को अलग अलग जिलों में पौधरोपण करेंगे।  

पौधरोपण कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री
शनिवार को योगी सरकार के मंत्री पौधरोपण कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों में शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज और कौशांबी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रायबरेली के साथ ही बाराबंकी, काबीना मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व वन-पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना बिजनौर व मुजफ्फरनगर, इसके अलावा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या व अमेठी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ व गोरखपुर, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी व जालौन के अलावा अन्य मंत्री भी विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे।

विभागवार लक्ष्य 
सभी के सहयोग से योगी सरकार लक्ष्य तक पहुंचेगी जिसके लिए अलग अलग विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है.
35 करोड़ पौधे के लिए वन
पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की ओर से 14 करोड़
ग्राम्य विकास विभाग को 12.59 करोड़
कृषि को 2.50 करोड़
उद्यान विभाग 1.55 करोड़
पंचायती राज को 1.28 करोड़
राजस्व को 1.06 करोड़
नगर विकास को 35 लाख
उच्च शिक्षा को 18 लाख
रेशम को 14 लाख
लोक निर्माण
रेलवे व जलशक्ति को 13-13 लाख
बेसिक शिक्षा को 12 लाख
स्वास्थ्य विभाग को 11 लाख
उद्योग को 9 लाख
औद्योगिक विकास व माध्यमिक शिक्षा विभाग को आठ-आठ लाख
गृह-पशुपालन को सात-सात लाख
ऊर्जा व सहकारिता को छह-छह लाख
आवास विकास
रक्षा व प्राविधिक शिक्षा को पांच-पांच लाख
श्रम व परिवहन विभाग को तीन-तीन लाख

18 मंडलों में भी पौधारोपण किया जाएगा. 
पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी की जाएगी. वहीं मंडलों में वन विभाग की ओर से 12.60 करोड़ और अन्य विभाग मिलकर लगभग 22.40 करोड़ पौधारोपण किया जाएगा. अभियान के तहत सभी 18 मंडलों में भी पौधारोपण किया जाएगा. लक्ष्य निर्धारण जिस तरह से किया है उसमें पौधे लगाने का लक्ष्य लखनऊ मंडल को अधिक दिया गया है. लखनऊ मंडल में चार करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.
कानपुर मंडल में 3.13 करोड़
चित्रकूट में 2.76 करोड़
झांसी में 2.58 करोड़ 
मिर्जापुर में 2.27 करोड़
अयोध्या में 2.20 करोड़
देवीपाटन में 1.95 करोड़ 
प्रयागराज में 1.89 करोड़
बरेली में 1.87 करोड़
वाराणसी में 1.78 करोड़
मुरादाबाद में 1.76 करोड़
आगरा में 1.74 करोड़
गोरखपुर में 1.43 करोड़
आजमगढ़ में 1.34 करोड़
अलीगढ़ में 1.20 करोड़
मेरठ मंडल में 1.14 करोड़
बस्ती में 1.08 करोड़
सहारनपुर मंडल में 88 लाख

पौधरोपण के लिए भूमि
योगी सरकार के द्वारा अफसरों को निर्देशित क्या गया है कि पौधरोपण हर जगह हो ताकि पूरे प्रदेश में हरियाली हो. वन भूमि, ग्राम पंचायत और सामुदायिक भूमि, एक्सप्रेसवे के साथ ही नहरों के आसपास, विकास प्राधिकरण औद्योगिक परिसर भूमि और रक्षा-रेलवे की भूमि, चिकित्सा संस्थान-शिक्षण संस्थान की भूमि के अलावा अन्य राजकीय भूमि, कृषकों का सहयोग लेकर उनकी भूमि, नागरिकों की ओर से निजी परिसर में पौधरोपण किया जाए.

और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 22 July 2023: मेष से मीन राशि के जातक जानिए कैसा रहेगा दैनिक भविष्य, आज का दिन होगा शुभ या अशुभ?

WATCH : दो देश, दो पति और चार बच्चे, दिमाग हिला देंगे सीमा हैदर की कहानी के ये राज

Trending news