UP Chunav 2022: 'व्रत, जयकारे, माला..प्रियंका ने भेष बदल डाला', कार्टून के जरिए बीजेपी ने कसा तंज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1005989

UP Chunav 2022: 'व्रत, जयकारे, माला..प्रियंका ने भेष बदल डाला', कार्टून के जरिए बीजेपी ने कसा तंज

यूपी बीजेपी ने एक कॉर्टून के जरिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. तंज कसते हुए लिखा कि चुनाव आते ही प्रियंका ने भेष बदल लिया. बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका और सोनिया गांधी का एक कार्टून वाला पोस्टर ट्वीट करते लिखा है, "रखे व्रत, लगाए जयकारे, पहनी रुद्राक्ष की माला, यूपी में चुनाव आते ही प्रियंका ने भेष बदल डाला"

 

UP Chunav 2022: 'व्रत, जयकारे, माला..प्रियंका ने भेष बदल डाला', कार्टून के जरिए बीजेपी ने कसा तंज

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्राउंड से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक सभी पार्टियों काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मिशन 2022 को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं. तो वहीं बीजेपी ने उनको घेरने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है. यूपी बीजेपी ने प्रियंका का एक कार्टून वाला पोस्टर जारी कर उनके हिंदुत्व वाले चोले पर तंज कसा है.

Lakhimpur Case: आशीष मिश्रा की कस्टडी का दूसरा दिन आज, कोर्ट में अंकित के ड्राइवर को रिमांड में लेने की अर्जी

बीजेपी ने कॉर्टून के जरिए साधा निशाना

यूपी बीजेपी ने एक कॉर्टून के जरिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. तंज कसते हुए लिखा कि चुनाव आते ही प्रियंका ने भेष बदल लिया. बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका और सोनिया गांधी का एक कार्टून वाला पोस्टर ट्वीट करते लिखा है, "रखे व्रत, लगाए जयकारे, पहनी रुद्राक्ष की माला, यूपी में चुनाव आते ही प्रियंका ने भेष बदल डाला"

 

प्रियंका ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
बता दें कि लखीमपुर हिंसा के बाद से प्रियंका गांधी ने योगी और मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वो हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने पहुंची थीं. उन्होंने वाराणसी में प्रस्तावित प्रतिज्ञा रैली को कांग्रेस ने किसान न्याय रैली का नाम दे दिया था. मंगलवार को वो तिकुनिया में अंतिम अरदास में भी शामिल हुई थीं.  

सोमवार को देश, प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मौन व्रत रखकर लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया. राजधानी लखनऊ में प्रियंका ने गांधी प्रतिमा के सामने घंटे भर मौन व्रत रखा और यहां भी उनके गले में लंबी रुद्राक्ष की माला थी. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में रविवार को रैली भी की थी. रैली से पहले प्रियंका गांधी ने यहां के विश्वनाथ मंदिर के अलावा अन्नपूर्णा मंदिर और दुर्गा मंदिर में दर्शन पूजन किया.

Durga Ashtami 2021: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी महाअष्टमी की बधाई

WATCH LIVE TV

Trending news