38 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला. जबकि 36 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए है. जबकि 140 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए हैं.
यूपी में इतने एक्टिव केस
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों में से 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस में निरंतर गिरावट आ रही है. इस समय 1,339 एक्टिव केस रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में 260581 कोविड सैंपल की जांच की गई है. जबकि अब तक कुल 61853252 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.6 % चल रही है.
ये भी देखें- वैक्सीन लगते ही 'मम्मी-मम्मी' कहकर रोने लगी महिला, देखकर आप भी कहेंगे ऐसे तो बच्चे भी नहीं रोते
किस जिले में कितने केस
गुरुवार को 38 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला. जबकि 36 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. केवल राजधानी लखनऊ में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों पाए गए हैं. वहीं, अलीगढ़, हाथरस, कसगंज, ललितपुर, महोबा, श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है. यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. बीते 24 घंटे में लखनऊ में 18, सुल्तानपुर में 6, आजमगढ़ में 7, प्रयागराज और वाराणसी में 2-2 मामले सामने आए हैं. सभी जिलों की स्थिति नीचे दी गई. देखें-
ये भी पढ़ें- सालों पहले कांस्टेबल पिता बना था अरविंद से आरिफ, अब बेटा हिंदू लड़की को लेकर हुआ फरार
अगले 10 दिन फोकस्ड टेस्टिंग का विशेष अभियान
कोरोना से जंग जीतने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगले 10 दिन प्रदेश में फोकस्ड टेस्टिंग का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिसमें पांच दिन ग्रामीण क्षेत्रों में और पांच दिन शहरी क्षेत्रों में टेस्टिंग की जानी है. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अफसरों के लिए निर्देश भी जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं भारतीय संसद भवन में लगे हैं उल्टे पंखे? बेहद रोचक है इसके पीछे की वजह
WATCH LIVE TV