Diwali Special trains: यूपी के रास्ते जाना है पटना, अहमदाबाद, इन शहरों के लिए प्रयागराज से चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1951662

Diwali Special trains: यूपी के रास्ते जाना है पटना, अहमदाबाद, इन शहरों के लिए प्रयागराज से चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेन

UP Festival Special trains: दिवाली और छठ पूजा में अपने अपने घर जाने के लिए लोग तैयार तो हैं लेकिन उन्हें ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है. ऐसी स्थिति में रेलवे ने सुविधा देते हुए कई ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है जोकि त्योहार स्पेशल ट्रेन हैं.

Railway (फाइल फोटो)

Diwali Chhath Puja Special trains: त्योहार पर ट्रेनों में काफी भीड़ होती जिसे देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने एक राहत भरी घोषणा की है. रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाता जा रहा है. राजकोट-बरौनी, साबरमती-दानापुर से लेकर डॉ. अंबेडकर नगर-पटना, अहमदाबाद- समस्तीपुर के रास्ते रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने से जुड़ी समय सारिणी जारी कर दी है. इन सभी ट्रेनों को प्रयागराज के रास्ते चलाया जाएगा. यहां पर दिवाली और छठ पूजा में शामिल होने वाले यात्रियों से ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. दूसरी ओर नई स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से यात्रियों को काफी हद तक आराम है.

ट्रेन संख्या 09569-09570 राजकोट-बरौनी-राजकोट स्पेशन ट्रेन चलेगी जोकि 18 फेरे लगाएगी.
ट्रेन संख्या 09569 राजकोट को 10 से 29 नवंबर तक चलाया जाएगा.
ट्रेन संख्या 09570 बरौनी से 31 नवंबर तक चलाई जाएगी.
12 से 26 नवंबर तक ट्रेन संख्या 09403-09404 साबरमती-दानापुर-साबरमती को संचालित किया जाएगा.
ट्रेन संख्या 09343-09344 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन 09 से लेकर 30 नंबर तक चलाई जाएगी यह ट्रेम आठ फेरे दौड़ेगी.
ट्रेन संख्या 09343-09344 प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के रास्ते संचालित होगी.
ट्रेन संख्या 09413-09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 09 से 30 नवंबर तक संचालित होगी, जोकि चार फेरे दौड़ाई जाएगी.
ट्रेन संख्या 09414 10 नवंबर से दो दिसंबर तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर पहुंचेगी.

प्रयागराज के रास्ते चलने वाली स्पेशल ट्रेन
त्योहारों को देखते हुए आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन के लिए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है जिसे प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा और इस ट्रेन के आठ फेरे लगेंगे. ट्रेन संख्या 02248 आनन्द विहार टर्मिनल- पटना स्पेशल ट्रेन को आनन्द विहार टर्मिनल से 9,11, 16, 18 नवंबर को मध्य रात्रि 00.30 बजे चलाया जाएगा जो कि उस दिन ही शाम 0430 बजे पटना जंक्शन पर जाएगी और लोटते हुए 9, 11, 16, 18 नवंबर को 02247 पटना जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल पटना से शाम 07.10 बजे से चलेगी.

और पढ़ें- UP Air Pollution: ग्रेटर नोएडा में AQI 479 के पार और नोएडा का हाल भी बेहाल, दिल्ली में सांसों पर घोर संकेट, अलर्ट जारी! 

Watch: पराली बनेगी अब किसानों की कमाई का जरिया, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Trending news