UP Corona Update: यूपी में 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, जानें पिछले 24 घंटे में कितने केस आए सामने
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand891180

UP Corona Update: यूपी में 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, जानें पिछले 24 घंटे में कितने केस आए सामने

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 32,993 नए मामले सामने आए हैं और 30,398 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीते कई दिनों से प्रदेश में लगातार 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में भी 32,993 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले एक दिन के आंकड़े के मुकाबले कम हैं. बता दें कि सोमवार को प्रदेश में 33,574 संक्रमित मरीज मिले थे. 

क्या कहते हैं आंकड़ें (UP Corona Update)
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 32,993 नए मामले सामने आए हैं और 30,398 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,06,458 है. वहीं, कल प्रदेश में 1,84,144 सैंपल्स की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है. जबकि, 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है.

नीचे देखें जिलावार कोरोना संक्रमितों की सूची

 

लोगों से की ये अपील 
इस दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसलिए सावधानी बरतें. मुंह को ढक कर रहें. घर में बहुत सारे लोग हैं, तो उस समय भी अपने मुंह और नाक को कवर रखने की सलाह दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भीड़ वाली जगह पर ना जाएं क्योंकि लोगों से दूरी बनाएं रखना आवश्यक है. 

1 मई से युवाओं को लगेगी वैक्सीन
बता दें कि 1 मई से पूरे देश में वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि, सरकार ने अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं और टीके की कीमत चुका सकते हैं, वह निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवा लें. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news